November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04नवम्बर24*पत्रकार की हत्या से आक्रोशित इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

कौशाम्बी04नवम्बर24*पत्रकार की हत्या से आक्रोशित इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

कौशाम्बी04नवम्बर24*पत्रकार की हत्या से आक्रोशित इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन*

*कौशांबी।**फतेहपुर जनपद में पत्रकार दिलीप सैनी की नृशंस हत्या के विरोध में कौशांबी इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष अली मुक्तेदा की अगुआई में सैकड़ों पत्रकार ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब के पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। इसी क्रम में ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित कई अन्य मांग की है। ज्ञापन सौंपने के बाद मृतक आत्म की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

फतेहपुर जनपद में 30/31 अक्टूबर की रात पत्रकार दिलीप सैनी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्या से पूर्व विवाद हुआ था जिसपर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से मनबढ़ हत्यारों ने दिलीप सैनी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। वही एक अन्य साथी अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है जिसमे पुलिस की भूमिका गलत पाई गई है। पुलिस पर कड़ी कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने प्रदर्शन किया है।

वही हमीरपुर में नगर पंचायत कार्यालय में दो पत्रकारों को नग्न कर पीटने की घटना भी हुई है, जिससे आक्रोशित होकर पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दोषी लोगो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।