कौशाम्बी03अप्रैल24*पैरा मिलिट्री फोर्स का कोखराज एसओ ने किया स्वागत*
*कोखराज कौशाम्बी* लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कोखराज थाना क्षेत्र में मणिपुर से पैरामिलिट्री फोर्स भेजी गई है थाना क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स के पहुंचने के बाद कोखराज थानेदार ने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया है पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने क्षेत्र की स्थितियों के बारे में कोखराज थानेदार से वार्ता कर गतिविधियों की जानकारी ली है फोर्स के जवानों ने आम जनता से कहा कि वह निर्भीक होकर निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव में मतदान करें और कहीं किसी प्रकार की दिक्कत आने पर वह अवगत कराए लोकसभा चुनाव की समस्त दिक्कतों को दूर किया जाएगा बुधवार को जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स के चीफ को एसओ कोखराज इन्द्र देव ने मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया और बुके दे कर उनका स्वागत किया।

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*