कौशाम्बी07जून*नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य 15 जून तक किया जाना है प्रत्सावित*
*कौशाम्बी* अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल ने अवगत कराया है कि समिति के अनुमोदन के पश्चात सिंचाई खण्ड की प्रस्तावित लम्बाई 24.145 किमी एवं ड्रेनेज खण्ड फतेहपुर की लम्बाई 7.950 के सिल्ट सफाई का कार्य 15 जून तक किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा ड्रोन तकनीक का प्रयोग कर सफाई अभियान से पूर्व दौरान तथा पश्चात समुचित वीडियोग्राफ फोटोग्राफ तथा अन्य रिकार्ड समिति के समक्ष निरन्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है उन्होंने बताया कि सत्यापन समिति का भी गठन किया गया है समिति में सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अवर अभियंता तथा सिंचाई खण्ड के सहायक अभियंता सम्मिलित हैं सत्यापन समिति द्वारा सफाई के दौरान व सफाई पूरी होने पर सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत की जायेंगी।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*