June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी04फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[04/02, 9:13 pm] +91 88401 88542: *केन्द्रीय चुनाव कार्यालय लोकसभा कौशाम्बी का उद्घाटन*

*कौशाम्बी* श्रम एवं सेवायोजन मंत्री व लोकसभा कलस्टर इंचार्ज अनिल सिंह राजभर के साथ विभागीय समीक्षा बैठक कांशीराम गेष्ट हाउस में की गई

केन्द्रीय चुनाव कार्यालय 50 लोकसभा कौशाम्बी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री व कलस्टर इंचार्ज अनिल सिंह राजभर के कर कमलों द्वारा हुआ। जिसमें अए हुए सम्मानित अतिथियों , पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंत्री जी ने तीन श्रमिकों को कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 55-55 हजार एवं 4 श्रमिको को मातृत्व एवं शिशु हितलाभ योजना के अंतर्गत 31-31 हजार की धनराशि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राजेश मिश्रा उप श्रमायुक्त प्रयागराज द्वारा बताया गया कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अब तक लगभग 892 निर्माण श्रमिको को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कराया जा चुका है।

[04/02, 10:04 pm] +91 87075 65377: *लखनऊ: ट्रिपल मर्डर केस में, डीसीपी वेस्ट राहुल राज का बयान* मलिहाबाद में जमीन को लेकर पैमाईश होना था। जिसमे एक पक्ष फरीद अपने चाचा मुनीर ऊर्फ ताज और दूसरा पक्ष सिराज ऊर्फ लल्लन खा, बेटा फराज और अन्य लोग मौजूद थे। लेकिन वहा पर विवाद के चलते पैमाईश नही हो पाई। जिसके बाद फरीद, चाचा मुनीर और अन्य लोगो के साथ, वापस घर मोहम्मदनगर पहुंच गया था। इसके बाद थार गाड़ी से सिराज अहमद उर्फ लल्लन, बेटे फराज अहमद व फरीद घर पहुंचते हैं। यहां पर विवाद होने पर, सिराज उर्फ लल्लन खा और बेटे फराज ने अपनी लाइसेंसी रायफल से पहले बेटे हंजला खा को गोली मारी। इसके बाद मुनीर और फरहीन को गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए । इनकी थार गाड़ी और रायफल को सुनसान इलाके से पहले ही बरामद कर लिया गया था। अभियुक्त उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे। नेपाल बॉर्डर पर पुलिस लगाई गई थी। एयरपोर्ट पर पुलिस लगाई गई थी। जिसपर दोनो आरोपी मुरादाबाद के लिए निकल गए थे। घटना में 5 टीम, जिसमें एसएचओ दुबग्गा अभिनव वर्मा, मलिहाबाद और काकोरी की पुलिस व सर्विलांस टीम लगाए गए थे। दबाव के चलते आरोपी लखनऊ कोर्ट में सरेंडर की फिराक में थे।
[04/02, 10:06 pm] +91 99562 82731: *जन शिक्षण संस्थान द्वारा पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम का एसेसमेंट किया गया*

*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा 4 फरवरी को पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम का एसेसमेंट किया गया तथा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन भी किया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष देश राज जायसवाल ने सभी प्रशिक्षाथियों का अवलोकन किया तथा पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण में जो भी सिखाया एवं बताया गया सभी बिंदुवार एक-एक प्रशिक्षार्थियों से जाना तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे द्वारा एक-एक प्रशिक्षार्थियों का एसेसमेंट किया गया तथा संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्थान के समस्त स्टाफ एवं संस्थान की प्रशिक्षिका स्वाती मिश्रा रेखा देवी रूपा देवी सुनीता देवी तथा 42 प्रशिक्षार्थियों को धन्यवाद दिया और प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया

[04/02, 10:06 pm] +91 99562 82731: *अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने फिर किया एक ब्राम्हण परिवार की मदद*

*विवाह की तरह इलाज में भी सभी लोग करे मदद एक ब्राम्हण परिवार के इलाज हेतु किया मदद*

*कौशाम्बी* अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के सामने एक मामला आया जिसमे दाई का पूरा में एक अत्यन्त गरीब ब्राम्हण परिवार मिश्री लाल पाण्डेय पुत्र जय नारायण पांडेय जिनके पिता जी नही है उनकी माता सूरज बाई जिनको पालिस मार दी है यह भूमिहीन है यह मजदूरी कर के किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे लेकिन माँ को पालिस मारने की वजह से अब यह घर पर ही रहते है वह भी दूसरे के घर मे यह जानकारी मिली तो अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी तुरंत एक्टिव हो गया और आज दिनांक 04 फरवरी को सभी लोग पांडेय परिवार को तीस हजार रुपये प्रदान किये जिससे उनको इलाज में मदद हो सके
जिसमे मौके पर जिला प्रमुख अजय मिश्र प्रधान नीतीश मिश्रा गुरौली अंकित त्रिपाठी अधिवक्ता अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू दुर्गेश पांडेय हिसामबाद अंकित पांडेय बाबा का पूरा श्रवण मिश्र प्रधान जाठी आशीष त्रिपाठी दाई का पूरा मुकेश त्रिपाठी शशिकांत त्रिपाठी प्रधान भोला प्रधान मेडरहा राकेश मिश्रा आदि तमाम ब्राम्हण साथी मौजूद रहे

[04/02, 10:06 pm] +91 88401 88542: *अनियंत्रित कार खाई मे पलटी बाल बाल बचा कार चालक*

*कौशाम्बी* मोहब्बत पुर पैंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी के पास रविवार की शाम 5 बजे अनियंत्रित कार खाई मे पलट गयी हादसे में कार चालक बाल बाल बच गया है जानकारी के मुताबिक कार चालक गाड़ी लेकर धाता से अफजलपुर वारी जा रहा था तभी अफजलपुर वारी तालाब के पास अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई गाड़ी मे केवल ड्राइबर ही था जो हादसे में बाल बाल बच गया है हादसा देख कर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई है किसी के घायल ना होने पर लोगों ने राहत की सास ली है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.