कौशाम्बी01दिसम्बर2022*पेट्रोल पंप मालिकों के ठेंगे पर डीएम कमिश्नर के आदेश*
*कौशांबी* डीएम कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि किसी व्यक्ति को बोतल में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन पेट्रोल पंप के मालिक और उनके कर्मी डीएम कमिश्नर के आदेश को ठेंगे पर समझते हैं मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मेला बाग के पास पेट्रोल पंप में खुलेआम बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा है स्थानीय पुलिस और अन्य अधिकारी कर्मचारी नियम विरुद्ध दिए जा रहे पेट्रोल के मामले में उदासीन है डीएम के आदेश के पालन में गंभीर नहीं है जो बड़ा सवाल है पेट्रोल पंप में बोतल में पेट्रोल देने के मामले को संज्ञान लेना होगा वरना बड़ी घटनाएं हो सकती हैं जिस उद्देश्य से डीएम कमिश्नर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है वह उद्देश्य विफल हो जाएगा।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*