[03/08, 19:54] +91 96706 43576: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पुष्पराय सोनकर पुत्र बोघेलाल सोनकर निवासी नारा थाना मंझनपुर को 600 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[03/08, 19:54] +91 96706 43576: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* थाना कडाधाम पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों दिनेश पुत्र स्व0 राम खेलावन जुबेर पुत्र फरीद खान शैलेन्द्र सिंह पुत्र टाइगर उर्फ परमेश्वर सिंह व जितेन्द्र सिंह पुत्र टाइगर उर्फ परमेश्वर सिंह निवासीगण अलीपुर जीता थाना कड़ाधाम को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पते व 2230 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 150 रुपए बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
[03/08, 19:54] +91 96706 43576: *तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जिले में अलग अलग थानों की पुलिस बल द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है जानकारी के मुताबिक थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त वसन्त पुत्र मिठाई लाल निवासी देवखरपुर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त चन्द्रशेखर यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी छोटा कादीपुर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
इसी प्रकार थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त राजाराम पासी पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी बलिया थाना चरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[03/08, 19:59] +91 99191 96696: *खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में चापलूस शिक्षक बना बीएसए*
*स्कूलों की जांच के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ अपनी ड्यूटी छोड़कर चापलूस शिक्षक रहता है मौजूद*
*शिक्षकों की खामियां मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम पर चापलूस शिक्षक की वसूली से इलाके के शिक्षक परेशान*
*कौशाम्बी* सरसवा विकासखंड क्षेत्र के यमुना नदी तराई के एक गांव के स्कूल में तैनात एक चापलूस शिक्षक इन दिनों खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां के संरक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहा है सरकारी स्कूलों की जांच के समय खंड शिक्षा अधिकारी के साथ उक्त चापलूस शिक्षक मौजूद रहता है चापलूस शिक्षक शिक्षा अधिकारियों के कान भरने का भी काम कर रहा है यमुना तराई इलाके के एक सरकारी स्कूल में तैनात यह चापलूस शिक्षक अपनी ड्यूटी छोड़कर खंड शिक्षा अधिकारी की चापलूसी में पूरे समय लगा रहता है और खंड शिक्षा अधिकारी इस चापलूस शिक्षक को भगवान मानते हैं चापलूसी में लगा यह शिक्षक अपने को बेसिक शिक्षा अधिकारी समझने लगा है और इलाके के अन्य अध्यापकों से खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी है नाम पर सौदेबाजी कर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहा है सूत्रों की माने तो चापलूस शिक्षक की वसूली खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां के रहमों करम पर हो रही है पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के यमुना नदी तराई क्षेत्र के एक स्कूल में चापलूस शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन वह अपने स्कूल की ड्यूटी छोड़कर खंड शिक्षा अधिकारी की चापलूसी में लगा है अवैध वसूली में लगे चापलूस शिक्षक के कारनामे से इलाके के तमाम शिक्षकों में रोष व्याप्त है आखिर शिक्षक से बेसिक शिक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहे इस चापलूस शिक्षक के स्कूल की जांच कब शिक्षा विभाग के अधिकारी करेंगे या फिर चापलूस शिक्षक की तैनाती स्थल की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां करने के बजाय चापलूस शिक्षक के इशारों पर नाचते रहेंगे यह तमाम सवाल शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर खड़े हो गए हैं
[03/08, 19:59] +91 99191 96696: *आनॅलाइन आवेदन की बढ़ा दी गई अन्तिम तिथि*
*कौशाम्बी* प्रधानाचार्य आईटीआई केके राम ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रदेश के राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2022 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु वेबसाइट पर आनॅलाइन आवेदन की सुविधा 31 जुलाई 2022 तक थी परन्तु अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अब आनॅलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 04 अगस्त .2022 तक बढ़ा दी गयी है
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें