April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

कौशाम्बी04मई*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[5/4, 17:47] +91 6394 823 541: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त सुभाष पुत्र देवनाथ निवासी भटपुरवा थाना कोखराज गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/4, 17:47] +91 6394 823 541: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त दिलशाद पुत्र रफीक निवासी टेवा थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 550 ग्राम नाजायाज गांजा बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/4, 17:47] +91 6394 823 541: *निरोधात्मक कार्यवाही में 14 अभियक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से 02 थाना महेवाघाट से 04 थाना कोखराज से 08 कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है

*समीर अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र इमामगंज कौशाम्बी*
[5/4, 17:59] +91 99191 96696: *अग्नि से बचाव के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण*

*कौशांबी* अग्नि से बचाव और अग्नि लगने पर कैसे उस पर काबू पाया जाए इसके तौर-तरीके पर बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा नवयुवकों को प्रशिक्षण शुरू कर दिया है जिले के सरसवा नेवादा और कौशांबी विकासखंड क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों के द्वारा नवयुवकों को अग्नि से बचाव और अग्नि बुझाने के तरीकों का 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है तीनों विकासखंड में सात सात दिनों तक नव युवकों को अग्नि विभाग से संबंधित तमाम योजनाओं से प्रशिक्षित किया जाएगा अग्निशमन विभाग द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का आज पहला दिन था ऊपर के मंजिल में यदि गैस सिलेंडर से आग लगी है तो कैसे बुलाया जाएगा भीड़ में यदि आग लग गई है तो उसे कैसे बुलाया जाएगा अग्नि बुझाने के तमाम तरीकों पर नव युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और परीक्षाओं में सफल नवयुवकों को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा इस मौके पर पश्चिम शरीरा फायर स्टेशन प्रभारी अशोक कुमार यादव कांस्टेबल दीपक कुमार यादव शमशेर अली विपिन पांडेय गुरुप्रसाद आदि कर्मचारी मौजूद रहे

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/4, 17:59] +91 99191 96696: *कमरे में सो रहे थे मां बेटे मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

*मायके के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप पति का मानना है कि विद्युत करंट से हुई मौत*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर गांव के मजरा में घर के भीतर कमरे में मां बेटा सो रहे थे संदिग्ध परिस्थितियों में मां की मौत हो गई है सुबह बेटे ने दरवाजा खोला है तब परिजन घर के भीतर दाखिल हुए हैं मौके पर विद्युत तार टूट कर झूल रही थी पुलिस का मानना है कि विद्युत करंट की चपेट में आने से मां की मौत हुई है सूचना विवाहिता के मायके के लोगों को मिली है सूचना पाकर मौके पर विवाहिता के मायके के लोग पहुंच गए हैं मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा रजबर मजरा बभन पुरवा निवासी राम सजीवन लोधी पुत्र बच्चा लाल की लड़की शांति देवी की शादी वीरेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ट्रेनी मोड़ मीरापुर थाना मंझनपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ 9 वर्षो पूर्व हुई थी इसी दौरान दोनों के संसर्ग से एक लड़के का जन्म हुआ कुछ दिन बाद दूसरी बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद पति-पत्नी में मनमुटाव चलने लगा बुधवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि पति ससुर सास दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे इसी समय तीसरी बार विवाहिता 6 माह की गर्भवती हो गई आरोप है कि 4 मई की भोर 4:00 बजे विवाहिता को पति वीरेंद्र कुमार ससुर बाबूलाल सास नन्द ने गला दबाकर हत्या कर दिया। मायके पक्ष को बिना सूचना दिए शव का दाह संस्कार करने की रस्म अदा कर रहे थे। इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दिया। मौके पर पिता राम सजीवन लोधी पहुँचे मामले की सूचना मृतका के पिता ने पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर मंझनपुर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गयी वहीं पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर कृष्ण नारायण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। उधर मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/4, 17:59] +91 99191 96696: *सायरा ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर हो रही धांधली*

*मिनी सचिवालय अपडेट करने के नाम पर घटिया क्वालिटी के खरीदे गए कंप्यूटर और फर्नीचर*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार गांव की गरीब जनता को सरकारी कार्यों से संबंधित सम्पूर्ण सुविधाएं गांव में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव और प्रधान योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं योजना से जुड़े अधिकारी केवल तमाशबीन बनकर रह गए हैं ताजा मामला कड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायरा का है

कड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायरा में नाली खड़ंजा सीसी रोड आदि के मरम्मत और नव निर्माण के लिए आने वाले विकास की लाखों की रकम में जमकर कमीशन खोरी हो रही है घटिया क्वालिटी के निर्माण करा कर सरकारी रकम हड़पे जाने का खेल बेखौफ हो रहा है एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी गांव में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में तमाशबीन बने हैं चर्चाओं पर जाए तो एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार में कमीशन खोरी में लिप्त है जिससे ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को दंडित करने के उनके बचाव में ऊर्जा लगाते खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत दिखाई देते हैं सायरा गांव में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर भी जमकर धांधली बाजी हुई है गर्मी के महीने में भी लोगों को पीने की पानी की दिक्कत हो रही है कई हैंडपंप गंदे पानी दे रहे है और कई हैंडपम्प पानी नहीं उगल रहे हैं जिससे लोगों को दूरदराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ती है

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांव में मिनी सचिवालय को सक्रिय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया सरकार के निर्देश पर मिनी सचिवालय में कंप्यूटर और फर्नीचर लगाए जाने हैं कंप्यूटर और फर्नीचर घटिया क्वालिटी के खरीद कर ब्रांडेड कंपनी के बिल लगाकर सरकारी खजाने से रकम निकालने का खेल सयारा ग्राम पंचायत में भी चल रहा है पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हेरा फेरी के इस खेल में विकास भवन के अधिकारी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि ग्राम पंचायतों को सरकार ने अधिकार दिया है और उनकी जो मर्जी है वह खरीद रहे हैं विकास भवन के अधिकारियों का कहना है कि घटिया क्वालिटी के सामान खरीदे जाने की शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी ग्राम पंचायत सायरा में कंप्यूटर और फर्नीचर खरीद के साथ विकास कार्यों में धांधली की आला अधिकारियों ने जांच कराई तो पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई तय मानी जाती है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[5/4, 19:36] +91 99191 96696: *कन्याओं की शादी में ब्राह्मण एकता परिषद ने बढ़ाया मदद को हाथ*

*विजिया चौराहा कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील के मढ़ी गाँव निवासी नरेन्द्र मिश्रा की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है उनकी दोनों कन्याओं की शादी 09 मई को होनी है जिसकी जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कौशाम्बी के पदाधिकारियों को हुई जिस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों को नरेंद्र मिश्र ने जानकारी दिया इस कार्य को संगठन ने हाथो हाथ लिया बैठक करके ब्राम्हण समाज के लोगो से मिलकर नरेंद्र के घर पहुचकर आर्थिक मदद में 51100 रुपये दिया व संगठन के सदस्य अभय चतुर्वेदी के द्वारा 2 अलमारी, व संगठन के सदस्य कृष्णकुमार दिवेदी के द्वारा शादी में खाना,नाश्ता व दोनों लड़कियों को बक्शा, व मनोज पाण्डेय के द्वारा तिलक की सामग्री फल,मेवा इत्यादि,व शिवबाबू तिवारी के द्वारा फर्नीचर का समान दिया गया इसके पहले भी ब्राम्हण संगठन ने ढोसकाहा गांव में एक कैसर पीड़ित मेढे ब्राम्हण की तेरहवी का पूरा खर्च संगठन द्वारा किया गया था और सोंधिया में एक पुरोहित पंडित को गोली लगी थी जिसमे उनके इलाज करवाने का कार्य भी अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी ने किया था यह संगठन निरंतर ब्राम्हण समाज के हित के लिए कार्य मे लगा रहता है इस संगठन की सराहना पूरे जनपद ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हो रही है

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[5/4, 19:43] +91 98397 86493: *ललितपुर में थाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के फरार आरोपी एसओ तिलकधारी सरोज प्रयागराज में अरेस्ट*

*प्रयागराज* यूपी के ललितपुर जिले के पाली में थाने के अंदर ही नाबालिग से रेप की सनसनीखेज वारदात के मामले में आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पूर्व ललितपुर के पाली में थाने के अंदर ही बलात्कार पीडि़ता एक नाबालिग से थाने के अंदर ही रेप के सनसनीखेज मामले में एसओ सहित पूरे थाने को निलंबित कर दिया गया है। अब तक दो की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कानून व्यवस्था के मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। स्थानीय जनता के आक्रोश से निपटने के लिए थाने की सुरक्षा के लिए अन्य थानों की पुलिस भेजी गयी है।एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर ने इस घटना में पाली थाने के कोतवाल समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच डीआईजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार को सौंपी गयी है।

इंस्पेक्टर और नाबालिग की मौसी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर फरार है। दो आरोपी गिरफ्तार है।वही नाबालिग के साथ हुए बलात्कार मामले की रिपोर्ट लिखाने लड़की को लेकर उसकी मौसी थाने गयी थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने फरियाद सुनने के लिए थाना परिसर स्थित आवास में बुलाया और रेप किया। बाद में इसकी शिकायत एसपी निखिल पाठक से की गयी। तब इंस्पेक्टर और मौसी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। लड़की को चार लोग 22 अप्रैल को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए थे। वहां उसके साथ दुराचार हुआ था। इस मामले में रिपोर्ट लिखाने उसकी मौसी आयी थी।मामले में चन्दन, राजभान, हरिशंकर, महेन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक पाली तिलकधारी सरोज व मौसी गुलाबबाई के खिलाफ अपहरण, गैगरेप, साजिश आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[5/4, 20:49] +91 6392 177 313: *12 मई से 27 मई तक संचालित किया जायेगा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम*

घर-घर जाकर फाइलेरिया की निःशुल्क दवा की जायेगी वितरित

कौशाम्बी नोडल अधिकारी वेक्टरबार्न डिजीज डॉ0 डी0एस0 यादव ने बताया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 12 मई से 27 मई तक संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा-आइवर्मेक्टिन, डी0ई0सी0 व अल्बेन्डाजोल निःशुल्क दी जायेगी। यह दवा फाइलेरिया के परिजीवियों को मार देती है और हाथीपॉव जैसे बीमारियों से बचाने में मदद करती है। यह दवा पेट के अन्य खतरनाक कीड़ों को भी खत्म करती है। उन्होंने बताया कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवा सभी को खानी है। यह दवा उम्र एवं ऊचाई के आधार पर दी जायेगी, यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही खाना जरूरी है। मरते हुए परजीवियों के प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सरदर्द, शरीर में दर्द, बुखार, उल्टी, तथा बदन पर चकत्ते एवं खुजली जैसी मामूली प्रतिक्रियाए देखने को मिलती हैं, घबरायें नहीं आमतौर पर ये लक्षण स्वतः ही ठीक हो जाते हैं।

नोडल अधिकारी वेक्टरबार्न डिजीज ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है, जिसे सामान्यतयः हाथीपॉव के नाम से जाना जाता है। मच्छर के अन्दर फाइलेरिया रोग के परजीवी पनपते है। यह बीमारी प्रायः बचपन में ही प्रारम्भ हो जाती है और इसके दुष्परिणाम कई वर्षों बाद देखने को मिलते है। शुरूआत में फाइलेरिया बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखते है और एक संक्रमित व्यक्ति दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति को बिना कोई बाहरी लक्षण दिखे संक्रमित करता रहता है, एक सर्वे में फाइलेरिया प्रभावित जनपदों के 13 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चों में भी इस रोग का संक्रमण पाया गया है, जिससे इन बच्चों की शारीरिक कार्य क्षमता दिन प्रतिदिन कम होती जाती है और बाद में यही बच्चे अक्सर खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों में पीछे रह जाते है। फाइलेरिया बीमारी से हाथ, पैर, स्तन योनी और अण्डकोष में सूजन पैदा हो जाती है। सूजन कारण फाइलेरिया प्रभावित अंग भारी हो जाता है और विकलांगता जैसी स्थिति बन जाती है और प्रभावित व्यक्ति का जीवन अत्यन्त कष्टदायक और कठिन हो जाता है।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है इसका कोई भी सफल इलाज नहीं है। इस बीमारी से बचाव हेतु वर्ष में एक बार दवा खाना जरूरी है। यह दवा प्रत्येक वर्ष “सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर मुफ्त में खिलाई जाती है, यह दवा खाना खाने के बाद और स्वास्थ्यकर्मी के सामने खानी है। यह दवा 2 वर्ष से कम बच्चों, गर्भवती माताओ और अत्यन्त गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को नहीं खानी है, जो लोग उच्च रक्त चाप, मधुमेह, अर्थराइटिस रोग की दवा का सेवन कर रहे है, वह भी दवा का सेवन अवश्य करें । सामान्य लोगों में, जिनके शरीर में फाइलेरिया रोग के कीटाणु नहीं है, दवा सेवन से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। दवा के सेवन से जब शरीर में फाइलेरिया कृमि मरते हैं तो बुखार, खुजली, उल्टी जैसे लक्षण सकते हैं, जो स्वतः 3-4 घण्टे में समाप्त हो जाते है। इस लक्षण के होने पर सामान्य में इलाज किया जा सकता है, घबराने की जरूरत नहीं है। हाइड्रोसील का इलाज संभव है इसके मुफ्त आपरेशन की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल पर उपलब्ध है।

*फैज अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश करारी कौशाम्बी 6392177313*
[5/4, 20:51] +91 6392 177 313: *शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा की मौत*

*हैंडपंप में पानी पीने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आई स्कूली छात्रा की हुई मौत*

*करारी कौशाम्बी* सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के चलते स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है खबर लिखे जाने तक लापरवाह शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्यवाही नहीं की है जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी मंशा पर सवाल उठने लगे हैं

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के अहरारा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में हनी उम्र 3 वर्ष पुत्री अमर सिंह शिक्षा ग्रहण कर रही थी प्रतिदिन की तरह वह बुधवार को भी स्कूल शिक्षा ग्रहण करने गयी थी स्कूल में पानी की व्यवस्था ना होने से स्कूली छात्रा हनी हैंडपंप पर पानी पीने के लिए चली गई पानी पीने के लिए हनी ने जैसे ही हैंडपंप चलाना शुरू किया उसमें पहले से विद्युत करंट उतरा हुआ था बिधुत करंट की चपेट में आने से हनी चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में छात्रा हनी की मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है रोते बिलखते परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए हैं मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए जाने के बाद भी स्कूली छात्रा की मौत के जिम्मेदार स्कूल के दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं हुई है

*लाखों खर्च किए जाने के बाद व्यवस्था चौपट*

*करारी कौशांबी* सरकारी स्कूल में लाखों रुपए की रकम खर्च किए जाने के बाद भी व्यवस्था चौपट हैं मिड डे मील सेट और बच्चों को भोजन के बाद पानी पीने की व्यवस्था के लिए पानी की टंकियां लगाई गई हैं लेकिन लापरवाह शिक्षकों और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्कूल में बच्चों को टंकी से पानी नहीं मिल पाता है पानी पीने की व्यवस्था पूरी तरह से स्कूल में चौपट है इसका जिम्मेदार कौन है यदि अहरारा स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था पर्याप्त बनाई गई होती तो विद्युत करंट की चपेट में आने से छात्रा हनी की मौत नहीं हुई होती

*फैज अहमद पत्रकार अखंड भारत संदेश करारी कौशाम्बी 6392177313*
[5/4, 20:52] +91 6392 177 313: *मथुरा- बॉयलर फटने से मचा हड़कंप ।*

6 कर्मचारी झुलसे , 2 की हालत गंभीर ।

कार्बन उत्सर्जित होने के उपरांत कार्बन निकालने के दौरान हुआ हादसा ।

घायलों को सिटी अस्पताल में कराया गया भर्ती ।

पीटरसेन एनर्जी कंपनी के प्लांट में प्लास्टिक से बनाया जाता है फ्यूल ।

घटना की जानकारी होते ही नगर निगम के अधिकारी व इलाका पुलिस पहुँची ।

नगर निगम के Zso एस एस यादव ने नगर निगम से प्लांट का संबंध होने से किया इंकार ।

*थाना जमुनापार क्षेत्र के नगला कोलू का है मामला ।*
[5/4, 20:52] +91 6392 177 313: *आगरा-*

स्मार्ट सिटी आगरा में अब तक के सबसे बड़े जुर्माने की हुई कार्यवाही,

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड यानी bel पर लगा साढ़े सात करोड़ का जुर्माना,

शहर में कैमरा स्टोलेशन और आईटीसी के काम में लापरवाही पर स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगर आयुक्त निखिल फुंडे ने की जुर्माने की कार्यवाही,

बार बार सचेत करने पर भी अगर नही मानी फर्म तो आगे और कठोर होगी कार्यवाही,

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को मिला है 280 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम।
[5/4, 20:52] +91 6392 177 313: ?️मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही, कुख्यात संजीव जीवा की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की सील।

रालोद नेत्री पायल माहेश्वरी और संजीव जीवा की करोड़ों रुपए की संपत्ति सील, मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन का माफियाओं पर तगड़ा प्रहार।।
[5/4, 21:40] +91 98397 86493: *बसपा मंत्री के खास रहे नाबालिग रेप पीड़िता से रेप के आरोपी थानेदार*

*आरोपी थानेदार तिलकधारी कौशांबी जिले के बेहन पुरवा विजिया चौराहे के है निवासी*

*कौशाम्बी* ललितपुर जिले मे 13 वर्षीय बालिका के साथ थाने के अंदर रेप करने के आरोपी थानेदार तिलक धारी कौशांबी जिले के बेहन पुरवा विजिया चौराहा के रहने वाले हैं बहुजन समाज पार्टी की सरकार में एक कबीना मंत्री के यह थानेदार बहुत खासम खास रहे कबीना मंत्री ने इन दिनों बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है नाबालिग बालिका के साथ रेप के आरोपी थानेदार को प्रयागराज से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जैसे ही आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी की जानकारी उनके गांव बेहन पुरवा में पहुंची पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है

ललितपुर जिले के पाली थाने में नाबालिंग बालिका के साथ रेप की घटना के आरोपी थाना इंचार्ज तिलक धारी मुकदमा दर्ज होते ही फरार हो गए थे और वह ललितपुर से भागकर कौशांबी पहुंचे उसके बाद हाई कोर्ट में मुकदमा दाखिल करने के लिए थानेदार पहुंचे थे कि प्रयागराज की पुलिस को आरोपी थानेदार की लोकेशन हाईकोर्ट की जानकारी मिल गई और प्रयागराज की पुलिस ने रेप के आरोपी थानेदार तिलकधारी को गिरफ्तार कर लिया है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[5/4, 21:40] +91 98397 86493: *गोंडा की उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी हुई सस्पेंड*

*बहराइच* उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी ने बहराइच में नशे की हालत में किया था हंगामा

घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन के स्तर पर हुई कार्यवाही।

About The Author

Taza Khabar