कौशाम्बी04नवम्बर24*खराब सड़क खराब रह गयीं अच्छी सड़को की मरम्मत में खर्च कर दिया लाखो का बजट*
*सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर सरकार को खोखला कर रहे हैं अधिकारी*
*खराब सड़क बनाने के लिए नहीं,बनी सड़क बर्बाद करने के लिए तैनात किए गए विभागीय अधिकारी*
*नेवादा कौशाम्बी* सड़क मरम्मत में लगे विभागीय अधिकारी किस कदर से बेईमानी पर उतारू हो गए हैं कि खराब सड़क तो खराब रह गई वह उन्हें नहीं दिखाई पड़ रही है लेकिन अच्छी सड़क को मरम्मत करके सरकारी खजाना खाली कर रहे हैं और सड़क को बर्बाद कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त रखने के लिये आंख मूंदकर पानी की तरह पैसा खर्च कर सड़कों को टना टन रखने की सौगात लेते हैं लेकिन यहां पर अधिकारी भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी के चलते गलत कार्यों को बढ़ावा देकर सरकारी खजाने को लूटने मे पूरी तरह से लगे हुये हैं जो सड़क वर्षों से अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है लाख सिकायत करने के बाद भी वह नही बनाई जाती है लेकिन जो अभी हाल ही मे बनाई गई नई सड़क है जो सड़क एकदम टना टन है उसपर बिना गड्ढे के डांमर मटेरियल डालकर उसको बर्बाद करने पर अधिकारी तुले हैं
चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से वाया बरेठी लोधउर औधन मार्ग की सड़क अभी कुछ वर्षों पहले बनाई गई थी जो अभी कहीं भी क्षतिग्रस्त नही हुई है उसको नारी के पुल से लेकर औधन गांव तक बिना गड्ढे के ही लगभग डेढ़ दर्जन जगहों पर डामर मटेरियल डालकर पट्टी चढ़ाकर अच्छी खासी सड़क को बर्बाद किया जा रहा है यही सड़क लोधउर गांव मे मस्जिद के पास पूरी तरह से ध्वस्त है उसको न तो कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी देख पाते हैं और इसी तिल्हापुर मोड़ से वाया तिलगोड़ी आलमपुर लोधउर मार्ग है जो वर्षों से पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं यह सड़क किसी भी अधिकारी व कर्मचारी एवं जिम्मेदारों को नही दिखाई पड़ती है जिसपर प्रतिदिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होते रहते हैं जो ब्यापारियों के लिये लोधउर बाजार तक मुख्य मार्ग है लेकिन अधिकारी ऊल जलूल का काम करते हुये सरकार को गुमराह कर भ्रष्टाचार मे लिप्त रहकर कमीशन खोरी करते हुये सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर सरकार को खोखला करने पर उतारु हैं जब कि बिना गड्ढे के सड़कों पर डामर मटेरियल डालकर अपनी जिम्मेदारियों से पीछा क्यों छुड़ाने मे लगे रहते हैं कर्मचारी जो पूरी सड़क को बर्बाद करने पर तुले हैं और अधिकारी भी इन कर्मचारियों पर कोई अंकुश नही लगाते आखिर यह सब करते हुये क्या साबित करना चाहते हैं अधिकारी जो बिना गड्ढे के ही सड़क पर डामर मटेरियल डलवाकर पट्टी चढ़ाकर अच्छी खासी सड़क को और खराब कर हादसे को बढ़ावा दे रहे हैं

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*