कौशाम्बी03अप्रैल24*पैरा मिलिट्री फोर्स का कोखराज एसओ ने किया स्वागत*
*कोखराज कौशाम्बी* लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कोखराज थाना क्षेत्र में मणिपुर से पैरामिलिट्री फोर्स भेजी गई है थाना क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स के पहुंचने के बाद कोखराज थानेदार ने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया है पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने क्षेत्र की स्थितियों के बारे में कोखराज थानेदार से वार्ता कर गतिविधियों की जानकारी ली है फोर्स के जवानों ने आम जनता से कहा कि वह निर्भीक होकर निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव में मतदान करें और कहीं किसी प्रकार की दिक्कत आने पर वह अवगत कराए लोकसभा चुनाव की समस्त दिक्कतों को दूर किया जाएगा बुधवार को जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स के चीफ को एसओ कोखराज इन्द्र देव ने मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया और बुके दे कर उनका स्वागत किया।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना