August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी05मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[05/03, 7:56 pm] +91 96706 43576: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 88 वाहनों का इन्चालान किया गया व एक वाहन से 500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया तथा 05 वाहनों को सीज किया गया।

[05/03, 7:56 pm] +91 96706 43576: *निरोधात्मक कार्यवाही में 08 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना पर शरीरा से एक, थाना महेवाघाट से एक, थाना सराय अकिल से तीन, थाना सैनी से दो कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[05/03, 7:57 pm] +91 94504 05335: *सौतेले पिता ने 13 साल की बेटी का किया सौदा*

*बेटी की मां ने सड़क पर काटा हंगामा*

*कौशाम्बी* जिले में सौतेले पिता ने 13 साल की मासूम का सौदा कर दिया, जब इस बात की जानकारी बेटी को मां को मिली तो उसके होश उड़ गए। उसने अपने बेटी को रोकने की कोशिश भी किया लेकिन पिता ने उसे दूसरे के हवाले कर दिया। मामले से आक्रोशित महिला ने मंझनपुर थाना क्षेत्र के पाल चौराहे के पास सड़क पर जमकर हंगामा काटा।महिला ने सड़क पर से गुजर रहे ट्रैक्टर पर अपना सिर टकरा टकरा कर हंगामा किया। जब हंगामे की खबर इलाकाई पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई।

मामले में रोती बिलखती मां हमीदा ने बताया की उसकी बेटी रूबी (13) है जो उसके पहले पति की संतान है और उसके साथ रहती है, मौजूदा समय में उसका पति मो शरीफ़ है जोकि दरियापुर थाना करारी क्षेत्र के है, उसने उसकी मासूम बेटी को समदा गांव के रहने वाले मुन्ना (34) के हवाले कर दिया। रोती बिलखती मां बार-बार चीख चीख कर कह रही थी यदि मेरी बेटी नहीं मिली तो मैं अपनी जान यही गाड़ियों पर सर पटक पटक कर दे दूंगी। इस दौरान महिला ने कई बार अपने आप को गंभीर चोट पहुंचाने के लिए वाहनों पर सर पटका। हंगामा देखकर मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले गई है।

[05/03, 7:58 pm] +91 94504 05335: *माफिया अतीक अहमद के करीबी अब्दुल कवि, उनके परिजनों सहित 11 के विरुद्ध आयुध और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज*

*कौशाम्बी* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के आरोप में 18 सालो से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के करीबी अब्दुल कवि के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाई के दौरान मकान को पुलिस ने धराशाई कर दिया था।

पुलिस को अब्दुल कवि के मकान से पुलिस को कई अवैध असलहे,कारतूस,चापड सहित तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थी,पुलिस ने अब्दुल कवि सहित 11 लोगो पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3,4,25,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3,4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई अब्दुल कादिर,अब्दुल हई,अब्दुल मुगनी,अब्दुल वली,अब्दुल गनी,फौजिया बानो,कनीज फातिमा,बुशरा खातून,शाहीन बानो,फौजिया बानो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

[05/03, 8:18 pm] +91 99191 96696: *माफिया अतीक अहमद के करीबी और उसके अधिवक्ता,पुलिस और अध्यापक भाईयो के घर भी चला बुलडोजर*

*अधिवक्ता के समर्थन में प्रदर्शन,*

*कौशाम्बी।* जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी और राजू पाल हत्याकांड के फरार आरोपी अब्दुल कवि के भाईयो के घर पर भी प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर करोड़ो की संपत्ति नष्ट की है,पुलिस को अब्दुल कवि के घर से अवैध असलहे भी बरामद हुए है,वही पुलिस और प्रशासन ने अब्दुल कवि के पुलिस,अधिवक्ता और अध्यापक भाईयो के घरों पर भी बुलडोजर चलाया है और घरों को जमींदोज किया है।

माफिया अतीक अहमद के करीबी और राजू पाल हत्याकांड के फरार आरोपी अब्दुल कवि
का एक भाई जिला न्यायालय में अधिवक्ता है,अधिवक्ता का घर गिराए जाने से नाराज वकीलों ने मझनपुर में सड़क पर प्रदर्शन और पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है,जबकि अब्दुल कवि को कई साल पहले ही घर से बेदखल करने का अधिवक्ताओं ने जानकारी दी है।

इसके बावजूद अब्दुल कवि के भाईयो पर कार्यवाई का और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है,अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर हड़ताल कर दी और न्यायालय में जजों के चेंबर में जाकर नारेबाजी की है।अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई मोहम्मद कादिर ने बताया कि उनके भाई को जायदाद से बेदखल कर दिया गया था,उसके बावजूद प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है जोकि गलत है।

[05/03, 8:57 pm] Anil: *बोलेरो सवार बदमाशो ने दिन दहाड़े युवक का अपहरण कर की ढाई लाख की लूट*

*पुलिस जांच में जुटी*

*कौशाम्बी* जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में बोलेरों गाड़ी सवार चार बदमाशो ने एक युवक का अपहरण कर उससे ढाई लाख रुपए की लूट कर ली,भुक्तभोगी के साथ में रहे भाई के शोर मचाने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे की है जहा कोखराज थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव के रहने वाले दो सगे भाई अनिल और अजय भरवारी से समूह का रुपया और कुछ अपनी बहन के घर से रुपए लेकर अपने घर के लिए निकले थे,दोनो भाई मूरतगंज में समोसा खाने के लिए रुके थे,तभी अचानक से बोलियो गाड़ी में सवार होकर चार लोग आए और अनिल को जबरन गाड़ी में भर लिया और भाग निकले,अपने भाई का अपहरण होता देख अजय ने शोर मचाया तो लोगो की भीड़ जमा हो गई।

अजय के शोर मचाने और लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का पीछ किया लेकिन बोलेरो सवार नही मिले,वही पुलिस की सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस ने परसरा चौराहे पर चेकिंग लगाई तो बोलेरी सवार पुलिस की गिरफ्त में आ गए,बदमाशो में से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि अन्य रुपए लेकर फरार हो गए।पुलिस पीड़ित और एक बदमाश को लेकर थाने ले गई और पूछताछ में जुटी हुई है।

[05/03, 8:57 pm] Anil: *शराब के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल सात अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 72 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राममगन निषाद पुत्र स्व0 गया प्रसाद निवासी बड़ा गढ़वा थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र गुलाब निवासी मलाक भायल थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 9 लीटर अवैध शराब व जिलेदार पुत्र बलूनी निवासी गौशाला भरवारी थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त भिक्षा लाल पुत्र स्वo भोला निवासी दीवर मंझनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना संदीपनघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त उर्मिला देवी पत्नी श्रीचन्द्र निवासी मुजाहिदपुर थाना संदीपनघाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व रामलाल पासी पुत्र चन्द्रपाल निवासी काजीपुर थाना संदीपनघाट को गिरफ्तार कर कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र मनोहर पासी निवासी पसियन की अहार मजरा पूरे फैज थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[05/03, 8:58 pm] Anil: *वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा दो वारंटी अभियुक्त बराती लाल पुत्र मुरारी व राम सागर पण्डा पुत्र मंगलाल पण्डा निधगण शीतलाधाम थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

 

Taza Khabar