May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी05जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[05/01, 6:44 pm] +91 81156 50600: *रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव,पुलिस ने औपचारिकता की पूरी*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्रके दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर शुजात पर स्टेशन के समीप एक 32 वर्षीय महिला का छिन्न भिन्न शव मिला मिला है जिसकी शिनाख्त रंजिता 32 वर्ष पत्नी राम मूरत पाल निवासी अथसराय के रूप में हुई है महिला का मायका ग्राम सभा गनपा के मजरा चकिया बताया जा रहा है मौके पर पहुंचे सिराथू चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने शव कब्जे में लेकर औपचारिकता में जुट गए हैं
[05/01, 6:49 pm] +91 99194 75893: *अपर जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी गेहॅू खरीद नियुक्त*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी ने गेहूॅ खरीद वर्ष 2024-25 के लिए निर्गत समय-सारणी के अनुसार मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत समस्त क्रय एजेन्सियों के माध्यम से कृषकों से सीधे गेहॅू क्रय के लिए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अरूण कुमार गोंड को प्रभारी अधिकारी गेहॅू खरीद नियुक्त किया हैं, जो अपने निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत होने वाली गेहॅू क्रय नीति 2024-25 में दी गयी व्यवस्थानुसार गेहूॅ खरीद सम्पादित करायेंगे। कार्यालय जिलाधिकारी दूरभाष नम्बर-05331 232796 एवं अपर जिलाधिकारी मो0नं0-9454417590 हैं।

[05/01, 6:49 pm] +91 99194 75893: *तहसील मुख्यालय में ई0वी0एम0 वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रदर्शन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश*

*कौशाम्बी* जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार समस्त उप जिलाधिकारियों निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के लिए ए0आर0ओ0/तहसील मुख्यालय में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट का प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना दिनांक 10 जनवरी 2024 से की जानी है। ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम निर्वाचन की घोषणा के दिनांक तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने प्रदर्शन केन्द्र के सकुशल संचालन के लिए उप जिलाधिकारियों को अपने स्तर से ई0वी0एम0 प्रशिक्षित कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार तहसील मुख्यालय पर आने वाले जनसामान्य एवं समस्त कार्मिकों को सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें हैं।

[05/01, 6:49 pm] +91 99194 75893: *जिला मुख्यालय में ई0वी0एम0 वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रदर्शन केन्द्र स्थापित करने के निर्देश*

*कौशाम्बी* जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार के लिए जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, कलेक्ट्रेट में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट का प्रदर्शन केन्द्र को स्थापित करने के निर्देश दियें है, जो दिनांक 10 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होकर निर्वाचन की घोषणा के दिनांक तक संचालित किया जायेंगा। उन्होंने प्रदर्शन केन्द्र को सकुशल संचालन के लिए मास्टर ट्रेनरों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगायी है।

मास्टर ट्रेनर प्रमोद सिंह अनुदेशक आई0टी0आई0 की 10 जनवरी से 16 जनवरी तक ड्यूटी लगायी गई है। इसी प्रकार श्री प्रभात सिंह अनुदेशक की 17 जनवरी से 23 जनवरी तक अजय कुमार अनुदेशक की 24 जनवरी से 30 जनवरी तक सुरेश कुमार कुशवाहा अवर अभियंता की 31 जनवरी से 06 फरवरी तक अवधेश कुमार मौर्य अवर अभियंता की 07 फरवरी से 13 फरवरी तक देश दीपक अवर अभियंता की 14 फरवरी से 20 फरवरी तक एवं धर्मेन्द्र सिंह अवर अभियंता की 21 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक ड्यूटी लगायी गई है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया है कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर कलेक्ट्रेट में स्थित केन्द्र (ई0डी0सी0) पर नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर जनसामान्य/प्रतिभागियों को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की जानकारी देना सुनिश्चित करें।

[05/01, 7:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *लखनऊ*

*राशन कार्ड धारकों के लिए खुश खबरी*

*राशन की दुकानों पर लगेंगे पॉश मशीन वाले कांटे*

फरवरी माह में शुरू होने वाली इस मशीन की खासियत यह रहेगी कि जब कांटे पर यूनिट के हिसाब से राशन नहीं रखा जाएगा। तब तक यह मशीन एक्टिव नहीं होगी। जैसे ही राशन कार्ड धारक को पूरा राशन मिलेगा। यूनिट के हिसाब से पूरा राशन मशीन पर रखा जाएगा। उसी समय मशीन तुरन्त अंगूठा (बायोमीट्रिक) लगाने के लिए सिग्नल देगी। अनाज कार्डधारक की बोरी में आने के बाद डीलर उससे वापस नहीं ले सकेगा।
[05/01, 7:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,हाईस्कूल,इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण,8264 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा,22 फरवरी से प्रस्तावित हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा,10वीं और 12वीं के 55,08,206 परीक्षार्थी पंजीकृत है।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.