January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04अप्रैल*आधा दर्जन घरों में लगी आग तीन झुलसे लाखों के नुकसान का अनुमान*

कौशाम्बी04अप्रैल*आधा दर्जन घरों में लगी आग तीन झुलसे लाखों के नुकसान का अनुमान*

कौशाम्बी04अप्रैल*आधा दर्जन घरों में लगी आग तीन झुलसे लाखों के नुकसान का अनुमान*

*कौशाम्बी* महेवा घाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव में सोमवार की दोपहर आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है अग्निकांड की घटना में 3 लोग झुलस गए हैं जानकारी के मुताबिक टोले पुत्र खुदाई के घर के अंदर से आग लगी जिसके चपेट में भैयालाल पुत्र सवारे छेद्दू पुत्र कुदई लल्लू पुत्र मुन्नू भोला पुत्र कुसुमा पप्पू पुत्र शंकर मान सिंह पुत्र कुवारे मुरली पुत्र कुंवारे सुरेश पुत्र पितांबर राजेश पुत्र रामगजाधर रूपनारायण पुत्र राम गजाधर राम गजाधर पुत्र बचऊ पहलाडी पुत्र बच्चू शिवचरण पुत्र पहलाडी छुटकू पुत्र बच्चू के घरों में गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया जिसमें सचिन पुत्र छेद्दू उम्र 5 वर्ष कमरे के अंदर सो रहा था सचिन रामभवन भानू आज इस घटना में झुलस गए हैं जिनका उपचार चल रहा है अग्निकांड की घटना में लगभग छह लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जाता है