कौशाम्बी08फरवरी*बीस माह बीत जाने के बाद भी सिर कटी महिला के लाश का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है चरवा पुलिस।*
*चायल,कौशाम्बी*।चरवा थाना क्षेत्र के घूरी गांव के बाहर ससुर खदेरी नदी में बीस माह पूर्व एक निर्वस्त्र महिला की सिर कटी लाश तैरती मिली थी।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पुलिस आजतक महिला की हत्या का सुराग नहीं लगा सकी है जिससे लोगों में काफी नाराजगी है।
घूरी गांव के बाहर 25 मई 2021को ससुर खदेरी नदी में एक महिला का सिर कटा शव पड़ा मिला था।देखते ही देखते मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया था।शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के सिर को आसपास काफी तलाश किया।मगर उसे सफलता नहीं मिली थी।इस सम्बंध में तत्कालीन इंस्पेक्टर संतशरण सिंह ने हत्या का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया था।उनके स्थानांतरण हो जाने के बाद चरवा पुलिस ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। बीस माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं वह हत्या का खुलासा नहीं कर पा रही है।इससे क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है।

More Stories
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*
कानपुर देहात29अक्टूबर25*पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ किया गया आयोजन ।
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें