October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05जनवरी2023*अझुवा मार्केट को बचाने के लिए हंडिया में बने पुल की तर्ज पर पुल बनाने के प्रयास शुरू*_

कौशाम्बी05जनवरी2023*अझुवा मार्केट को बचाने के लिए हंडिया में बने पुल की तर्ज पर पुल बनाने के प्रयास शुरू*_

कौशाम्बी05जनवरी2023*अझुवा मार्केट को बचाने के लिए हंडिया में बने पुल की तर्ज पर पुल बनाने के प्रयास शुरू*_

_*अझुवा कौशाम्बी* अझुवा नगर के मार्केट को बचाने के व्यापारियों दुकानदारों का प्रयास साकार हो रहा है ।नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के अधिकारियों ठेकेदार ने शुरू कर दिया है उन्होंने सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा है कि हंडिया की तर्ज पर अझुवा में भी सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाई ओवर पुल बनाया जाए प्रस्ताव की स्वीकृत के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही शुरू हो गयी है हाईवे चौड़ीकरण से प्रभावित लोगो के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने गुरुवार को अझुवा कस्बे के शांति मैरिज हॉल में आवश्यक बैठक बुलाई जिसमे प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने नगर वासियों को पूर्ण आश्वासन दिया है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के वचनों का पालन किया जायेगा_

_नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि अझुवा नगर की मार्केट को बचाने के लिए हंडिया में बने पुल की तर्ज पर ही अझुवा में सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाने के लिए प्रस्ताव सरकार तक पहुंचाया जाएगा सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाई ओवर प्रस्ताव सरकार तक भेजने के लिए पीडी ने अझुवा नगर वासियों से एक सप्ताह की मोहलत मांगी है बैठक में प्रमुख रूप से कौशाम्बी सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र त्रिपाठी,प्रशांत केसरी,नामित सभासद चंद्र पाल सिंह,सौरभ केसरवानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र नेता, समाजसेवी पंडित बीज वाले, मुन्ना जहाजी,राजू अग्रहरि,आदित्य केसरवानी संजय केसरवानी,सिकंदर लहरी,अमृत लाल केसरवानी धीरू केसरवानी,विपिन मोदनवाल ज्ञानचंद मौर्य, गुलाब चंद्र कुशवाहा,रमेश चंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।_

 

Taza Khabar