[06/11, 2:29 pm] +91 99191 96696: *सेवामित्र पोर्टल एप काल सेन्टर से सम्पर्क कर कुशल कारीगरों की सेवायें करें प्राप्त*
*कौशाम्बी।* शासन की मंशानुसार समस्त सेवा प्रदाताओं/वेंडर/दुकानदार यथा-कारपेंटर,एसी सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, रंगाई एवं पुताई आदि की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं आमजनमानस को सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल एप काल सेन्टर-155330 विकसित किया गया हैं। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि काल सेन्टर नं0-155330 पर कॉल कर सेवाओं का उपयोग घर बैठे प्राप्त कर सकतें हैं।
[06/11, 2:29 pm] +91 99191 96696: *10 नवम्बर 2023 को मनाया जायेंगा अष्टम आयुर्वेद दिवस*
*‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ कार्यक्रम का होगा आयोजन*
*कौशाम्बी।* गत वर्शों की भांति इस वर्श भी दिनांक 10 नवम्बर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष भी षासन के निर्देशानुसार 10 नवम्बर 2023 को आयुर्वेद दिवस बडे़ ही धूम-धाम एवं हर्शोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल तथा कालेजों में छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद से संबंधित औशधीय पौधों का ज्ञान कराया जाएगा तथा इन छात्रों के द्वारा औशधीय पौधों का हर्बल गार्डेन तैयार कराया जाएगा। छात्रों के बीच आयुर्वेद से संबंधित प्रतियोगिता भी कराई जाएगी एवं प्रमाणपत्र आदि का वितरण भी किया जाएगा।
यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अक्षय लाल ने देते हुए बताया कि किसानों को औषधीय पौधों की जानकारी दी जाएगी तथा इनकी खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन-सामान्य को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाएगी यथा-संतुलित भोजन, जीवन शैली, उचित खान-पान एवं व्यायाम आदि की जानकारी दी जाएगी। आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों पर जनमानस के लाभ एवं जागरूकता हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा एवं औशधियों का वितरण किया जाएगा।
बतादें कि ऐसी मान्यता है कि देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन के समय अमृत कलष एवं औषधीय वनस्पतियों लिए भगवान धन्वन्तरि का अवतरण हुआ, जो पृथ्वी पर जन-कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ। भगवान धन्वन्तरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है। इनके अवतरण तिथि को प्रत्येक वर्ष ‘‘आयुर्वेद दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है।
[06/11, 2:29 pm] +91 99191 96696: *नलकूप की नाली में मिला अधेड़ का शव*
*कौशाम्बी!* सैनी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों निवासी जय राज उम्र 45 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद चौरसिया 05 नवंबर की शाम लगभग 8 बजे अपने घर से खेत की तरफ गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा मृत अवस्था में नलकूप के नाली में उसका शव पड़ा मिला है अधेड़ के नाक से ब्लड निकल रहा था घटना के शक में ग्रामीण व हल्का पुलिस उलझे है जानकारी मिलने के बाद मौके पर रोते बिलखते परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधेड़ की मौत से पर्दा उठेगा।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*