November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02जून*दहेज लोभियों ने विवाहिता को खिलाया सल्फास गंभीर*

कौशाम्बी02जून*दहेज लोभियों ने विवाहिता को खिलाया सल्फास गंभीर*

कौशाम्बी02जून*दहेज लोभियों ने विवाहिता को खिलाया सल्फास गंभीर*

*कौशांबी।* कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव निवासी जुल्फिकार की बेटी ईसरा सिद्दीकी की शादी सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियों गांव निवासी तौहीद अहमद पुत्र सहीद अहमद के साथ 26 जुलाई 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी शादी के बाद से ही विवाहिता ईसरा सिद्धिकी के साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आएदिन गाली गलौज मारपीट उत्पीड़न शुरू कर दिया मामले की कई बार शिकायत विवाहिता ने अपने पिता से भी की लेकिन उसके बाद भी ससुराली जनों के दहेज की मांग कम नहीं हुई 1 जून को सास ससुर ननंद नंदोई देवर पति आदि ने मिलकर विवाहिता इसरा सिद्दीकी को सल्फास खिला दिया और कहा कि तुम्हारा दर्द कम हो जाएगा विवाहिता की हालत बिगड़ने पर उसे मंझनपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जाए जहां होश आने के बाद विवाहिता ईसरा ने बताया कि ससुराली जनों द्वारा एक राय होकर उसे सल्फास खिलाया गया है नर्सिंग होम के चिकित्सक ने भी सल्फास खिलाए जाने की पुष्टि की है विवाहिता की बुआ शाहिना बेगम और मा शमा परवीन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दहेज लोभियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है