November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[07/11, 6:19 pm] +91 89577 51550: *चोरी लूट के सामान के साथ राहगीरों से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* राहगीरों से लूट और चोरी जैसी घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को करारी थाना पुलिस ने लूटे गए आभूषण और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार एक बदमाश के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। पुलिस कई सालों से उसकी तलाश कर रही थी प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस गश्त कर रही थी। जब करारी-भरवारी रोड के पास कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दो बदमाशो को पकड़ लिया।पुलिस ने लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया। *
[07/11, 6:26 pm] +91 89577 51550: *बागपत में महिलाओं के बीच लाईव लठ पिटाई का वीडियो वायरल।*

*बागपत की रण भूमि पर चाट महा युद्ध के बाद फिर लड़ा गया युद्ध,वीडियो वायरल*

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाना बजाने को लेकर भिड़ी आधा दर्जन महिला।

महिलाओं के बीच जमकर हुई लठबाजी। हद तब हो गई जब मर्द बने रहे मूकदर्शक। कुछ लोग बीच बचाव करते तो लठबाजी ना होती।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दोघट थाना क्षेत्र के कस्बे की बताई जा रही है घटना
[07/11, 6:44 pm] +91 98391 01290: *जज के घर चोरी एक गिरफ्तार एक की मौत दो हुए फरार*

*चोरी करने की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड कौन*

*कौशाम्बी* मोहब्बतपुर पइंसा थाना से चंद्र कदम की दूरी पर आबादी के बीच जज सुरेश चंद्र के घर में तीन दिन पहले आधी रात को चोरी की नीयत से जंगला तोड़कर चार लोग घुस गए आसपास के लोगों को जानकारी हुई होहल्ला मचाया चोरों को ललकारा भीड़ बढ़ती देखकर चोर भागने लगे भीड़ ने एक चोर गुफरान निवासी प्रेमनगर जनपद फतेहपुर को पकड़ कर थाना पुलिस को सौंप दिया और तीन चोर मौके से फरार हो गए जिसमें एक चोर अरबाज निवासी प्रेमनगर फतेहपुर का शव गुरुवार को जज के घर के पास तालाब में उतरता हुआ मिला है दो चोर अभी भी फरार हैं पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है पुलिस का कहना है कि जज के घर से चोरी हुए सामान भी पकड़े गए चोर से बरामद हुए हैं अब सवाल उठता है कि जब पुलिस थाने से कुछ दूर पर जज का घर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के घर कैसे सुरक्षित होंगे दूसरा सवाल यह उठता है कि पकड़े गए चोर फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के रहने वाले बताए जाते हैं सवाल उठता है कि दूसरे जनपद के लोग मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में जज के घर चोरी करने किसकी मुखबिरी पर आए हैं वह शातिर मुखबिर कौन है घटना को 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन थाना पुलिस ने मुखबिरी करने वाले शातिर को भी खोज नहीं निकाला है जिससे थाना पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है

[07/11, 7:15 pm] +91 98391 01290: *पत्रकार के घर घुसे चोर उठा ले गए मोबाइल*

*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड पुलिस चौकी अंतर्गत अंदावा गांव निवासी पत्रकार धर्मेंद्र सोनकर पुत्र फूलचंद सोनकर की पत्नी गुरुवार को दवा कराने अस्पताल गई थी इसी बीच मौका पाकर उनके घर के भीतर चोर घुस गए हैं बैग के अंदर रखा उनका मोबाइल चोर निकाल ले गए हैं जब उनकी पत्नी अस्पताल से वापस लौटी तो उन्हें मोबाइल चोरी की जानकारी हुई है मोबाइल चोरी होने के बाद धर्मेंद्र सोनकर ने डायल 112 पुलिस को मामले की सूचना दी है जिस पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है मामले की सूचना धर्मेंद्र सोनकर ने चौकी पुलिस को दी है

[07/11, 7:18 pm] +91 99191 96696: *आबकारी निरीक्षकों का फिर उजागर हुआ दोहरा चरित्र*

*अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर छापेमारी ऊंट के मुंह में जीरा*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जनपद में अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी गोपनीय जॉच कर छापेमारी की कार्यवाही की जाए किसी भी दशा में अवैध शराब न बनने पाये। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आबकारी अधिकारी द्वारा जॉच कर छापेमारी की कार्यवाही करायी गई। जिसके क्रम में आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह क्षेत्र-2 आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार, विरजू प्रसाद प्रवर्तन-1 प्रयागराज मयस्टाफ के साथ संयुक्त रूप से जनपद के अंतर्गत सन्धिग्ध ग्राम-सैता थाना संदीपन घाट, खलीलाबाद असदुल्लाहपुर थाना कोखराज व रामलाल का पुरा थाना सैनी में दबिश कार्यवाई की गयी। दबिश के दौरान ’लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 200 किलो लहन बरामद करते हुए मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल 03 अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी कार्यवाही के दौरान दबिश स्थल पर संदिग्ध घरों एवं आसपास के खाली जगहों की सघन चेकिंग तलाशी के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को अवैध शराब के सेवन के विरुद्ध जागरूक भी किया गया।

पूरे जिले के प्रत्येक गांव में दर्जनों घरों में प्रतिदिन शराब की भट्ठियां धधक रही है और डीएम के निर्देश के बाद भी आबकारी निरीक्षको ने जो कार्यवाही की है वह ऊँट के मुंह में जीरा साबित हुई है जिससे आबकारी विभाग का दोहरा चरित्र फिर उजागर हो गया है शासन ने आबकारी विभाग को जो निर्देश दिए हैं उसका पालन आबकारी अधिकारी नहीं कर रहे हैं और जब जिला अधिकारी ने कठोर निर्देश दिया तो फिर आबकारी विभाग उसका पालन नहीं कर सका है खुलेआम होने वाली गाँजा की बिक्री नहीं बंद कराई जा रही है शराब की भट्ठी नहीं बंद कराई जा रही है जिससे आबकारी अधिकारियों की संलिप्तता जग जाहिर है।

[07/11, 7:18 pm] +91 99191 96696: *निर्माण के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानको का पालन करे सुनिश्चित–डीएम*

*डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत निर्मित किये जा रहें उच्च जलाशय के निर्माण के दौरान सुरक्षा उपकरणों/निर्धारित सुरक्षा मानकों का प्रयोग न करने पर की जायेंगी कड़ी कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत निर्मित किये जा रहें उच्च जलाशय के निर्माण के दौरान सुरक्षा उपकरणों/निर्धारित सुरक्षा मानकों का उच्च जलाशय के निर्माण में लगे श्रमिक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करते हुए न पाये जायें, इसके निर्देश अधिशासी अभियंता, जल निगम को देते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। जिस पर अधिशासी अभियंता, जल निगम जयपाल सिंह द्वारा कार्यदायी फर्मो को निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने के कारण कोई अप्रिय घटनायें घट जाती है, तो आपके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेंगी।

अधिशासी अभियंता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि समस्त निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के सभी अवयवों जैसे-उच्च जलाशय, पम्प हाउस, पाइप लाइन, बाउण्ड्रीवाल एवं सोलर पैनल इत्यादि के निर्माण के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानको का पालन करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा उपकरणों प्रयोग/मानको का पालन न करने के सन्दर्भ में अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को अवगत कराते हुये, आपकी फर्म के विरूद्ध अनुबन्ध में वर्णित शर्तों के अनुसार कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी जायेंगी। यदि भविष्य में फर्म के द्वारा की गयी लापरवाही के कारण किसी भी पेयजल योजना में कोई दुर्घटना घटित होती है तो. आपके विरुद्ध प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट FIR दर्ज करा दी जायेंगी।

[07/11, 7:18 pm] +91 99191 96696: *डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक*

*नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन एवं आवासीय भत्ता रोकने के दियें निर्देश*

*सीएचओ की आईडी सक्रिय न पाये जाने पर बीसीपीएम सिराथू, डीसीपीएम कौशाम्बी का वेतन अवरूद्ध करने एवं इसके नोडल डिप्टी सीएमओ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गई बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें।

उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशा एवं एएनएम के साथ नियमित रूप से बैठक कर टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की जाय तथा आशा एवं एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय कि वे अपने बच्चों का टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम के साथ गॉव-गॉव भ्रमण कर टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवायें। इसके साथ ही उस गॉव की ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा से जरूर मिलें। जिलाधिकारी ने एचबीएनसी/एचबीवाईसी किट की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किट की उपलब्धता 100 प्रतिशत होनी चाहिए, यदि जॉच के दौरान कहीं भी किटों की कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सप्ताह में 03 दिन अपने-अपने ब्लॉक में अवश्व बैंठे। एमओवाईसी रोस्टर बनाकर गॉव में जाकर आशाओं, से मिलें एवं रोस्टर की कॉपी उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने एवं अपने तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार न पहुॅचने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में रूचि न लेने एवं जनपद में रात्रि निवास न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही आवासीय भत्ता रोकने के निर्देश दियें। विकास खण्ड कड़ा में गर्भवती महिलाओं का मंत्रा पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण की फीडिंग कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बीपीएम कड़ा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा। उन्होंने सीएचओ की आईडी सक्रिय न पाये जाने पर बीसीपीएम सिराथू, डीसीपीएम कौशाम्बी का वेतन अवरूद्ध करने एवं इसके नोडल डिप्टी सीएमओ का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ0 भगवान का रूप होता है, किसी भी हॉल में मातृ मृत्यु न होने पाये, इसका अथक प्रयास ईमानदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रसूता को निर्धारित समयावधि 48 घण्टें तक अस्पताल में रोका जाय तथा लाभार्थियों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थियों को किये जाने वाले भुगतान की डीपीएम द्वारा सही जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने आभा आईडी की समीक्षा के दौरान जनरेशन में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए माह-नवम्बर तक आभा आईडी के जनरेशन की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दियें। स्वास्थ्य सेवाओ की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के व्यवस्थित संचालन, कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों जैसे-आशा एवं एएनएम की कार्य प्रणाली, संस्थागत प्रसव आदि से सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जितनी भी सेवाओं/योजनाओं का सम्बन्ध कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकत्रियों से हैं, उसकी समीक्षा अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सम्बन्धित चिकित्साधिकारीगण एक-एक आशा/एएनएम के सापेक्ष सुनिश्चित करें। उन्हांने कहा कि संघर्षशील आशा को चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग देकर निपुण बनाने का कार्य करें।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम आदि की भी विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं सीएमएस सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[07/11, 7:18 pm] +91 99191 96696: *डीएम ने की मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट एक्ट की बैठक*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के उपरान्त उदयन सभागार में ही मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेन्ट एक्ट की बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मेडिकल कॉलेज की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में क्लीनिकल इंक्यूमेट की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, जो भी और उपकरणों की जरूरत हैं, उन्हें लिखित रूप से अवगत करायें, जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जनपद में अच्छा से अच्छा इलाज हो, किसी भी मरीज को जनपद से बाहर न जाना पड़े। इसके साथ ही उन्हांने कहा कि मेडिकल कालेज में सभी फैसिलिटी उपलब्ध रहें, जिससे किसी भी मरीज को प्राइवेट बाहर जनपद में इलाज के लिए न जाना पड़े।

[07/11, 7:34 pm] +91 98391 01290: *दो वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा अलग अलग मुकदमे के दो वारन्टी अभियुक्तों जितेंद्र पासी वा अशोक पासी को गिरफ्तार किया है दोनों अभियुक्त अदालत से अनुपस्थित चल रहे थे जिस पर अदालत में वारंट जारी कर उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया था गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही कर थाना पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है

[07/11, 7:34 pm] +91 98391 01290: *एसपी ने सुनी जन समस्याएं*

*कौशाम्बी* पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के बाद जैसे ही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव कार्यालय से बाहर निकले प्रार्थना पत्र लेकर फरियादी उनके पास पहुंच गए उन्होंने पुलिस कार्यालय के मैदान में ही खड़े होकर के फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया एसपी के इस सरल स्वभाव की चर्चा होती रही

पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गयी कार्यालय पहुंचे फरियादियों की समस्या को उन्होंने सुना और निस्तारण का उन्हें भरोसा दिलाया अधीनस्थों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण शिकायती पत्रों का निस्तारण कर पीड़ितों को न्याय दिया जाए इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले तमाम फरियादियों की समस्याओं को उन्होंने सुना तथा उनकी समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित थाना पुलिस को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.