April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी02फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[02/02, 17:14] Anil: *गांव गरीब किसान के हित में नहीं बजट–राष्ट्रीय लोकदल*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय लोक दल कौशांबी के पूर्व जिला अध्यक्ष एव जिला प्रभारी किसान सदस्यता अभियान इमरान हैदर रिजवी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट गांव गरीब और किसान के हित में नहीं है इस बजट से गरीबो और किसानों को सिर्फ निराशा हुई है पेश किया गया यह बजट किसानों के लिए छलावा और धोखा है इस बजट से महंगाई और बेरोजगारी को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किए गया यह बजट पूंजी पतियों के लिए अच्छा कदम है।

[02/02, 17:54] +91 94504 05335: *कोटेदार से पीड़ित कार्ड धारकों ने पूर्ति निरीक्षक से की शिकायत*

*कौशाम्बी* नेवादा बिकास खण्ड के ग्राम सभा भगवानपुर बहुगरा जठिया के कोटेदार से कार्ड धारक पीड़ित है और उन्होंने मामले की शिकायत क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से कर कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की है शिकायत कर्ताओ का कहना है कि कार्ड धारकों से अभद्रता घटतौली अनाज गेहूँ ना देना कोटेदार की आदत में शुमार है

शिकायती पत्र देते हुए ग्राम सभा भगवानपुर बहुगरा, जठिया ब्लाक नेवादा के ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार हरिश्चन्द्र कुशवाहा पुत्र स्व0 राम सिरोमणि निवासी बहुगरा लगभग 20 वर्षो से लगातार कोटा संचालन कर रहा है। जो बीते पांच वर्ष से कार्ड धारकों से अभद्रता करता है ग्रामीणों का कहना है कि राशन गल्ला 20 किलो देगा तो वह 16 किलो ही उतरेगा कार्ड धारकों को केवल चावल देता है गेहूँ मांगने पर भगा देना उसकी आदत में शुमार हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं की कालाबाजारी कर लेता है केवल अपने कुछ खास आदमियों को ही गेहूँ देता है। हमेशा शराब पीकर व अपने कुछ 2-4 आदमियों को शराब पिलाकर गरीब व असहाय लोगों को धक्का मुक्की कर भगा देना रोज की आदत में शुमार है हद तो तब बढ़ गई जब इन्ही कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर राशन गल्ला भी नही देता ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के खिलाफ कई बार तहसील में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु कोई कार्यवाही न होने के कारण उसका मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब तो कार्ड धारको के साथ-साथ अधिकारियों को भी गाली गलौज करता है जिस कारण से कार्ड धारकों में आक्रोश व्याप्त है।

[02/02, 17:54] +91 94504 05335: *साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर एक्सपर्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

*कौशांबी* साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर एक्सपर्ट द्वारा 3 फरवरी को जनपद मुख्यालय मंझनपुर में साइबर प्रशिक्षण और जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम बचाव हेतु रक्षित टण्डन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा जनपद कौशाम्बी में दिनांकः 03 फरवरी को समय 10.00 बजे से 17.30 बजे तक प्रशिक्षण जागरूकता का कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा उक्त प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम में आई०टी० एक्ट के विवेचकों, साइबर सेल कर्मियों, सर्विलांस सेल कर्मियों अपराध शाखा एसओजी कर्मियों, थानों के साइबर हेल्प डेस्क महिला हेल्प डेस्क महिला बीट आरक्षियों तथा स्कूल कालेज के प्रधानाचार्यो अध्यापकों, चिकित्सकों पेंशनर्स सीनियर क्लासेज के विद्याथियों स्वयं सेवी संस्थानों के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के लोगों विशेष रूप से महिला अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मिलित कराने के लिए संबंधित थानेदारों को अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है तहसीलों एवं जनपद न्यायालय के बार एसोसिएशन के दस दस सदस्यों को साइबर अपराधों की रोकथाम बचाव हेतु आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में शामिल कराने के निर्देश थानेदारों को अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया है।

 

About The Author

Taza Khabar