May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी04मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी04मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की प्रमुख खबरें

*सेंध लगाकर किसान की गृहस्थी खंगाल ले गए चोर*

*अझुवा कौशांबी* पइंसा कोतवाली के खाडेपुर गांव में शुक्रवार की रात बेखौफ किसान का घर खंगाल ले गए। दरवाजे के बगल में सेंधमारी कर नकदी समेत करीब दो लाख के गहने पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह हुई।घर का बिखरा सामान देख परिजन सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
खाडेपुर निवासी रामअभिलाष उर्फ बराती लाल शुक्रवार की रात दावत से घर आने के बाद बरामदे में चारपाई डालकर सो गया। परिवार के अन्य लोग छत पर सो रहे थे। आधी रात दरवाजे के बगल में सेंध लगाकर भीतर घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर पांच हजार रूपए नकदी के साथ करीब दो लाख गहने, बर्तन आदि पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह हुई। पड़ोसी के घर चोरी की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पड़ोसी के घर हुई चोरी की वारदात के बाद से गांव के लोग सहमे हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गश्त नहीं होने से चोरों के हौशले बुलंद है। जिसके चलते वह मकान व दुकान खंगाल रहे है।

[04/05, 7:39 pm] +91 81156 50600: *96 घंटे बाद परिजनों ने फौजी का किया अंतिम संस्कार,प्रशासन ने ली राहत की सांस*

*फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र में चार दिन पहले ससुराल में फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 11 के फौजी की 1 मई को उसकी ससुराल फतेहपुर के खखरेरू में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी फौजी के पिता और परिजनों ने उसकी पत्नी मानश्री और श्याम सिंह सहित कई लोगों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज कार्यवाही की मांग की थी किंतु थाना पुलिस ने परस्थिति जन साक्ष्य को अवलोकन कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था किंतु परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए 4 दिन अंतिम संस्कार नहीं किया प्रशासन और फौजी के परिजनों के मध्य कई बार वार्ता हुई प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य आयेंगे उस आधार पर धाराएं तरमीम की जाएगी फिर भी परिजन अंतिम संस्कार को राजी नहीं हो रहे थे।मृतक फौजी घनश्याम के पिता हरीलाल ने बताया कि 13 वर्ष पहले उसने अपने फौजी पुत्र घनश्याम की शादी खखरेरू थाना के चिरई गांव निवासी श्याम सिंह की पुत्री मानश्री के साथ की थी उसका पुत्र घनश्याम शादी के बाद गांव यदा कदा आता था लेकिन छुट्टी पर ससुराल में ही रुकता था इस दौरान उसे 2 पुत्री और 1 पुत्र हुआ उसकी पुत्र वधू मानश्री का चाल चलन ठीक नहीं है उसी ने साजिश के तहत घनश्याम की हत्या करवाकर शव को फांसी से लटका दिया था इंसाफ के लिए फौजी के शव का अंतिम संस्कार नही किया था ।वहीं खखरेरू कोतवाल प्रमोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग से मौत आया है संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।शव 96 घंटे से रखा था शव से बदबू आने लगी थी परिजनों ने नम आंखों से आज 4 मई दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया।

*4 दिन परिजन रखे रहे शव घर पर, सत्ता लोलुप नेताओं ने नहीं जाना हाल*

*अझुवा कौशाम्बी* फौजी घनश्याम की मौत 1, मई को हुई थी पोस्टमार्टम से शव लाकर परिजन 4 मई शाम तक इंसाफ की मांग करते रहे किंतु बड़े बड़े दावे कर अपनी और अपनी सरकार की उपलब्धि का बखान करने वाले एक भी नेता फौजी के परिजनों का हाल खबर लेने नहीं गए।परिजनों को ढांढस बंधाने नगर पंचायत अझुवा के चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ही गए ।गमगीन माहौल में फौजी के परिजनों ने मृतक का शव जमीन में दफन कर अंतिम संस्कार कर दिया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.