कौशाम्बी05जनवरी2023*80 लीटर अवैध शराब के साथ,2 अभियुक्त गिरफ्तार,भेजे गए न्यायालय*_
_*अझुवा कौशाम्बी* बीती शाम अवैध शराब विनिर्माण की सूचना पर आबकारी निरीक्षक सिराथू अरुण कुमार ने मय हमराहियों सैनी क्षेत्र के गांवों में छापा मारकर 2 अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार किया है मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कोतवाली के ग्राम सभा लोहदा में धनपतिया उर्फ गीता और ग्राम चकमहजुबा काजीपुर से कैलाश चन्द्र को चढ़ी भट्ठी के साथ 80 लीटर महुआ शराब व 10 ड्रमों से 800 किलो लहन नष्ट किया इस दौरान आबकारी पुलिस के जवानों ने अर्धनिर्मित शराब लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया दोनों अवैध शराब अभियुक्तों को हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की है छापामार कार्रवाई में आशीष दुबे राजेश शुक्ल पुलकित शुक्ला मौजूद रहे।_
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप