May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05जनवरी24*अलाव की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से ठंड में ठिठुर रहीं जनता **

कौशाम्बी05जनवरी24*अलाव की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से ठंड में ठिठुर रहीं जनता **

कौशाम्बी05जनवरी24*अलाव की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से ठंड में ठिठुर रहीं जनता **

*अधिकारी के आवास कार्यालय और उनके सरकारी वाहनों में गरम हीटर लगे हैं जिससे उन्हें विकराल ठंड का एहसास नहीं हो रहा है*

*कोखराज कौशाम्बी* *सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज, चाकवन, कशिया पश्चिम ककोढा, राला हाइवे पर स्थित चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है जबकि बीते एक सप्ताह से हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है लोग शीतलहर से काँप रहे हैं लेकिन उसके बाद भी अलाव की व्यवस्था पर्याप्त नहीं हो सकी है अधिकारी के आवास कार्यालय और उनके सरकारी वाहनों में गरम हीटर लगे हैं जिससे उन्हें विकराल ठंड का एहसास नहीं हो रहा है लेकिन सड़क पर दोपहिया वाहन साइकिल पैदल निकलने वाले लोगों के लिए ठंड जानलेवा साबित हो रही है शुक्रवार को पूरे दिन सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुआ है आसमान से पूरे दिन हल्की बूंदे पड़ती रही है

जिले के आला अधिकारियों से ठंड से बचाने की जनता ने कई बार मांग की लेकिन गांव क्षेत्र में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो सकी है जनपद कौशांबी के कोखराज क्षेत्र के चौराहे व हाइवे किनारे बसे ग्राम पंचायत कशिया पश्चिम, मलाक भायल, चाकवन,ककोढा में ठंड से गरीब कमजोर मजलूम आम जनमानस ठिठुर रहे है जिले के आला अधिकारियों से जनता ने गुहार लगाई है जनता द्वारा एस डी एम से बात करने पर अलाव की जल्द व्यवस्था करने का अश्वासन दिया है आखिर ठंड से ठिठुर रही व परेशान हो रही जनता को कब राहत मिलेगी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.