कौशाम्बी04नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें
[04/11, 7:12 pm] +91 99562 82731: *डेंगू बुखार के चपेट से युवक की मौत*
*नेवादा कौशाम्बी* डेंगू बुखार से एक युवक की मौत हो गई है लगभग एक सप्ताह से आ रहा था बुखार काफी ईलाज करने के बाद भी नही बची जान
नेवादा ब्लॉक के औधन गांव के मजरा गौहरअली का पूरा निवासी संदीप यादव पुत्र बीरेन्द्र उम्र लगभग 28 वर्ष की डेंगू बुखार के चपेट मे आने से मौत हो गई लगभग एक सप्ताह से बुखार आ रहा था इधर उधर से कई जगह से ईलाज किया गया अन्त मे रविवार को सुबह प्रयागराज के किसी निजी अस्पताल मे ले गये थे लेकिन शाम को ईलाज के दौरान मौत हो गई मौत होने से पूरा परिवार बिखर गया संदीप अपने घर मे बड़ा बेटा था जिसकी दो वर्ष पहले शादी हुई थी संदीप एक बहुत ही होनहार व सज्जन लड़का था संदीप की मौत से माता पिता एवं पत्नी के सामने अन्धकार छा गया
[04/11, 7:13 pm] +91 99562 82731: *जमीन बेच कर ले लिया रुपए निर्माण में डाल रहे हैं अब बाधा*
*कौशाम्बी* लाखों रुपए कीमत की जमीन पहले बेचकर पंजीकृत बैनामा कर दिया अब उसके बाद जब खरीददार ने जमीन पर निर्माण शुरू किया तो घर की महिलाओं समेत दर्जन भर लोग मौके पर पहुंच गए और खुलेआम गुंडई कर खरीददार के निर्माण पर बाधा डालने लगे खरीददार ने जो दीवाल उठाई थी उसे धराशाई कर दिया गया जबकि भू स्वामी ने अपनी जमीन पूरी तरह से बेच ली है उसे जमीन पर अब उनका कोई हिस्सा नहीं बचा है मामले की शिकायत तहसील समाधान दिवस मंझनपुर में पीड़ित परिवार ने की है
जानकारी के मुताबिक विजय कुमार केशरवानी वा चंद्र प्रकाश केशरवानी पुत्रगण विशेसर दयाल निवासी हिसाम बाद थाना कौशाम्बी तहसील मंझनपुर ने एक जमीन जरिए पंजीकृत बैनामा दिनांक 08 जुलाई 2019 को रघुराज सिंह वा कमल सिंह पुत्रगण देवदत्त सिंह निवासी जगन्नाथपुर से 5 लाख रुपए में खरीदा था रघुराज सिंह ने इस जमीन को भोलानाथ के परिवार से खरीदा था इस जमीन पर पूर्व से आबादी है जिसका जिक्र पंजीकृत बैनामा में भी है जमीन पर नींव भरी हुई है और उसके बगल में पूर्व से खरीददार विजय का एक और मकान बना है पूर्व के मकान से इस मकान में आने जाने के लिए दरवाजा भी लगा हुआ है खरीददार के कब्जे अधिकार में जमीन है
जमीन बेचने के बाद उसी परिवार के भोलानाथ ने एसडीएम मंझनपुर के यहां मुकदमा दायर किया जिसमें भोलानाथ के वाद को पोषणीय ना होने पर 28-11-2023 को अदालत ने वाद निरस्त कर दिया 8 दिन पहले विजय ने अपने जमीन में दो तरफ से दीवाल उठाकर सुरक्षित कर दिया दो तरफ से पहले ही दीवाल उठी थी लेकिन जमीन की दीवार को भोला नाथ चौबे पुत्र कैलाश वा उसकी पत्नी स्वरिता देवी वा मृग लोचन चौबे पुत्र मुन्नू चौबे वा इनकी पत्नी सवारियां वा कमला देवी चौबे पत्नी चैतन्य सहित 10 लोग गाली गलौज करते हुए 04 नवम्बर 2024 की सुबह मौके पर पहुँच कर बल पूर्वक दीवाल को गिरा दिया जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है जबकि जमीन पर उक्त लोगो का कोई अधिकार नही है पीड़ित का कहना है कि भोलानाथ आदि खुली गुण्डई पर उतारू है और जान मारने की धमकी दे रहे है पीड़ित का कहना है कि जमीन निर्माण में उपरोक्त लोग ब्यवधान डालकर 50 हजार रुपए रँगदारी मांग रहे है ना देने से मानसिक शारीरिक आर्थिक प्रताड़ित कर रहे है जमीन के मामले में जिस तरह से जबरिया विवाद उत्पन्न किया जा रहा है और जांच पड़ताल के नाम पर सरकारी व्यवस्था तमाशा देख रही है उससे जमीन खरीदने वाले लोग परेशान दिखाई पड़ रहे हैं
[04/11, 8:52 pm] +91 72030 25344: *बिदाव चौकी पुलिस पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप*
*कौशांबी* मंझनपुर सर्किल क्षेत्र के कौशांबी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बिदाव के चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है महिला का कहना है कि दो दिन पहले आधी रात को उसके घर में चौकी पुलिस पहुंची और घर में घुसकर समान तोड़फोड़ किया है परिवार के लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट किया है और बच्चियों से पुलिस ने छेड़खानी किया है दूसरे दिन चौकी पुलिस फिर घर पहुंची है और फिर घर में चौकी पुलिस ने जमकर तांडव किया है पुलिस के तांडव के दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई और थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चौकी पुलिस परिवार के लोगों को गंभीर परिणाम की धमकी देते हुए वापस लौटी है
*रजनीश तिवारी अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी*
[04/11, 9:27 pm] +91 98391 01290: *06 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना कोखराज संदीपनघाट पिपरी पुलिस टीम द्वारा लगातार न्यायालय में अनुपस्थित रहने 06 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात वारंटी अभियुक्तों को पुलिस द्वारा न्यायालय भेज दिया गया।
[04/11, 9:27 pm] +91 98391 01290: *एएसपी ने सीओ के साथ किया पैदल गश्त*
*कौशाम्बी* जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ मंझनपुर के साथ थाना मंझनपुर अन्तर्गत कस्बा मंझनपुर में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों को चेक किया गया इस दौरान मंझनपुर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रहे
[04/11, 9:27 pm] +91 98391 01290: *गुमशुदा को पुलिस ने किया बरामद*
*कौशांबी* थाना करारी पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा घनश्याम उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बद्रीनाथ निवासी नेता नगर करारी को सकुशल खोजकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया घनश्याम के मिल जाने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है
[04/11, 9:27 pm] +91 98391 01290: *नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए गए व्यापक अभियान*
*कौशाम्बी* नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत पूरे कौशांबी जिले में महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है महिला थाना पुलिस सहित संपूर्ण थाना पुलिस ने नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में व्यापक अभियान चलाकर महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया है स्कूल कॉलेज में भी महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा जागरूकता को लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापक अभियान चलाए गए हैं महिलाओं बालिकाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए उन्हें हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई है महिला थाना पुलिस टीम द्वारा मंझनपुर क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं महिलाओं छात्राओं को उनके अधिकारों के संबंध में बताया गया तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*