January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 9 जनवरी 26*सिर्फ चालान नहीं जीवन बचाना है मकसद सैनी पुलिस की पाठशाला में चालकों ने सीखी घायलों की मदद की तकनीक*

कौशाम्बी 9 जनवरी 26*सिर्फ चालान नहीं जीवन बचाना है मकसद सैनी पुलिस की पाठशाला में चालकों ने सीखी घायलों की मदद की तकनीक*

कौशाम्बी 9 जनवरी 26*सिर्फ चालान नहीं जीवन बचाना है मकसद सैनी पुलिस की पाठशाला में चालकों ने सीखी घायलों की मदद की तकनीक*

*कड़ा कौशाम्बी* राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2026 के तहत सैनी पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर सैनी चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस ने सख्त लहजे के बजाय अपनेपन के साथ लोगों को जागरूक किया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और सीसी टीम प्रभारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश था कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं बल्कि हर नागरिक के जीवन को सुरक्षित बनाना है नुक्कड़ नाटक से संवेदनाओं का संदेश दिया कार्यक्रम की शुरुआत एक मार्मिक नुक्कड़ नाटक से हुई जिसमें दिखाया गया कि कैसे सड़क दुर्घटना के बाद शुरुआती कुछ मिनट गोल्डन ऑवर घायल की जान बचाने के लिए कीमती होते हैं थाना प्रभारी ने उपस्थित ऑटो और रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि दुर्घटना के समय बिना डरे घायल को तत्काल अस्पताल कैसे पहुँचाया जाए उन्होंने स्पष्ट किया कि मददगारों को कानूनी प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सरकार उन्हें नेक मददगार के रूप में प्रोत्साहित करेगी हाई बीम के जानलेवा खतरे पर चर्चा संगोष्ठी में तकनीकी जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया सीसी टीम प्रभारी अखिलेश कुमार ने चालकों को हेडलाइट के सही उपयोग की बारीकियां समझाईं उन्होंने बताया कि शहर या भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमेशा लो बीम का प्रयोग करें सामने से वाहन आने पर हाई बीम को तुरंत कम कर दें ताकि विपरीत दिशा से आ रहे चालक की आंखों में चौंध न लगे जो अक्सर दुर्घटना का कारण बनती है ईमानदारी को मिला सम्मान अन्य हुए प्रेरित कार्यक्रम में उस समय तालियां गूंज उठीं जब एक ऑटो चालक की ईमानदारी की कहानी साझा की गई उक्त चालक ने यात्री का छूटा हुआ कीमती सामान पूरी जिम्मेदारी के साथ थाने में जमा कराया था थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने उसे माला फूल से सम्मानित किया और कहा कि ऐसे ही लोग समाज और पुलिस के बीच विश्वास की कड़ी बनते हैं यातायात नियमों के पालन की शपथ अंत में थाने के स्टाफ द्वारा सभी उपस्थित आम जनमानस और चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमावली के पंपलेट भी वितरित किए गए और वाहनों के रखरखाव विशेषकर टायर और ब्रेक की नियमित जांच करने के निर्देश दिए गए