October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03सितम्बर*नगदी और दो बाइकें हड़पने का चौकी इंचार्ज सैयदसरावां पर लगा आरोप*

कौशाम्बी03सितम्बर*नगदी और दो बाइकें हड़पने का चौकी इंचार्ज सैयदसरावां पर लगा आरोप*

कौशाम्बी03सितम्बर*नगदी और दो बाइकें हड़पने का चौकी इंचार्ज सैयदसरावां पर लगा आरोप*

*पीड़ित ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए लगाई गुहार*
*कौशांबी*।चरवा कोतवाली क्षेत्र के सैयदसरावां गांव निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र निसार अहमद कबाड़ खरीदने का कारोबार करता है।उसने पिछले महीने पुलिस लाइन में नीलामी के दौरान बाइकें आदि खरीदा था।आरोप है कि यह जानकारी पाते ही चौकी इंचार्ज उसके गोदाम पर पहुंच गये और कबाड़ी को धमकाते हुए उससे 20 हजार रुपये नगद और दो बाइकें ले लिया।विरोध करने पर दरोगा ने उसे बरबाद कर देने की चेतावनी दी।दोनों बाइकों का 24 हजार रुपये मांगने पर चौकी इंचार्ज ने कबाड़ी को चोरी,गौकशी आदि मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही दरोगा ने मोबाइल पर कबाड़ी के साथ गाली गलौज भी किया।दरोगा की दबंगई से परेशान पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी श्यामाकांत को चौकी इंचार्ज के खिलाफ मामले की तहरीर दी है।

Taza Khabar