कौशाम्बी03जून2023*तो एक रवन्ना में कई खेप लगाती है गाड़ियां*
*मामला अवैध बालू डंपिंग का, जिले के सूनसान जगहों पर हो रहा यह खेल*
कौशाम्बी। जिले के बालू माफिया तिजोरी भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। इसके पीछे वजह सरकारी मशनीरियों की लचर व्यवस्था मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि डंपर, ट्रक संचालकों द्वारा अधिक धन कमाने के लिए इन दिनों अवैध बालू का भंडारण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। एक वाहन एक रवन्ना लेकर पूरे दिन में कई-कई खेप बालू लाकर अपने निर्धारित स्थानों पर डंप कर रही हैं। हालांकि इसके पीछे इनकी सोच होती है कि आने वाले कुछ दिनों में वर्षा ऋ़तु आ जाएगी और यदि उनके पास बालू का भंडारण रहेगा तो अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
यदि बात करें अवैध तरीके से हो रहे अवैध बालू भंडारण का तो इसमें सरायअकिल, कौशाम्बी, सैनी, कोखराज थाना क्षेत्रों में यह खेल बाखूबी हो रहा है। सड़क किनारे सूनसान बाग हो या फिर तमाम सूनसान जगह हों। बालू कारोबारिए इन दिनों ऐसे तमाम जगहों पर कहीं दस तो कहीं पांच तो कहीं बीस गाड़ियां बालू का भंडारण करते देखे जा रहे हैं। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि आखिर बालू भंडारण का क्या मानक है, यदि यह खेल मानक के अनुसार किया जा रहा हो तो ठीक है अन्यथा इन पर कार्यवाही होना तो लाजमी है। खैर यह तो रही भंडारण की बात। अब यदि रवन्ना पर बात करें तो एक रवन्ना में कितनी गाड़िया लोड हो सकती हैं यह भी एक बड़ा जांच का विषय है। खैर जिले की बु़िद्धजीवी जनता इस ओर जिलाधिकारी सुजीत कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माफियाओं के इस खेल की बारकी से जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,