October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई2023*वर्षों से सूचना अधिकारी के बिहीन चल रहा कौशांबी जिला*

कौशाम्बी04मई2023*वर्षों से सूचना अधिकारी के बिहीन चल रहा कौशांबी जिला*

कौशाम्बी04मई2023*वर्षों से सूचना अधिकारी के बिहीन चल रहा कौशांबी जिला*

*अतिरिक्त सूचना अधिकारी को समाचार लिखने फोटो खींचने में दूसरे लोगो का लेना पड़ता है सहारा*

*आखिर समाचार लिखने में कमजोर व्यक्ति की कैसे हो गयी अतिरिक्त सूचना अधिकारी के पद पर नियुक्ति जांच का विषय*

*कौशाम्बी* कलेक्ट्रेट में स्थित जिला सूचना अधिकारी कार्यालय वर्षो से अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है लेकिन उसके बाद भी सूचना अधिकारी कार्यालय की अव्यवस्थाओं को दूर करने का प्रयास सूचना निदेशक लखनऊ द्वारा नहीं किया गया है बरसों बीत जाने के बाद भी शासन ने सूचना अधिकारी की कौशांबी में तैनाती नहीं की है जिससे सूचना अधिकारी का पद कौशांबी में वर्षो से खाली है सूचना अधिकारी की तैनाती न होने से कार्यालय में अव्यवस्था का बोलबाला चरम पर है अतिरिक्त सूचना अधिकारी के पद पर रवि जायसवाल को शासन ने तैनात किया है लेकिन अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवि जायसवाल को डीएम की मीटिंग बैठक की खबर को लिखने में दूसरों का सहारा लेना पड़ता है यह कैसे अतिरिक्त सूचना अधिकारी हैं जो समाचार लिखने में कमजोर हैं यह इनके पद के अनुकूल नहीं है और इन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर समाचार लिखने में कमजोर व्यक्ति की नियुक्ति कैसे अतिरिक्त सूचना अधिकारी के पद पर हो गई है यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है इस पर जांच कराए जाने की जरूरत है

समाचार लिखने में कमजोर अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवि जायसवाल की नियुक्ति की भी जांच कराए जाने की पत्रकार संगठन ने आवाज बुलंद की है समाचार लिखने में कमजोर अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवि जायसवाल समाचार लिखने में बाहरी व्यक्तियों का सहयोग लेते हैं प्रतिदिन बाहरी व्यक्तियों द्वारा सूचना अधिकारी कार्यालय में बैठकर डीएम की मीटिंग बैठक का समाचार लिखाया जाता है जिसकी जन-जन के बीच चर्चा हो रही है इतना ही नहीं डीएम की मीटिंग बैठक में फोटो खींचने के लिए भी बाहरी व्यक्तियों का सहारा अतिरिक्त सूचना अधिकारी को लेना पड़ रहा है इससे मीटिंग की गोपनीयता भंग होती है एक तरफ मीटिंग में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है गेट पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी को लगा कर बाहरी लोगों को रोक दिया जाता है दूसरी तरफ फोटो खींचने के नाम पर बाहरी व्यक्ति मीटिंग में मौजूद रहते हैं समाचार लिखने में कमजोर फोटो खींचने में दूर रहने वाले अतिरिक्त सूचना अधिकारी के कार्यों पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है दूसरे व्यक्तियों के सहारे समाचार लिखने वाले दूसरों के सहारे फोटो खिंचवाने वाले अतिरिक्त सूचना अधिकारी के कारनामों की पत्रकार संगठन ने शासन से शिकायत कर जांच कराए जाने की मांग की है

सूचना अधिकारी कार्यालय की अव्यवस्था पर पत्रकार संगठन ने आवाज बुलंद करते हुए सूचना निदेशक लखनऊ से शिकायत कर सूचना कार्यालय की अव्यवस्थाओं की जांच कराए जाने की मांग के साथ-साथ सूचना अधिकारी की कौशाम्बी में तैनाती की मांग की है दूसरों के सहारे सूचना अधिकारी कार्यालय चलाने वाले अतिरिक्त सूचना अधिकारी के कारनामे पर यदि सूचना निदेशक लखनऊ ने जांच कराई तो इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं लेकिन क्या योगी सरकार में अव्यवस्थाओं पर निष्पक्ष तरीके से जांच होकर दोषी को दंडित किया जाएगा या फिर पारदर्शी तरीके से भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार में सबकुछ अव्यवस्था के बीच चलता रहेगा यह योगी सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है

 

Taza Khabar