कौशाम्बी05मार्च*पीस कमेटी की मीटिंग में एसओ कोखराज रमेश कुमार पटेल ने कहा उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्यवाही*
*होली व शबे बारात में मिलजुलकर मनाये त्योहार, एसओ कोखराज*
*कोखराज कौशाम्बी* थाना कोखराज में आज दिनांक 5/03/2023 को होली के त्योहार व शबे बारात के उपलक्ष्य में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गयी जिसमे सभी ग्राम सभा के प्रधान व क्षेत्रीय गढ़ मान्य लोगों की उपस्थिति में क्षेत्र के बारे में जानकारी ली व सभी लोगों से पूछा गया कि यदि आप लोगों को कही भी कोई दिक्कत नहीं होगी दो पहिया वाहन पर शराब पी कर स्टंट व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और चौकी प्रभारी ने भरवारी कस्बे में रोड पर दुकान लगा कर जाम लगा रहे लोगों को चेतावनी दिया कि नियम का पालन करते हुए अपनी दुकानें रोड पर न लगाए यदि नियम का उल्लंघन किया तो होगी कार्यवाही मौके पर चौकी प्रभारी सियकान्त चौरसिया भरवारी ,इंस्पेक्टर राकेश कुमार ,महेंद्र कुमार सिंह,रितेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह,आशीष कुमार,व क्षेत्र के तमाम गढ़मान्य व ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन्न
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–