April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

कौशाम्बी04जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास ख़बरे

[7/4, 12:27] +91 96700 10511: कौशाम्बी -कोखराज थाना क्षेत्र के बालिहावा गांव में किसान खेत में बीती रात पानी लगाने गया था जहां पर उस सर्पदंश के शिकार से काल के गाल में समा गया. ग्रामीणों के मुताबिक प्रेम सिंह पटेल, पुत्र स्वर्गीय ननकू लाल पटेल बीती रात अपने खेत में पानी लगाने गया था जहां पर सांप के काटने से उसकी मृत्यु हो गई घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

[7/4, 15:13] Amar nath jha Kaushambi: कौशांबी।

? जिले में कोचिंगो पर कब लगेगी लगाम, शिक्षा के नाम पर लूट रहे हैं संस्थान ।

? जिले में चल रही है कई दर्जन बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग, विभागीय अधिकारियों मिली है मौन स्वीकृति ।

? करारी थाने के बगल में अवैध तरीके से वर्षों से चल रहा है ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान, 800 से लेकर 1200 प्रति छात्र ले रहा है फीस, कोचिंग में है सैकड़ों से ज्यादा लड़के

वर्षों से चल रहे हैं जिले में धड़ल्ले से अवैध तरीके से कोचिंग संस्थान । छात्रों से की जा रही है मोटी धन उगाही । बता दें कि ना तो कोचिंग का है रजिस्ट्रेशन, ना फायर एनओसी, ना एनबीसी की एनओसी फिर भी धड़ल्ले से चल रहा है करारी में ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान । कोचिंग संचालक बता रहे हैं जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां रजिस्टर्ड है संस्थान, सुभाषिनी मैडम आदि लोगों को जाता रहा है संस्थान से बंधी है मंथली रकम । यही वजह है आज तक नहीं हो रहा है अवैध कोचिंग संस्थानों पर कोई कार्रवाई । शिक्षा के नाम पर चल रहे हैं कई दर्जन कोचिंग संस्थान ,छात्रों से हो रही धन उगाही । कब होगी जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां से कार्रवाई । आखिर क्यों नहीं हुई है वर्षों से करारी में चल रहे फ्यूचर ब्राइट संस्थान पर कार्यवाही, कैसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है संस्थान यह एक बड़ा सवाल ….. जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां कुल 18 कोचिंग है रजिस्टर्ड, अवैध संचालित कोचिंग पर कब होगी f.i.r. सामान जप्त होने का है प्रावधान ।

*कोखराज पुलिस ने पांच दिन बाद दो को छोड़ा, एक को भेजा जेल*

*कौशाम्बी।**किसी भी व्यक्ति को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूछताछ के लिए थाना पुलिस मात्र 24 घंटे तक ही थाना में रख सकती है लेकिन यह नियम कोखराज पुलिस के ऊपर कतई लागू नहीं होता है। कोखराज पुलिस लोगों को कब्जे में लेने के बाद चार से पांच दिन तक थाना में बने हवालात में बंद करके रखती है फिर उसके बाद किसी न किसी धारा में चालान कर अपनी पीठ अपने ही हांथ थपथपा लेती है। कोखराज पुलिस के इस कारनामे से अपराधी एवं अपराध से जुड़े हुए लोगों को थाना पुलिस से सांठगांठ करने का समय मिल जाता है। कोखराज पुलिस चार दिन पहले करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा गांव से चोरी के आरोप में तीन लोग जीतू, जितेंद्र एवं राकेश कुमार उर्फ पप्पू को घर के अंदर से पकड़कर थाना ले आई और पांच दिन तक थाना में बने हवालात में बंद करके रखा और उसके बाद जीतू को तमंचा व कारतूस की धारा में लिखा – पढ़ी कर जेल भेज दिया और जितेंद्र व राकेश उर्फ पप्पू को निर्दोष बताकर छोड़ दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि यदि जितेंद्र और राकेश निर्दोष थे तो पांच दिन तक कोखराज पुलिस ने हवालात में बंद करके क्यों रखा इसका क्या औचित्य है और यदि उक्त दोनों दोषी थे तो उन्हें जेल क्यों नही भेजा गया यह सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहा है। थाना पुलिस के कारनामे को उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेना होगा और प्रकरण में जांच कराकर दोषियों को दंडित करना होगा।

*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
[7/4, 16:55] Anil: योगी सरकार 2.0 – 100 दिन सरकार के, काम डबल रफ्तार से

योगी सरकार के एक हज़ार काम, 100 दिन के नाम

जनता ने विश्वास जताया, योगी सरकार को दोबारा सत्ता में बैठाया

100 दिन में योगी सरकार रचे कई इतिहास, पहुंची सीधे जनता के द्वार

सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य किया तय

सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए किया गन्ना मूल्य भुगतान

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार से ज्यादा का हुआ निवेश

युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन

100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को किया गया पूरा

योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त

धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमे से 17,816 स्कूल में दिए गए

योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया

महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की दी गईं सौगात

युवा शक्ति को किया मजबूत, स्मार्टफोन और टैबलेट का हुआ वितरण

100 दिन के अंदर 05 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU
[7/4, 16:56] Anil: लखनऊ।

GRP में तैनात सिपाही आलोक तिवारी ने अपने साथी विनय और संजय के साथ किया व्यापारी का अपहरण।

रुपयों के लेनदेन में मेडिकल कॉलेज चौराहे से व्यापारी मोहन विश्वकर्मा को किया अगवा।

बंधक बनाकर जमकर पीटा और फिर रुपए लेने के लिए व्यापारी को लेकर पहुंचे हुसडिया चौराहा।

व्यापारियों के साथियों को देख वहां से सिपाही साथियों समेत भागा।

दबंगों के चंगुल से छूटने के बाद व्यापारी मोहन विश्वकर्मा ने चौक थाने में दी तहरीर।

पुलिस सिपाही समेट अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी।

बताया जा रहा कि सिपाही करता था व्यापारी मोहन के साथ पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त का भी कारोबार।

कारोबार में लेनदेन की रकम को लेकर वारदात को दिया अंजाम।

आरोपी सिपाही की सिग्नेचर बिल्डिंग में बताई जा रही तैनाती।
[7/4, 17:49] +91 99193 32570: *जनसुनवाई के तहत जनता की समस्याओ से रूबरू हुए ई ओ लाल जी यादव।*
कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत सराय अकिल में जनसुनवाई के तहत नगर के कई समस्याओं को लेकर नगर वासी नगर पंचायत कार्यालय पहुचे।सराय अकिल ई ओ लाल जी यादव ने बारी बारी से सभी की समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया।

[7/4, 20:25] Anil: *विद्युत करंट की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत*

*विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से 3 किसानों के सामने टूट पड़ा दुख का पहाड़*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* कोखराज थाना के अंतर्गत सखाड़ा उपरहार में विधुत करंट की चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत हो गई है विद्युत करंट से तीन भैंसों की मौत के बाद एक बार फिर विद्युत विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है 3 किसानों की 3 भैंस की अचानक मौत हो जाने से किसानों के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है तीन भैंसों की मौत के बाद भी घटनास्थल पर विद्युत अधिकारी नहीं पहुंचे हैं इससे इनकी लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सखाड़ा निवासी बाके सरोज किसन सरोज राजेन्द्र सरोज की भैस जंगल की ओर हरी घास चरने गई थी सोमवार की शाम तीनों किसानों के तीन भैस वापस गांव लौट रही थी रास्ते में विद्युत तार के करंट की चपेट में तीनो भैस आ गई है जिससे तीनों भैंसों की विद्युत करंट से मौत हो गई है 3 किसानों की एक साथ तीन भैंसों की मौत के बाद किसानों के सामने दुख का पहाड़ टूट पड़ा है विद्युत सप्लाई चालू थी और विद्युत तार टूट कर गिर गई जिससे भैंस की मौत हुई है इस मामले में एक बार फिर विद्युत विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है

[7/4, 20:49] +91 6392 177 313: *दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त लल्लू पुत्र रामधनी निवासी उरई अशरफपुर थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

इसी प्रकार थाना सरायअकिल बल द्वारा वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र भैरव प्रसाद निवासी हनुमान मंदिर के पास कस्बा व थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो-पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहनों का 228 ई-चालान किया गया साथ ही 01 वाहनों से 500 रूपए सम्मन शुल्क वसूला गया तथा 09 वाहनों को सीज किया गया

 

About The Author

Taza Khabar