कौशाम्बी02जंव2023*कोचिंग से घर लौट रही साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारकर पलटी कार*
*कौशाम्बी* जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजा पुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार कोचिंग से घर लौट रही साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारकर पलट गई,हादसे ने छात्रा और कार चालक घायल हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजापुर के पास कोचिंग से लौट रही साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मारने के बाद कार सवार भी कार समेत खाई में पलट गया,हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहूँची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*