[06/03, 7:32 pm] +91 94504 05335: *होली पर्व पर शराब की दुकान संचालकों ने बढ़ा दिया रेट*
*चायल सर्किल क्षेत्र के शराब शौकीनों में फैला आक्रोश*
*कौशाम्बी* होली पर्व को लेकर सात मार्च से शराब की दुकानें बंद होने का निर्देश है। ताकि हुलियारे नशे के हालात में होली जैसे पर्व में अशांति न पैदा करें। इसका निर्देश जारी होने के बाद छह मार्च मतलब सोमवार से ही शराब ठेका संचालकों ने नशेढ़ियों की जेब में डाका डालना शुरू कर दिया। आरोप है कि ठेका संचालक द्वारा चाहे देशी का हो या फिर विदेशी का सभी के दामों में बीस से पचास रुपए तक ज्यादा वसूल किया जा रहा है। हालांकि कुछ नशेढ़ियों व सेल्समैनों से झड़प भी हुई। हालांकि इसके पीछे वजह शायद दुकानों में शराब की कमी होना हो सकता है। क्योंकि होली पर्व की बंदी को लेकर शराब के शौकीन पहले से ही खरीदकर घरों में रखना शुरू कर दिया है। ऐसे में दुकानों में शराब की कमी भी हो सकती है और इसका फायदा संचालक ओवर रेट लेकर उठा रहे हैं। हालांकि लोगों ने इस ओर आबकारी विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है।
[06/03, 8:14 pm] +91 96706 43576: *शराब के साथ 11 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल 11 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 175 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है।
[06/03, 8:14 pm] +91 96706 43576: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा रात्रीगस्त वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त मनमोहन पुत्र राम नरेश निवासी नरसिंहपुर कछुआ थाना सैनी को पतझ्या तलाब के पास से 350 ग्राम नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
[06/03, 8:14 pm] +91 96706 43576: *दहेज हत्या के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा दो वांछित अभियुक्तों अमन कुमार सरोज पुत्र शिवदास सरोज व शिवदास सरोज पुत्र चिन्गानी सरोज निवासीगण शिवराज का डेरा अमीना पोस्ट गोराजू थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[06/03, 8:14 pm] +91 96706 43576: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस बल द्वारा थाना करारी व थाना कोखराज व थाना सरायअकिल से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पंचू पासी पुत्र छितानी निवासी ग्राम पेशकाटी थाना करारी को बैशकाटी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किये गये सामानों को विक्री किये हुये पैसे में से 1500 रुपये बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[06/03, 8:30 pm] +91 99191 96696: *हत्या के अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा*
*कौशाम्बी।* थाना सैनी अंतर्गत 16.08.2009 को वादी हिसामउद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मीठेपुर सयारा थाना सैनी द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्तों द्वारा वादी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी इस सम्बन्ध में थाना सैनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके अभियुक्तों गुलशन बेगम पत्नी स्व0 रुआब अहमद व इस्लामउद्दीन पुत्र कयामउद्दीन नि०गण मीठेपुर सयारा थाना सैनी को न्यायालय एडीजे 01 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से आजीवन कारावास तथा अभियुक्ता गुलशन उपरोक्त को 17,000 रूपये व अभियुक्त इस्लाम उद्दीन उपरोक्त को 15,000 रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
[06/03, 8:30 pm] +91 99191 96696: *अपहरण के आभियुक्त को तीन वर्ष कारावास की सजा*
*कौशाम्बी।* थाना सराय अकील अंतर्गत 21 दिसम्बर 2013 को वादी की लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके अभियुक्त विनोद धोबी पुत्र दशरथ लाल निवासी खोपा थाना सराय अकिल को न्यायालय एडीजे 08 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 03 वर्ष कारावास तथा 10,000 रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्डन अदा करने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी।
[06/03, 8:44 pm] +91 94504 05335: *अनाथ महिला को मिली पट्टे की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा*
*2 वर्षों से न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगाते लगाते निराश हो गई महिला*
*कौशाम्बी* योगीराज में केवल कागजों में गरीबों को न्याय मिल रहा है जमीनी हकीकत में गरीब न्याय के लिए तरस रही हैं अधिकारी से लेकर मंत्री तक योगी सरकार के कार्यकाल में न्याय का ढिंढोरा पीट कर जश्न मना रहे हैं लेकिन गरीब कमजोर मजलूम न्याय के लिए तरस रहे हैं ताजा मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलखा है
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर तहसील थाना क्षेत्र के भेलखा गांव की गरीब महिला मैकी देवी पत्नी मिश्रीलाल सरोज को कई वर्षों पूर्व सरकारी जमीन पर इस उम्मीद से पट्टा दिया गया था कि वह खेती किसानी करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करेगी लेकिन तहसील से पट्टा मिलने के बाद 2 साल पहले गांव के दबंगों ने जबरिया जमीन पर कब्जा कर लिया जमीन में कब्जा होने के बाद दबंगों से जमीन वापस पाने के लिए मैकी सरोज मंझनपुर कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक तक तहसील मंझनपुर से लेकर जिला अधिकारी तक दर्जनों प्रार्थना पत्र दे चुकी है लेकिन योगीराज में कमजोर महिला को न्याय नहीं मिल सका है अधिकारी न्याय देने की बात कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार का न्याय धराशाई होता दिख रहा है जिससे पट्टे की भूमि दबंगों ने कब्जा कर लिया है थाना समाधान दिवस तहसील समाधान दिवस सहित विभिन्न दिवस के साथ-साथ डीएम एसपी कार्यालय में भी शिकायती पत्र देकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई लेकिन अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ा महिला फरियाद करती रही और उसकी जांच के नाम पर अधीनस्थों को शिकायती पत्र सौपते रहे धीरे-धीरे 2 वर्ष बीत गया है महिला को अपने पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है जबकि सरकारी अभिलेखों में तहसीलदार ने लिखा है कि महिला पट्टे की जमीन पर काबिज है आखिरी यह झूठ की कहानी योगी सरकार में कब तक चलती रहेगी गरीब कमजोर को टरकाने वाली आदत अधिकारियों की कब तक चलेगी यह तमाम सवाल योगी सरकार की व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं जमीन पर कब्जे के मामले में आला अधिकारियों ने यदि मामले की जांच कराई तो राजस्व लेखपाल और हल्का पुलिस की मुसीबत बढ़ना तय है लेकिन क्या योगी सरकार में अत्याचार करने वालों का साथ देने वाले लेखपाल और हल्का पुलिस के कारनामों पर उन्हें दंड मिल पाएगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
[06/03, 9:00 pm] +91 96216 39625: UP : बरेली में गैंगरेप पीड़िता जहर खाकर ADG ऑफिस पहुंची। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
*पीड़िता बोली- 6 महीने से चक्कर काट रही हूं, आरोपियों पर एक्शन नहीं हुआ*।
[06/03, 9:00 pm] +91 96216 39625: *चित्रकूट*
निकहत बानो के जेल मिलन कांड का मामला
अब्बास अंसारी की पत्नी हैं निकहत बानो
मुलाकात कराने वाले जेल अधीक्षक, जेलर अरेस्ट-SP
जेल अधीक्षक के कब्जे से 4 लाख कैश बरामद-SP
जेलर के पास से 1.80 लाख,कार बरामद हुई-SP.
[06/03, 9:00 pm] +91 96216 39625: *उत्तर प्रदेश*-
*सपा ने पाँच ज़िलाध्यक्ष नामित किये*-
लखनऊ-जय सिंह जयंत
मिर्ज़ापुर-देवी प्रसाद चौधरी
बदायूँ-आशीष यादव
रायबरेली-इंजी० रवींद्र
गोरखपुर-बृजेश गौतम !!
[06/03, 9:00 pm] +91 96216 39625: *लखनऊ*
ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान
पिछले 6 सालों में पुलिस के एक्शन हुए है-ADG
करीब 23 हजार 32 लोग गिरफ्तार हुए-ADG
इस दौरान 4900 अभियुक्त घायल हुए-ADG
मारे गए अभियुक्तों की संख्या 178 है-ADG
इस दौरान शहीद जवानों की संख्या 15 है-ADG
[06/03, 9:00 pm] +91 96216 39625: *दिल्ली*
*मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया*
*20 तारीख तक तिहाड़ जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।