कौशाम्बी09अक्टूबर23*धर्म परिवर्तन कराने वाले नौ लोग गिरफ्तार*
*अझुवा कौशाम्बी* चमत्कार के बहाने बीमारी ठीक करने की आड़ में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले नौ लोगों को सैनी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के महुलीतीर गांव में शिव शंकर के घर में ग्रामीणों को एकत्रित कर चमत्कार के बहाने बीमारी ठीक कराने का झांसा देकर उन्हें प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था मामले की भनक सैनी कोतवाली पुलिस को लग गयी सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली के उपनिरीक्षक तीर्थ राज गौतम सिपाहियों के साथ मौके पर जा पहुंचे पुलिस ने मौके से झुरी लाल पुत्र मिठाई लाल वा उसके बेटे बृजेश पटेल वा वीरेंद्र कुमार पुत्र जवाहरलाल वा शिव शंकर और चक्रधारी पुत्रगण मेवालाल वा चिंगा पुत्र शिवपाल निवासी मलाक निंदुरा महुली तीर और पवन उर्फ भोला साहू पुत्र संतोष कुमार निवासी टेडीमोड थुलगुला वा छेदीलाल पुत्र रामदेव पासी और अरुण कुमार मौर्य पुत्र रुद्रपाल निवासी गण चौरा मलाक निंदुरा थाना सैनी को मौके से गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है पुलिस ने धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया है।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*