November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04नवम्बर24*रिद्धि सिद्धि डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*

कौशाम्बी04नवम्बर24*रिद्धि सिद्धि डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*

कौशाम्बी04नवम्बर24*रिद्धि सिद्धि डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन*

*नई डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम डिजिटल संसाधनों से जोड़कर उन्हें बेहतर शैक्षणिक सहायता प्रदान करना*

*भरवारी कौशाम्बी* रिद्धि सिद्धि अकैडमी भरवारी में मंगलवार को रिद्धि सिद्धि डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस नई डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम डिजिटल संसाधनों से जोड़कर उन्हें बेहतर शैक्षणिक सहायता प्रदान करना है। लाइब्रेरी में ई-बुक्स, शोध-पत्र, जर्नल्स, ऑनलाइन पाठ्यक्रम, और अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध है, जो विद्यार्थियों को हर विषय में गहराई से सीखने और आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगी।

उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपने कर-कमलों से फीता काटकर डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह डिजिटल लाइब्रेरी अकैडमी की शिक्षा प्रणाली में एक नई क्रांति लाने वाली है, जो उन्हें पढ़ाई में सुविधा और संसाधनों तक तुरंत पहुँच प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है और इस लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र अपने ज्ञान को और अधिक समृद्ध कर सकेंगे।उद्घाटन समारोह के साथ ही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत अकैडमी से प्रशिक्षित छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया।चेयरमैन संजय गुप्ता ने योग्य छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए, जो उनके परिश्रम और प्रशिक्षण की उपलब्धि का प्रतीक हैं। यह प्रमाणपत्र छात्रों के लिए एक नया अवसर खोलेंगे और उनकी कुशलता को प्रमाणित करेंगे, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

समारोह में डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार डिप्टी डायरेक्टर श्रीमान मयंक मिश्रा और सुभाष शुक्ला भी उपस्थित थे। उन्होंने भी इस आयोजन को सराहा और विद्यार्थियों को डिजिटल लाइब्रेरी का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए,जिसमें उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी के महत्व को उजागर किया और इसे एक प्रगतिशील कदम माना।छात्रों ने डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों के प्रति गहरी रुचि दिखाई और इसे अपनी शिक्षा में मददगार माना। इस अवसर पर कई छात्र अपने अनुभव साझा करते नजर आए और बताया कि कैसे यह डिजिटल सुविधा उनकी अध्ययन क्षमता को बेहतर बनाएगी और उन्हें नवीनतम जानकारी तक पहुँच प्रदान करेगी।समारोह का समापन अकैडमी के संकल्प के साथ हुआ कि वह अपने छात्रों को सदैव प्रगति और ज्ञान की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे।