कौशाम्बी03जनवरी24*राला व उलाचूपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित*
*कोखराज कौशाम्बी* जनपद कौशांबी के सिराथू तहसील के अन्तर्गत, उलाचूपुर, ग्राम प्रधान मो.आमिर के सहयोग से विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई राला ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. मुजाहिद व प्रधान अरविंद कुमार, मंच पर उपस्थिति विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्या,सांसद प्रतिनिधिआशीष सोनकर, संजय जायसवाल महामंत्री,पूर्व भाजपा विधायक प्रतिनिधि मुन्ना, जनपद कृषि वैज्ञानिक मनोज सिंह, ने मीटिंग में सरकार के कोरोना काल में जनता को फ्री राशन,स्कूलों को उच्च व्यवस्था, शिक्षा गुणवत्ता के कायाकल्प व समृद्ध भारत आत्मनिर्भर भारत पी एम विश्वकर्मा स्वरोजगार योजना के बारे में जनता को जानकारी दिया सिराथू तहसील विकास खण्ड अधिकारी भवेश शुक्ल, ए डी ओ पंचायत विश्व बंधु, ए पी ओ अशोक कुमार, अवर अभियंता लघु सिंचाई रामचंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी विनय सिंह, लवकुश यादव, रामकुमार, शबीहुल, सोनू यादव, आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*