कौशाम्बी07जनवरी2023*बोरे में मिली अधजली महिला की लाश, नही हुई शिनाख्त*
*एडिशनल एसपी एवं सीओ चायल पहुँचे घटनास्थल अधिनस्थ को जल्द से जल्द खुलासा का दिया निर्देश*
*कौशाम्बी।**संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर घाट के किनारे शनिवार की सुबह बोरे में भरी एक महिला की अधजली लाश मिली है। महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आस – पास मौजूद लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर संदीपन घाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद महिला की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम हेतु लाश भेजने के बाद संदीपन घाट थाना की पुलिस अहम बिंदुओं पर साक्ष्य संकलित करने में जुट गई।
महिला की अधजली लाश मिलने की सूचना पाकर एडिशनल एसपी एवं सीओ चायल घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है और पुलिस अधिकारियों ने आम जनमानस से बात कर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया है, लेकिन काफी प्रयास के बाद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को महिला की शिनाख्त करने और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*