August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03नवम्बर *आखिर यह पश्चिम शरीरा थाना है या फिर पंचायत भवन*

कौशाम्बी03नवम्बर *आखिर यह पश्चिम शरीरा थाना है या फिर पंचायत भवन*

कौशाम्बी03नवम्बर *आखिर यह पश्चिम शरीरा थाना है या फिर पंचायत भवन*

*रेप के आरोपियों से पुलिस ने पीड़िता की दो महीने पूर्व करा दी शादी विवाहिता के जान के दुश्मन बन गए आरोपी*

*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की खुशबू बानो पुत्री अली हसन के साथ गांव के अंबुन उर्फ आफताब ने रेप किया था परिजनों ने बलात्कार दर्ज किए जाने की तहरीर पुलिस को दी थी शिकायती पत्र थाने में दिए जाने के बाद आरोपी युवक घर छोड़कर भाग गया था कई महीने तक वह घर से बाहर पड़ा था परिजनों ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर फरियाद कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया लेकिन मामले में मुकदमा दर्ज करने के बजाय थाना पुलिस ने थाने में पंचायत करा कर दोनों की शादी करने की बात पर सुलह समझौता कराकर आरोपियों के गुनाहों को माफ कर दिया था आरोपियों को जेल भेजने के बजाय पीड़ित परिजनों पर सुलह समझौते का दबाव बनाने के मामले में थाना पुलिस पर लाखों रुपए वसूली का भी आरोप लगा था 2 महीने पूर्व खुशबू की मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हो गई शादी के बाद से ही ससुराली जन खुशबू पर फिर अत्याचार करने लगे आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद लात घूसों लाठी डंडे से विवाहिता को बेरहमी से पीटा गया है और उसके जेवर कपड़ा छीनकर उसे धक्के मार कर घर से भगा दिया गया है विवाहिता का कहना है कि उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया जा रहा है ससुराली जनों के आतंक से पीड़ित खुशबू जान बचाकर ससुराल से भाग कर मायके आ गई है जिस पर तमाम लोग फिर एकत्रित होकर समझौता और पंचायत करने लगे लेकिन ससुराली जन बात मानने को तैयार नहीं है निकाह को 2 महीने भी नहीं बीते हैं कि विवाहिता खुशबू को फिर पुलिस की चौखट पर न्याय मांगने के लिए पहुंचना पड़ा है बुधवार को खुशबू ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण को अवगत कराते हुए ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है अब सवाल उठता है कि बलात्कार के मुकदमे में समझौता कराने वाली थाना पुलिस पर पुलिस आला अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे आखिर आला अधिकारियों के निर्देश के बाद भी थाना पुलिस ने बालिका के परिजनों पर दबाव डालकर आखिर शादी के लिए समझौता क्यों कराया आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने क्यों जेल नहीं भेजा आखिर यह पश्चिम शरीरा थाना है या फिर पंचायत भवन इस बात को लेकर पुलिस की निष्ठा पर सवाल उठ रहे हैं

[03/11, 7:22 PM] +91 99191 96696: *दर दर की ठोकरे खा रही हैं बेसहारा मां बेटी*

*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के सोनारन टोला की ममता सरोज पुत्री सिपाही लाल की शादी बीते वर्ष मई 2020 में कोखराज थाना क्षेत्र के उगाहिया का पुरवा सैंता गांव निवासी महान सरोज पुत्र जयनारायण के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही ममता के साथ पति सास-ससुर अत्याचार जुल्म ज्यादती करने लगे और विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया विवाहिता अपने पिता के घर आकर रहने लगी और एक बेटी को जन्म दिया लेकिन वहां भी उसके मायके में उसकी भाभी सुषमा कविता सुभामती उसे आए दिन प्रताड़ित परेशान करती थी एक तरफ ससुराल से प्रताड़ित दूसरी तरफ मायके में भी प्रताड़ित किए जाने से विवाहिता परेशान हो उठी और वह पिता के घर को छोड़कर अपने बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को सड़क पर आ गई इस बात की जानकारी महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के पदाधिकारियों को मिली संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा ने ममता सरोज और उसके बेटी को लेकर करारी थाने पहुंची और फोन करके उसके पिता सिपाही लाल को बुलाया और मा बेटी को वापस पिता सिपाही लाल के घर भेज दिया है लेकिन अब सवाल उठता है कि ससुराली जनों पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है और कितने दिनों तक विवाहिता अपने मायके में खुशहाल रह सकेगी

[03/11, 7:22 PM] +91 99191 96696: *दीपावली के पर्व में बाजार में सजी दुकानें*

*कौशांबी* दीपावली के त्यौहार को लेकर जिले के सभी बाजारों नगरों कस्बों चौराहों गांव गांव में मिठाई फल फूल मूर्तियों लाई लावा खिलौना गट्टा आतिशबाजी की दुकानें सज गई हैं खरीददारों के दुकानों में भीड़ लगी है मंझनपुर भरवारी समदा ओसा सिराथू सैनी इमामगंज विजिया चौराहा कौशाम्बी खास कोखराज चकवान टेडीमोड कल्यानपुर नेवादा अझुवा करारी पश्चिम सरीरा सराय अकिल मूरतगंज पूरामुफ्ती मनौरी तिल्हापुर चरवा चायल टेवा कुमियहावा कड़ा दारानगर उदहीन सहित विभिन्न बाजारों में दीपावली पर्व पर दुकानें सजी है जिससे सड़कों पर भीड़ लगी हुई है

[03/11, 7:22 PM] +91 99191 96696: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना करारी पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त रईस अहमद पुत्र नजर अब्बास निवासी नयागंज थाना करारी को गिरफ्तार कर कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है

[03/11, 7:22 PM] +91 99191 96696: *गौमांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जिले में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा अभियुक्त अफसार अली पुत्र निसार अली निवासी अलावलपुर टिकरी कड़ाधाम को 6 किलोग्राम गौमांस के साथ गिरफ्तार कर का गोवध निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश पंजीकृत कर कार्यवाही के गई

[03/11, 7:22 PM] +91 99191 96696: *कोरोना के दृष्टिगत की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वाले व यातायात के नियमो को न मानने वालों के विरुद्ध जिले की पुलिस ने विभिन्न थानों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया जिसमें 107 वाहनों का ई चालान किया गया साथ ही बिना मास्क लगाए घूम रहे चार व्यक्तियों से 400 रुपए जुर्माना।वसूला गया

 

Taza Khabar