April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08अगस्त2021*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी08अगस्त2021*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[08/08, 6:05 PM] +91 99560 64409: *आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात न मिली तो होगा आंदोल*

*कौशांबी।* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में ग्राम घोसरा मजरा पूरब शरीरा में एक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी समेत पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। चौपाल में क्षेत्रीय किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या से फसलों के हो रहे नुकसान की शिकायत प्रेम चन्द्र केसरवानी से की। ग्राम घोसरा के ही विजय सिंह लोधी ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हम किसान लोग दिन रात अपने अपने खेतों की रखवाली करने को विवश हैं। बावजूद इसके आवारा पशुओं से फसलों का नुकसान होता रहता है। इसी तरह एक अन्य किसान राधेश्याम लोधी ने बताया कि बड़ी लागत और मेहनत, मशक्कत से हम लोग खरीफ की फसल बोए हैं लेकिन आवारा पशुओं के चलते सारी फसल बर्बाद हो रही है और कोई सुनने वाला नहीं है।

किसानों की आवारा पशुओं की समस्या को सुनकर समर्थ किसान पार्टी के नेता प्रेम चन्द्र केसरवानी ने जिला प्रशासन से तत्काल पूरे जिले में समुचित कदम उठाने की मांग की अन्यथा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर किसानों से वार्ता करते हुए प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि सप्ताह भर में अगर आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात नहीं दिलाया गया तो जिले के हजारों किसानों के साथ समर्थ किसान पार्टी जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग की होगी। इस अवसर पर देवनाथ लोधी, मुकेश कुमार साहू, अमन कुमार, देशराज यादव, रघुनंदन सिंह, सुनील तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

[08/08, 6:05 PM] +91 99560 64409: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक किशन कुमार बिन्द मय हमराह पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 1. पप्पू मौर्या पुत्र रामप्रसाद मौर्या 2. ओम चन्द्र पुत्र तीरथ लाल चौरसिया 3. मूलचन्द्र चौरसिया पुत्र मोती लाल चौरसिया 4. अर्जुन प्रसाद चौरसिया पुत्र हीरा प्रसाद निवासी गण ग्राम दीवर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1200 रू0 मालफड तथा जमातलासी के दौरान 1150 रू0 बरामद कर मु0अ0सं0 392/21 धारा 13 जूआ अधि0 पंजीकृत किया गया ।

*
[08/08, 6:05 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 196 वाहनों का eचालान किया गया एवं 03 वाहनों का चालान कर 1500 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 24 व्यक्तियों से 6050 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

[08/08, 6:05 PM] +91 99560 64409: *360 ली0 अवैध शराब के साथ 19 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 19 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 360 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान कर न्यायालय भेजा गया।

[08/08, 6:05 PM] +91 99560 64409: *600 ग्राम नाजायाज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक किशन कुमार बिन्द मय हमराह पुलिस बल द्वारा 01 नफर अभियुक्त शद्दाम पुत्र अजहर निवासी हिसामपुर नटो का डेरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 600 ग्राम नाजायाज गांजा बरामद होने पर मु0अ0सं0 393/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*जालसाजी कर किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*दिनांक 07.08.21 को*

*कौशांबी।* उ0 निवासी वेद प्रकास पाण्डेय एस0टी0एफ0 फील्ड ईकाई प्रयागराज भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी आये व उप निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह को मय हमराह का0 रवि कुमार व का0 अमित भदौरिया जो परीक्षा ड्यूटी में मौजूद थे । उप निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि रोल न0 09160561446 के स्थान पर अन्य नाजायज व्यक्ति परीक्षा दे रहा है । उक्त टीम के साथ महाविद्यालय के गेट के पास से लाये गये विजय शंकर मिश्रा पुत्र ईष्टनारायण मिश्रा निवासी अवता थाना मेजा जनपद प्रयागराज भी थे उक्त सूचना पर मौजूद परीक्षा पर्वेक्षक शैलेश कुमार राय व श्री अनिरुद्ध श्रीवास्तव को अवगत कराने हुए उक्त रोल न0 कक्ष सं0-6 में होने के कारण सभी लोग एक साथ कक्ष सं0 06 में आये। रोल न0 0916056146 पर परीक्षा दे रहे व्यक्ति को कक्ष से वाहर बुलाया गया तथा पुलिस वालो द्वारा पुछताछ की गयी तो उक्त व्यक्ति(सालवर) ने अपना नाम गोविन्द कुमार गुप्ता पुत्र रवि गुप्ता निवासी रामनगर थाना लार जनपद देवरीया मो0न0 8176912102 बताया जबकि मूल परीक्षार्थी रजि0न0 UP00210040682899 रो0न0 0916056146 विष्णु सिंह पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी हसनपुर सारायअंकित कौशम्बी का है उक्त परीक्षा दे रहे व्यक्ति को निचे लाकर परीचय पत्र मागने पर आधार कार्ड सं0 602793211699 विष्णु सिंह के नाम का पाया गया जिसपर आवेदक की कुटरचित फोटो लगी है। पुलिस वालो द्वारा दोनो से पुछताछ की गयी तो ब्रिजेश मिश्रा उपरोक्त ने बताया कि वह मूल परीक्षार्थी का आधार लेकर उसपर गोविन्द कुमार की धोखा देने की आशय से मिक्सिग फोटो लगवा दिये थे जिससे विद्यालय में प्रवेश द्वारा पर लगे कर्मचारीयो को धोखा देकर यह व्यक्ति अंदर आ गया जिसे सामान्य नजरो से पहचाना नही जा सकता था पुलिस द्वारा मौके पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। डा0 रूबी चौधरी प्रचार्या हालपता 2A दयानन्नद मार्ग आकाशवाणी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 365/21 धारा 419/420/467/468/471भा0द0वि0 व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम बनाम 1 गोविन्द कुमार गुप्ता पुत्र रवि गुप्ता निवासी रामनगर थाना लार जिला देवरीया 2. विजय शंकर मिश्रा पुत्र ईष्ट नरायण मिश्रा निवासी पतरैला औता थाना मेजा जनपद प्रयागराज 3.विष्णु सिंह पुत्र सोमनाथ सिंह निवासी हसनपुर सराय अंकिल कौशाम्बी पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

 

*मुख्यमंत्री योगी का फरमान जारी*

?️लखनऊ।कोटेदार को राशन पर 70 पैसा प्रति किलो की दर से कमीशन मिलता है

उदाहरण किसी पात्र व्यक्ति का सिर्फ एक यूनिट है यानी 5 किलो तो कोटेदार का कमीशन होगा 5×70पैसा=3 र 50 पैसा

किसी पात्र परिवार जिसके 4 यूनिट उसमे कोटेदार को 14 रुपया मिलते हैं

कोटे तक राशन उत्तर प्रदेश सरकार अपने खर्च से पहुंचाती हैं

फिर भी अगर कोई कोटेदार घटतौली करता है तो तुरन्त 1076 या 1075 पर अवश्य शिकायत करे।।

About The Author

Taza Khabar