कौशाम्बी04अक्टूबर23*अचानक गिरा मकान का एक हिस्सा बड़ा हादसा होने से बचा*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* चायल तहसील के पेरई तिल्हापुर मोड़ बाजार में श्रीं श्याम केसरवानी का मकान है बुधवार को अचानक मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिससे नीचे दुकान में रखा एक जनरेटर मकान के मलवे में दब गया और क्षतिग्रस्त हो गया है हालांकि इस हादसे में बड़ी घटना होने से बच गई है वरना दुकानदार और ग्राहक समेत तमाम लोग हादसे के शिकार होते मकान का हिस्सा गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई मकान का एक हिस्सा गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर बाजार के लोगों की भीड़ लग गई बाजार के लोगो ने बचाव एवं राहत शुरू कर दिया गया हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पिपरी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हल्का लेखपाल पंकज सिंह भी मौके पर पहुँचे और जेसीबी मंगा कर मलवा हटाकर अतिक्रमण साफ कराया है हादसे में दुकानदारों का नुकसान हुआ है
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*