कौशाम्बी02मई23*विकास के जगह विनाश कर रहे है ठेकेदार*
कौशाम्बी के विकास खंड नेवादा अंतर्गत ग्रामों में पेयजल हेतु पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा ग्रामों में जेसीबी के माध्यम से नाली खोद कर पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है।अभी हाल ही में ग्राम घोसिया में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया। ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के लिए सड़क के बगल से खुदाई किया गया l खुदाई के दौरान इंटरलाॅकिंग के पत्थरों को हटा दिया गया है l और नाली को बिना मिट्टी डाले छोड़ दिया गया l जिसके कारण राहगीरों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसको लेकर घोसिया ग्राम के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है l
कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*

More Stories
बाँदा30अक्टूबर25तेज रफ्तार डम्फर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं,
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस