June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03मई*झंडापुर में ईदगाह मे ईद की नमाज अकीदत से अदा कि गई और अमन चैन की मांगी गई दुआ*

कौशाम्बी03मई*झंडापुर में ईदगाह मे ईद की नमाज अकीदत से अदा कि गई और अमन चैन की मांगी गई दुआ*

*इस बार ईद पर क्या थी सरकार की गाइड लाइन*

कौशाम्बी03मई*झंडापुर में ईदगाह मे ईद की नमाज अकीदत से अदा कि गई और अमन चैन की मांगी गई दुआ*

*कौशाम्बी* सिराथू क्षैत्र के झंडापुर गाँव में रोजेदारों का आखिरकार वो वक्त गया जिसका बेसब्री से इंतजार था। और मगलवार को ईद फित्र अजहा की धूम रही। सुबह होते ही गाँव के लोग नमाज के लिए नहाकर नए-नए लिबास पहन कर ईदगाह, और मस्जिदों के लिए निकल पड़े।इसी क्रम में झंडापुर में मौलाना असलम ने सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई । ईदगा मे एकत्रित हुए गाँव के लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। मुल्क की तरक्की, बेहतरी आपसी भाई चारे कायम रखने के लिए दुआ की गई। दुआ के बाद सलातो-सलाम पढ़ा गया।नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। और भी कई जगह नमाज पढी गई ,शहजादपुर, गुलामीपुर नंदमई, मन मऊ, खोंरांव,के ईदगाह में पहुंच कर शांति पूर्व नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.