August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी01नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[01/11, 6:33 PM] +91 99191 96696: *पुरानी ईटों को नई ईट बनाने का गुर सीख गए चिकित्सक*

*सीएचसी चायल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध गए आला अधिकारी*

*कौशाम्बी* मरीजों का इलाज करते करते आप तो विज्ञान की भी जानकारी चिकित्सकों को हो गई है पुरानी ईटों को नया बनाने का गुण चिकित्सक सीख गए हैं ताजा मामला सीएचपी चायल का है जहां पुरानी ईटों को उखाड़कर नई के बताकर सीएचसी में लगाया जा रहा है भ्रष्टाचार में लिप्त चिकित्सक के इस कारनामे पर आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है जिससे सरकारी खजाने को खुलेआम लूटने में चिकित्सक लगे हैं यदि चिकित्सक के इस कारनामे पर जांच हुई तो चिकित्सक पर निलंबन की कार्यवाही तय है लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहां चिकित्सक को निलंबित करने का साथ कर पाएंगे

बताते चलें कि चायल ब्लॉक के पीएचसी से में पुरानी इंटरलॉकिंग का ईट निकाल कर नए सीएचसी हॉस्पिटल में लगाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो सीएचसी में ईट लगाने के लिए बजट स्वीकृत हो चुका और सरकारी खजाने से रकम निकल चुकी है सरकारी योजना को ताक पर रख कर इस योजना का लाभ चिकित्सक की साठगांठ से ठेकेदार ले रहे हैं अब नए तरीके से सरकारी धन में लूट मचाया गया है ठेकेदारों चिकित्सक का मानना है कि पुरानी हॉस्पिटल अब कोई अधिकारी जांच करने नही जायेगा इस लिए भ्रष्ट अधिकारियों ने पुराने अस्पताल से इंटरलॉकिंग को निकलवा कर सीएचसी अस्पताल में लगवा दिया है लोगो का मानना है कि अब लगता है सरकार के पास बजट नही है इस लिए ठेकेदारों ने पुराने ईट से खडंजा इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है। बताया जाता है कि पुरानी ईट निकाल कर लगाए जाने के बाद भी सरकारी खजाने से नई ईट की रकम निकाल ली गई है पुरानी ईट से नई ईट बनाने का खेल जानने वाले चिकित्सक के कारनामे पर जांच हुई तो इन पर कठोर कार्रवाई होना तय है।

*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश चायल जनपद कौशाम्बी*
*9450405335*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *जनपद कौशांबी के मुख्यालय के मंझनपुर चौराहे पर माननीय विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,*

*जिलाधिकारी कौशांबी एवं पुलिस अधीक्षक कौशांबी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर यातायात माह नवंबर 2021 का शुभारंभ किया गया।*

*कौशांबी।* जनपद के मंझनपुर मुख्यालय में मुख्य अतिथि माननीय शीतला प्रसाद पटेल जिलाधिकारी कौशांबी, पुलिस अधीक्षक कौशांबी, एआरटीओ कौशांबी, क्षेत्राधिकारी यातायात, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी एवं जनप्रतिनिधियों तथा जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा यातायात माह मनाए जाने के उद्देश्य, सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के पालन हेतु अपने अभिभाषण के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया तथा पंपलेट का वितरण किया गया। दुर्गा देवी स्कूल के स्काउट के बच्चों द्वारा एवं अखंड हिंद फौज के कैडेट्स के द्वारा पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *माननीय विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवम्बर-2021 का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*

*कौशांबी।* जनपद के माननीय विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने यातायात माह नवम्बर
-2021 का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटनायें हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयां एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक/मालिक वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चां को बैठायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। महाविद्यालयां एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच भी की जायेगी। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाय। उन्हांने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने के भी निर्देश दिये।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *एक दशक पूर्व से निकाला जा रहा है भरवारी में रामदल- विधायक संजय कुमार गुप्ता*

*कौशांबी।* जनपद के श्री रामलीला कमेटी पुरानी बाजार भरवारी के भव्य रामदल का चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में रावण वध के बाद गूँजा सियावर रामचन्द्र जी की जय का उद्घोष। समय करीब 7 बजे सायं एक दसक पूर्व से भी अधिक समय से निकाली जा रही
संकटमोचक बजरंगबली की चौकी हनुमंत निकेतन पहुंची। हनुमान निकेतन मंदिर,के सामने आचार्य पंडित सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बजरंगबली का वेदमंत्रो के
उच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजन किया। इस दौरान भरवारी नगर सहित आस-पास के तमाम गणमान्य लोग राम दल में शामिल हुए । तपस्वी वेशधारी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपने अनुज लक्ष्मण, महाबली हनुमान, सुग्रीव व वानर सेना के साथ सवार हुये,दूसरे रथ पर बुराई का प्रतीक लंकेश रावण माता सीता व असुरों के साथ सवार इस तरह रामदल बन जाने के बाद नगर के नन्हें कलाकारों द्वारा सजाई गई
दर्जनों झांकिया रामदल के पीछे लगाई गई। आगे-आगे ध्वज-पताका व बैंड-बाजों
के साथ तमाम गणमान्य जय श्री राम का उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था।
जगह-जगह भक्तों ने चौकी को रोक कर बजरंगबली भगवान की पूजा-आरती की व प्रसाद वितरण किया। रामदल मेहता रोड के
बनाए गए रामलीला मैदान मे पहुंचा जहां भीषण युद्ध के बाद लक्ष्मण का
शक्ति लगने से घायल होना, श्रीराम का विलाप करना, हनुमान का संजीवनी बूटी
लाना, सुषेन वैद्य का लक्ष्मण को पुन: जीवित करना आदि दृश्यों के मंचन के
बाद राम-रावण का सीधा युद्ध हुआ जहां श्रीराम ने रावण की नाभि मे तीर
मारकर उसे उसके कुकर्मों का दंड दिया। फिर रावण के पुतले मे तीर मारकर
उसे आग के हवाले किया। इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की विजय का यह दृश्य
रावण वध समाप्त होता है। मेले में तरह-तरह की सजी दुकानों पर लोग ने खूब लुप्त उठाया। मेले के अंदर विशाल झूले पर भारी भीड़ रही। मेले मे फुटकर दुकानों से जमकर खरीदारी किए । श्री रामलीला कमेटी की अध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता, महामंत्री संतोष कुमार सोनी व राम लीला कमेटी के मेला संयोजक शंकर लाल केसरवानी,कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी व पंकज केसरवानी, जीतू केसरवानी, भगवान ‌दास कौशल,गोपाल ,भगवान दास कौशल, अतिन केसरवानी , महेंद्र केसरवानी ,राजकुमार केसरवानी रमेश चन्द्र अग्रहरि, गंगा प्रसाद केसरवानी काले, अशोक कुमार केसरवानी , पितांबर लाल ,राजेश अग्रहरि ,हर्ष केसरवानी, यशपाल केसरी , करुणेश त्रिपाठी, सूरज यादव , पवन त्रिपाठी, राहुल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में चल रहे दीपावली मेले में जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव कविता पंजाबी सिंगर गुरमीत व दिल्ली से डांस ग्रुप ने उपस्थित लोगों को अपने गायिका से लोगों को खूब थिरकाया। विधायक ने सब को बताया कि यह कार्यक्रम 3 नवंबर तक प्रत्येक दिन नए कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *कुम्हियावा के आगनवाड़ी केन्द्र में नौनिहाल बच्चो के राशनमें हो धाधली*

*कौशांबी।* जनपद के ग्राम कुम्हियावा के आंगनवाड़ी केन्द्र में नौनिहाल बच्चो को नहीं मिल पा रही सामग्री ,जबकि हर महीने धात्री महिला व 0से03और 3से6 के बच्चों को देसी घी तेल चने की दाल मिल्क पाउडर और दलिया बांटने का प्रावधान है लेकिन यहां केंद्र पर बच्चों को समय से ना तो दरिया मिलती है और ना ही समय से राशन दिया जाता है जब कोई अधिकारी शिकायत करने की बात करता है तू आंगनवाड़ी के कर्मचारी कह देते हैं कि जिसको जो करना हो कर ले मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकते इस वजह से मनमाने ढंग तरीके से वितरण किया जा रहा है किसी को कोई सूचना भी नहीं दी जाती है और रजिस्टर में वितरण हो जाता है आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्री माला देवी भी इस को नकार रही है और जब वितरण होता है तब वह स्वयं मौजूद नहीं रहती है और अनजाने लोग जिन से आंगनवाड़ी केंद्र कोई वास्ता नहीं है ऐसे लोग मिलकर आंगनवाड़ी केंद्र में आकर वितरण करवाते हैं जब उनसे पूछा जाता है कि आप कौन हैं तो वह कहते हैं हम सहायक हैं और आंगनवाड़ी केंद्र की मदद कर रहे पूछने पर कि आंगनवाड़ी केंद्र के लोग कहां है जो गहरा उनसे हम से कोई मतलब नहीं है इस तरह से अगर सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक कैसे पहुंचेगा इसी तरह की योजनाओं में ग्रामीण कैसे लाभान्वित होंगे छोटे-छोटे बच्चों को कैसे सरकार की योजनाओं को लाभ मिल पाएगा दलालों में हर जगह अपना अड्डा बना रखा है

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 125 वाहनों का eचालान किया गया व 02 वाहनों से 1000 रू0- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 12 व्यक्तियों से 1650 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *साइबर अपराध से बचने के लिये किया गया जागरूक*

*पुलिस,महानिदेशक,उ0प्र0 लखनऊ द्वारा बढते साइबर अपराध के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 01.11.2021 को*

*सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल,काँलेजो व अन्य सार्वजनिक स्थानों में साइबर अपराध से जागरूक करने का कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 01.11.2021 को सुशीला देवी फार्मेसी कॉलेज*

*कौशाम्बी।* जनपद में साइबर जागरुकता दिवस में साइबर क्राइम सेल द्वारा और बाल वृद्ध कल्याण समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिशन शक्ति साथ में पूरे हुए, साइबर अपराध जैसे एटीएम कार्ड स्कीमिंग, यूपीआई फ्राँड, फेसबुक फ्राँड, कौन बनेगा करोडपति, केवाईसी फ्राँड व अन्य विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराध के बारे में बताया व जागरूक किया गया जिससे आमजनमानस साइबर फ्राँड से बच सके । जिसमें काँलेज़ के चैयरमेंन श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, श्री दिलीप श्रीवास्तव(प्रधानाचार्य मताप्रसाद इंटरकालेज), केके श्रीवास्तव, एम पी कॉन्वेंट के शिक्षकगण और बाल वृद्ध नारी कल्याण समिति के समस्त कार्यकर्ता अध्यक्ष जया श्री वास्तव, सचिव प्रियंका द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मीना सिंह, ममता चौधरी, अल्का श्रीवास्तव, सत्यवती श्रीवास्तव और अन्य शिक्षकगण व काँलेज के विधार्थी उपस्थित रहे । जिसमें काँलेज के विधार्थीयो द्वारा पूँछे गये साइबर से सम्बन्धित सवालों का जबाब दिया गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को दिलायी गयी 04 वर्ष कारावास की सजा*

*कौशांबी।* थाना कोखराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 710/14 धारा 452/354क/323/34/506 भादवि0 व 8 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त सतीश पुत्र मन्नू लाल नि0 सहजादपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को माननीय न्यायालय स्पेसल जज पॉक्सो एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में मिशन शक्ति के तहत पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 04 वर्ष सश्रम कारावास व 3000 रु0 का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *10 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक प्रमेश कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राकेश सरोज पुत्र पंचम लाल निवासी चक थाम्भा थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 10 ली0 शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 543 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान चालान कर न्यायालय किया गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *कौशांबी।* थाना सराय अकिल पुलिस का0 दुर्गेश राजपुत मय हमराह पुलिस बल द्वारा अ0सं0 197/05 मु0नं0 5694/05 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त गुड्डू कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी इमलीगांव थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक हरिश्याम सिंह चन्देल मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0नं0 05/21 धारा 125 सीआरपीसी में वारण्टी अभियुक्त मोहम्मद हनीफ पुत्र आलम चन्द्र निवासी तकीया थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *03 वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* थाना मोहम्मद पुर पइन्सा पुलिस उप निरीक्षक मुन्ना सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 117/15 धारा 306 भा0द0वि0 में वारण्टी अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र स्व0 बोधी धोबी निवासी मोहम्मदपुर अनेठा थाना मोहम्मदपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 7:18 PM] +91 99560 64409: *नगर पालिका भरवारी में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने दंगल का आयोजन किया*

*कौशांबी।* जनपद में आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने हो रहे रामलीला मैदान में दंगल में पहुच कर पहलवानो का हाथ मिलाकर पुरानी परंपरा के अनुसार दंगल की सुरुवात कराई दंगल में बनारस पंजाब हरियाणा जालंधर मेरठ दिल्ली प्रयागराज सहित कई प्रांत के पहलवानों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता सहित रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण व दूर दराज से आए हुए लोग मौजूद रहे

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/11, 8:13 PM] +91 99191 96696: *विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन*

*कौशाम्बी* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 46 ग्राम सभा एवं 14 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से शासन द्वारा जन सामान्य के कल्याणकारी योजनाओं के विषय पर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया। जिसमें आठ ब्लॉक के सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एनजीओ व समाज सेवी उपस्थित रहे।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी 9838824938*
[01/11, 8:13 PM] +91 99191 96696: *विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन*

*कौशाम्बी* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 46 ग्राम सभा एवं 14 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से शासन द्वारा जन सामान्य के कल्याणकारी योजनाओं के विषय पर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया। जिसमें आठ ब्लॉक के सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एनजीओ व समाज सेवी उपस्थित रहे।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[01/11, 8:13 PM] +91 99191 96696: *क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही का विधायक ने दिया निर्देश*

*यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना*

*छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर दिया गया विशेष बल*

*कौशाम्बी* विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने यातायात माह नवम्बर 2021 का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटनायें हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक मालिक वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच भी की जायेगी। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाय। उन्होने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने के भी निर्देश दिये

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी 9838824938*
[01/11, 8:13 PM] +91 99191 96696: *क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही का विधायक ने दिया निर्देश*

*यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना*

*छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर दिया गया विशेष बल*

*कौशाम्बी* विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने यातायात माह नवम्बर 2021 का शुभारम्भ तथा यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने आमजन से यातायात नियमों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटनायें हो रही है। उन्होंने महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बाइक पर दो से ज्यादा लोग न बैठे, हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें तथा ओवरस्पीड व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चालक मालिक वाहन में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कर एवं सतर्कता रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने तथा गलत दिशा में गाड़ी न चलाने का कड़ाई से अनुपालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे हम अपनी और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात माह 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक मनाया जायेगा। उन्होंने आमजन से वाहन में मानक के अनुसार नम्बर प्लेट लगाने तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य है कि आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय महाविद्यालयो एवं कालेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही रैली एवं स्लोगन आदि माध्यमों से जागरूक किया जायेगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वाहन चालकों के आंख की जांच भी की जायेगी। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ताकि दुर्घटनायें न होने पाय। उन्होने सड़क पर ट्रक खड़ी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने के भी निर्देश दिये

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी 9838824938*
[01/11, 8:13 PM] +91 99191 96696: *पांच दशक पूर्व से निकाला जा रहा है भरवारी में रामदल- विधायक संजय गुप्ता*

*भरवारी कौशाम्बी* श्री रामलीला कमेटी पुरानी बाजार भरवारी के भव्य रामदल का चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में रावण वध के बाद गूँजा सियावर रामचन्द्र जी की जय का उद्घोष पांच दसक पूर्व से भी अधिक समय से निकाली जा रही संकट मोचक बजरंगबली की चौकी हनुमंत निकेतन पहुंची। हनुमान निकेतन मंदिर के सामने आचार्य पंडित सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने बजरंगबली का वेदमंत्रो के उच्चारण के साथ विधि-विधान से पूर्वक पूजन किया। इस दौरान भरवारी नगर सहित आस-पास के तमाम गणमान्य लोग राम दल में शामिल हुए । तपस्वी वेशधारी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण, महाबली हनुमान, सुग्रीव व वानर सेना के साथ सवार हुये,दूसरे रथ पर बुराई का प्रतीक लंकेश रावण माता सीता व असुरों के साथ सवार इस तरह रामदल बन जाने के बाद नगर के नन्हें कलाकारों द्वारा सजाई गई दर्जनों झांकिया रामदल के पीछे लगाई गई। आगे-आगे ध्वज-पताका व बैंड-बाजों के साथ तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे जय श्री राम का उद्घोष से नगर गुंजायमान हो रहा था जगह-जगह भक्तों ने चौकी को रोक कर बजरंगबली भगवान की पूजा-आरती की व प्रसाद वितरण किया। रामदल मेहता रोड के बनाए गए रामलीला मैदान मे पहुंचा जहां भीषण युद्ध के बाद लक्ष्मण का शक्ति लगने से घायल होना, श्रीराम का विलाप करना, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, सुषेन वैद्य का लक्ष्मण को पुन: जीवित करना आदि दृश्यों के मंचन के बाद राम-रावण का सीधा युद्ध हुआ जहां श्रीराम ने रावण की नाभि मे तीर मारकर उसे उसके कुकर्मों का दंड दिया। फिर रावण के पुतले मे तीर मारकर उसे आग के हवाले किया। इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की विजय का यह दृश्यरावण वध से समाप्त होता है। मेले में तरह-तरह की सजी दुकानों पर लोग ने खूब लुप्त उठाया। मेले के अंदर विशाल झूले पर भारी भीड़ रही। मेले मे फुटकर दुकानों से जमकर खरीदारी किए । श्री रामलीला कमेटी की अध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता, महामंत्री संतोष कुमार सोनी व राम लीला कमेटी के मेला संयोजक शंकर लाल केसरवानी,कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी व पंकज केसरवानी, जीतू केसरवानी, भगवान ‌दास कौशल,गोपाल ,भगवान दास कौशल, अतिन केसरवानी , महेंद्र केसरवानी ,राजकुमार केसरवानी रमेश चन्द्र अग्रहरि, गंगा प्रसाद केसरवानी काले, अशोक कुमार केसरवानी , पितांबर लाल ,राजेश अग्रहरि ,हर्ष केसरवानी, यशपाल केसरी , करुणेश त्रिपाठी, सूरज यादव , पवन त्रिपाठी, राहुल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में चल रहे दीपावली मेले में जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव कविता पंजाबी सिंगर गुरमीत व दिल्ली से डांस ग्रुप ने उपस्थित लोगों को अपने गायिका से लोगों को खूब थिरकाया। विधायक ने सब को बताया कि यह कार्यक्रम 3 नवंबर तक प्रत्येक दिन नए कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश जनपद कौशांबी 9838824938*
[01/11, 8:13 PM] +91 99191 96696: *पत्नी के साथ मेले में झूला झूल कर विधायक ने लिया आनंद*

*भरवारी कौशाम्बी* विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने रामलीला मैदान में दंगल में पहुच कर पहलवानो का हाथ मिलाकर पुरानी परंपरा के अनुसार दंगल की सुरुवात कराई दंगल में बनारस पंजाब हरियाणा जालंधर मेरठ दिल्ली प्रयागराज सहित कई प्रांत के पहलवानों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता सहित रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण व दूर दराज से आए हुए लोग मौजूद रहे साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने मेले में लगे झूले में अपनी पत्नी सपना गुप्ता के साथ झूला झूल कर मेले का आनंद लिया

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश चरवा जनपद कौशांबी 7651992381*
[01/11, 11:03 PM] +91 94156 30289: कोखराज कौशांबी.….
भरवारी पुरानी बाजार दशहरे मे दूसरे दिन अपनी पूरी रौनक मे सजा मेला

मीना बाजार मे लगी महिलाओं की भारी भीड़, घर-गृहस्थी के सामानों के साथ
सौन्दर्य प्रसाधन के उत्पादों की जमकर खरीददारी।
झूले मे जमी बच्चों, महिलाओं, युवकों, युवतियों की भारी भीड़।
दोपहर 2.30 बजे हनुमंत निकेतन से बैंड-बाजों के साथ अखाड़े के लिए
निकला दंगल दल जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता,

मीना बाजार मे लगी महिलाओं की भारी भीड़, घर-गृहस्थी के सामानों के साथ
सौन्दर्य प्रसाधन के उत्पादों की जमकर खरीददारी।
झूले मे जमी बच्चों, महिलाओं, युवकों, युवतियों की भारी भीड़।
दोपहर 2.30 बजे हनुमंत निकेतन से बैंड-बाजों के साथ अखाड़े के लिए
निकला दंगल दल जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता, पदाधिकारियों के साथ दंगल मैदान पहुंचे।यशस्वी विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता दंगल में पहुंच कर पलवानो का हाथ मिला कर दंगल शुरू करवाया। महामंत्री संतोष कुमार सोनी,मेला संयोजक ,शंकर लाल केसरवानी
सुधीर केसरवानी व पंकज केसरवानी , कोषाध्यक्ष शिव कुमार नमकीन , जीतू केसरवानी, गोपाल सराफा, नीरज वैश, के साथ हजारों की संख्या मे दर्शक थे। 6.00 बजे सायं तक लगभग
दो दर्जन से लगभग कुश्तियों के बाद दंगल मे छतरपुर मध्य प्रदेश के पहलवान
जीतू चैंपियन व बांदा के पहलवान शिव लोचन उपविजेता बने। जिन्हे
श्रीरामलीला कमेटी द्वारा भारी पुरस्कार दिया गया। कुश्ती के शौकीन भी
अपनी ओर से इनाम घोषित कर पहलवानों का हौसला बढ़ाने मे पीछे नहीं रहे । विधायक संजय कुमार गुप्ता परिवार पत्नी व मित्रों के साथ मेले में गृहस्ती का सामान खरीदा । मेला परिसर में लगे झूलों में परिवार के साथ मेले का आनंद लिया। रिपोर्ट… केसरवानी कुमार यूनाइटेड भारत

Taza Khabar