कौशाम्बी08सितम्बर*सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदार की मिली भगत से नही मिल रहा राशन*
*अंगूठा लगवा कर दबंग कोटेदार द्वारा 9 माह का खाद्यान हड़पा*
चायल, कौशाम्बी चायल क्षेत्र के खोपा गांव में दबंग गोटेदार कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद नही देता राशन पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए लगाई न्याय की गुहार।
खोपा निवासी नन्हे पुत्र रमजान अहमद ग्राम खोपा का स्थई व गरीब तबके का मजदूर है। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा (कार्ड न0 21744048111) जिसमें पीड़ित का 3 यूनीट है। जिसमें प्रार्थी को कोटेदार द्वारा दुकान पर बुलाकर अंगूठा लगवा लिया जाता है लेकिन खाद्यान नही दिया जाता है। उक्त कोटेदार लगभग 9 माह से ऐसा ही करता चला आ रहा है। जब खाद्यान न देने का विरोध करता है तो उक्त कोटेदार कहता है अभी तुम्हारा खाद्यान नही आया है काफी इन्तजार के बाद खाद्यान ऑफिस चायल तहसील जाकार उक्त कोटेदार के खिलाफ शिकायत किया जिस पर सप्लाई स्पेक्टर कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया कोटेदार व सप्लाई स्पेक्टर की मिली भगत से गरीब मजूदर का खाद्यान नही दिया जाता है और उक्त दबंग कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारक को धमकी दी जाती है कि अगर मेरी कही शिकायत किया तो तुम्हारा राशन कार्ड से नाम कटवा दूँगा और कही रास्ते में दिखे तो गाड़ी चढ़ा कर मार दूंगा। कार्ड धारक बहुत डरा सहमा है कोटेदार बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है। शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
*
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*