कौशाम्बी04नवम्बर24*पत्रकार की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन कर पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन*
*टेढ़ी मोड़ /कौशांबी* पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि कुमार वैश्य की अगुवाई में दर्जनों पत्रकारों धरना प्रदर्शन कर एसडीएम सिराथू को ज्ञापन सौपा है उप जिलाधिकारी सिराथू से मिलकर प्रेस क्लब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया कि दिनांक 30/31 के मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे फतेहपुर जनपद के युवा पत्रकार दिलीप सैनी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई वही हमीरपुर जनपद में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दो पत्रकारों को बंधक बनाकर के पिटाई करने का मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है इन दोनों घटनाओं से संपूर्ण पत्रकार जगत आहत और भयभीत है दोनों घटनाओं की कड़े शब्दों में पत्रकार समाज निंदा करता है घटना में आहत पत्रकारों के परिवार को मुआवजा दिए जाने और उन्हें सरकारी सुविधाएं दिए जाने की आवाज बुलंद की गई है मृतक परिवार को नौकरी और पीड़ित परिवार को मुआवजा घटना को अंजाम देने वालों को कठोर दंड और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने सहित विभिन्न मांग की गई है
इस मौके पर प्रेस क्लब सिराथू अध्यक्ष रवि कुमार वैश्य ओपी सिंह वीरभान धर्मेंद्र सोनकर रवि केसरवानी रानू एजाज अंकित तिवारी ज्ञानू सोनी अजीत कुशवाहा विष्णु सोनी आरिफ विशाल साहू संदीप पाल ओम चंद्र आबिद हुसैन रवि अग्रहरि सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण