कौशाम्बी04अप्रैल*जिले के 2 खिलाड़ियों ने प्रदेश में किया नाम रोशन*
*कौशाम्बी* जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर शहर में किया गया था राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 2 खिलाड़ियों ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है जिससे जिला गौरवान्वित हो रहा है आरती कुशवाहा और अमन मौर्या ने राज्यस्तरीय खेलकूद में हिस्सा लिया था राज्य स्तरीय 15000 मीटर पैदल चाल(वाक रेस) में आरती कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मूल रूप से करारी क्षेत्र के अषाढा निवासी त्रिभुवन लाल कुशवाहा की पुत्री ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है वही जुबरा निवासी अमन मौर्य ने जिला स्तरीय खेल 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतिभागियों ने कौशांबी जनपद का नाम रोशन किया।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*