January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

 

[13/01, 6:37 pm] +91 99191 96696: *चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव से बीती रात फिर हुई दो भैंस की चोरी*

*मुठभेड़ के दौरान भैंस चोरों की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं रुकी भैंस चोरी की घटना*

*चोरी की भैंस को लेकर जाने वाले पिकअप वाहन की पुलिस को जानकारी तक नहीं लगी*

*कौशांबी।* आधी रात को पशुओं को चोरी करके बेचने वाले गिरोह के सदस्यों पर कार्यवाही के बाद भी पशुओं की चोरी का धंधा रुकता नहीं दिख रहा है पशु चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के मजबूत पकड़ के चलते पुलिस की कार्यवाही कमजोर पड़ती दिख रही है भैंस चोरी की घटनाएं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही है जिससे जिले के पशुपालक परेशान है गिरोह के सदस्य विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ो भैंस की चोरी प्रत्येक वर्ष करके मालामाल हो रहे हैं फटीचर से दिखने वाले गिरोह के सदस्यों के घर में आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद है लग्जरी कार बहुमंजिले घर है सोमवार की शाम मंझनपुर कोतवाली पुलिस की भैंस चोरों से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल भी हो गए हैं मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और यह उम्मीद लगाई जाती थी कि भैंस चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद अब चोरी की घटनाओं में रोक लग जाएगी लेकिन एक तरफ पुलिस मुठभेड़ में सात लोग गिरफ्तार हुए दूसरी तरफ 12 जनवरी 2026 की उसी रात को फिर चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ जोत गांव में राम प्रकाश पुत्र भुल्लन पटेल व बुद्धू सिंह पुत्र बंशीलाल की दो भैंस को चोर खोल ले गए हैं भैंस चोरी करने का वही तरीका रहा है पिकअप वाहन लेकर आधी रात को चोर पहुंचे और दोनों घर से एक-एक भैंस खोलकर पिकअप वाहन से चोर उठा ले गए हैं पूरे जिले के थाना क्षेत्र की पुलिस सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी डायल पुलिस भी सड़कों पर भारी फोर्स के साथ मौजूद थी लेकिन पूरे थाना पुलिस और डायल पुलिस को चकमा देते हुए भैंस चोर गिरोह के सदस्य दो भैंसों को पिकअप वाहन में लेकर के निकल गए हैं चोरी की भैंस को लेकर जाने वाले पिकअप वाहन की पुलिस को जानकारी तक नहीं लगी है जिससे सड़कों पर ड्यूटी पर लगाई गई पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह सुरक्षा के नाम पर कहां सोती रहती है जिससे घटनाओं को अंजाम देने वाले आराम से फरार हो जाते हैं और सड़क सुरक्षा पर लगी पुलिस को भनक नहीं लगती है बताया जाता है की करारी थाना क्षेत्र के एक गांव के लोग दिन में नेता गिरी और रात में भैंस चोरी की घटना को अंजाम बीते 20 सालों से दे रहे हैं इस गिरोह के पास कई पिकअप वाहन वा मैजिक सहित कई वाहन भी है इसके पहले कई बार गिरोह के सदस्य पकड़े भी गए लेकिन लेनदेन कर थाने में समझौता होने के चलते गिरोह के सदस्यों के भैंस चोरी के धंधे पर रोक नहीं लगी है।

[13/01, 7:15 pm] Anil: *मकर संक्रांति के ऐतिहासिक पर्व पर लाखों भक्त पहुंचते हैं मेला देखने पभोषा पहाड़*

*पभोषा मेला स्थल व यमुना नदी स्नान घाट का अधिकारियों ने किया संयुक्त भौतिक निरीक्षण*

*बैरमपुर कौशांबी* मकर संक्रांति के पर्व पर पभोषा मेला में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं आस्था के इस पर्व पर कौशांबी जिले के पभोषा के पहाड़ पर ऐतिहासिक मेला लगता है पभोषा मेले के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय एवं उपजिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा तथा मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ पभोषा मेला स्थल एवं यमुना नदी स्नान घाट का संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा,यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था,पेयजल,चिकित्सा सुविधा,आपातकालीन निकासी मार्ग बैरिकेडिंग एवं गोताखोरों की तैनाती सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया। यमुना नदी स्नान घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सतर्कता बरतने, गहरे जल क्षेत्र को चिन्हित कर बैरिकेडिंग कराने तथा चेतावनी संकेतक लगाए जाने के निर्देश दिए गए।क्षेत्राधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं मेला आयोजन समिति को निर्देशित किया गया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कर लिए जाएं तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए उपजिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने एवं आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। मेला आयोजन समिति द्वारा प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण उपरांत उपस्थित अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

[13/01, 7:15 pm] Anil: *पुराने खड़ंजा का ईटा उखाड़ कर निकाल लिया नए खड़ंजा निर्माण का बजट*

*विभिन्न योजनाओं में गनपा गांव में धांधली की डीएम से ग्रामीणों ने की शिकायत*

*कौशांबी* कड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनपा गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर धांधली हो रही है गांव में पूर्व समय से लगे हुए खड़ंजा को उखाड़ कर पुराने ईट को लगाकर नया खड़ंजा निर्माण दिखाकर सरकारी खजाने से लाखों का बजट निकाल लिया गया है गांव में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है एडीओ पंचायत से लेकर खंड विकास अधिकारी तक तमाशा देख रहे हैं गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी भी केवल तमाशा देखने तक सीमित है बताया जाता है कि अधिकारियों को इनका हिस्सा गुपचुप तरीके से पहुंच जाता है जिससे गांव के भ्रष्टाचार पर जांच कर कार्यवाही करने की कोशिश विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं बीते दो वर्षों के दौरान गांव के विभिन्न योजनाओं में जमकर धांधली हुई है ग्राम पंचायत के मजरा भैरोपुर निवासी गोविंद सिंह ने मामले की शिकायत डीएम से कर जांच कराने की मांग करते हुए दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर कार्यवाही की मांग की है

गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार में आतंक की हद तो तब हो गई जब गोविंद ने सरकारी कार्यों में धांधली का विरोध किया तो भ्रष्टाचार तो नहीं रूका लेकिन थाना पुलिस भी ग्राम प्रधान के दबाव में आ गई और धांधली रोकने के बजाय शिकायत करने वाले गोविंद से थाना पुलिस को शांति भंग दिखाई पड़ने लगी और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में धांधली का विरोध करने वाले गोविंद सिंह के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई पुलिस ने कर दी है जिससे ग्राम प्रधान के दबाव में काम करने की पुलिस की मनसा उजागर हुई है आखिर भ्रष्टाचार मुक्त निर्माण कार्यों की बात करना कहां सरकारी कार्य में व्यवधान है और कहां इससे शांति भंग होती है लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पर शांति भंग की कार्यवाही कर थाना पुलिस ने जो संदेश दिया है वह चर्चा का विषय है गांव के लोगों ने बताया कि सरकारी रकम से गांव में कराए गए तमाम कार्यों में बड़ी धांधली है यदि ग्राम पंचायत में बीते दो वर्षों में कराए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हुई तो बड़ी धांधली उजागर होगी बड़े नेता का स्वजातीय होने के चलते ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार पर जांच करके कार्यवाही का साहस जांच अधिकारी नहीं कर पाते हैं जबकि बड़े नेता से इस ग्राम प्रधान का कोई खास वास्ता नहीं रहता है लेकिन बड़े नेता का धौंस दिखाकर ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार पर उतारू है और जांच के दौरान अधिकारियों पर दबाव बनाने में प्रधान कामयाब होता दिख रहा है जिससे निष्पक्ष तरीके से गांव के भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो पाती है गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद सरकारी योजनाओं के लाभ से गांव के लोग वंचित हो रहे हैं जो विकास योजनाओं पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं

[13/01, 7:15 pm] Anil: *थाना मंझनपुर अन्तर्गत हुई भैंस चोरी की घटना का 02 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल व 05 अन्य साथी गिरफ्तार*

*कौशांबी* दिनांक 12.01.2026 को थाना मंझनपुर में प्रार्थी महेश प्रसाद यादव पुत्र स्व0 रामलखन यादव निवासी शमशाबाद थाना मंझनपुर द्वारा सूचना दी गई कि 11/12.01.2026 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरी 02 भैंस चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मंझनपुर में मु0अ0स0 15/2026 धारा 303(2) बीनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ घटना का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा सम्भावित ठिकानों पर दविश दी जा रही थी।इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भैंस चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त कोर्राे रोड से गुजरने वाले हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी की गई तभी रोड पर एक मोटर साइकिल व 02 पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया गया। आरोपीगणों द्वारा खुद को घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों सहित कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दोनों भैंस, 02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप व 01 पल्सर बाइक बरामद हुई। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घायल गिरफ्तार अभियुक्तों मो0 सकील पुत्र याकूब निवासी मंसूर नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी वा हबीब उल्ला पुत्र सफर अली निवासी नया नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं इसके अलावा सुरजीत पुत्र अजय निवासी गण बारा तफरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी वा बड़कू पुत्र फूल चंद्र पटेल निवासी गण बारा तफरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी।वा अंसार अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर वा नायाब आलम पुत्र रहमत अली निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर वा मो0 सादान अंसारी पुत्र अब्दुल कादिम निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पल्सर बाइक व चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 पिकअप गाड़ी एवं पिकअप गाड़ी में 02 चोरी की भैंसें पुलिस ने बरामद किया है उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने दी है

[13/01, 7:20 pm] +91 99191 96696: *मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में 15 जनवरी को जनपद न्यायालय में अवकाश*

*14 जनवरी को घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त*

*कौशांबी।* जनपद न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार दिनांक 15 जनवरी, 2026 “मकर संक्रान्ति” के उपलक्ष्य में जनपद न्यायालय में अवकाश घोषित किया है। 15 जनवरी, 2026 को जनपद न्यायालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन समस्त न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेंगे एवं इसके एवज में दिनांक 23.05.2026 (चतुर्थ शनिवार) को समस्त न्यायालय एवं कार्यालय खुले रहेंगे।जनपद न्यायाधीश ने दिनांक 14 जनवरी, 2026 को “मकर संक्रान्ति” के उपलक्ष्य में घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए उसके स्थान पर दिनांक 5 मार्च, 2026 (गुरूवार) को बैजला होली के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

[13/01, 7:33 pm] +91 98391 01290: *बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने मारा पीटा पुलिस से शिकायत*

*कौशांम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा के वार्ड नंबर 6 निवासी अमरचंद भारती पुत्र रामकुमार भवन निर्माण में शटरिंग लगाते हैं अमरचंद भारती ने वीरेंद्र यादव के घर के निर्माण के समय एक साल पहले शटरिंग लगाई थी वीरेंद्र यादव का मकान का निर्माण पूरा हो गया लेकिन शटरिंग का किराया 12000 बीते एक साल से वीरेंद्र यादव नहीं दे रहे हैं अमरचंद भारती शटरिंग का किराया 12000 बार-बार वीरेंद्र यादव से मांग रहे हैं मंगलवार को फिर अमरचंद भारती अपने बकाया रुपए को मांगने गए थे रुपया तो उन्हें नहीं मिला लेकिन उनके साथ जमकर मारपीट हुई है यही गुंडई है कि किसी का बकाया रकम भी ना दिया जाए उसके साथ मारपीट भी की जाए मामले की सूचना अमरचंद भारती ने चौकी पुलिस को दिया है

[13/01, 7:44 pm] +91 81156 50600: *प्रेमी प्रेमिका दूसरी बार हुए फरार,तलाश में जुटे परिजन*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई इसके पहले भी एक बार और युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जानकारी मिलते ही परिजन युवती की तलाश में जुट गए हैं युवती के पिता ने क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर देकर बरामद करने की गुहार लगाई है वहीं उस क्षेत्र के निवासियों के अनुसार बीते कई माह पहले युवती उसी युवक के साथ फरार हो गई थी ,वापस आने पर दोनो पक्ष आपस में सुलह कर लिए थे आज मंगलवार भोर में प्रेमी जोड़ा पुनः फरार हो गया तहरीर लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

[13/01, 7:44 pm] +91 98391 01290: *पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु ऑनलाइन संवाद*

*कौशाम्बी:* जिले में फरियादियों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा एक अभिनव एवं सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर उपस्थित फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है।इस ऑनलाइन संवाद के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है तथा प्रत्येक प्रकरण का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण नियमानुसार हो तथा फरियादियों को अनावश्यक रूप से बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

[13/01, 7:44 pm] +91 98391 01290: *पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जनसुनवाई*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित फरियादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्रों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा संबंधित प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके तथा पुलिस पर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ हो।

[13/01, 7:59 pm] +91 99562 82731: *मारपीट के अभियुक्त 32 साल बाद एक-एक वर्ष की सजा से दंडित*

*कौशाम्बी* मारपीट के मामले मे 32 साल पहले दर्ज मुकदमे मे आरोपियों को अदालत ने एक-एक वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और अर्थ दंड से दंडित किया है पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र मे 27 जनवरी 1994 को मारपीट जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये गाली गलौज के मामले मे जमील, वकील व मुन्ना के विरुद्ध मु0अ0सं0 26/94 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत हुआ विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय मे दाखिल हुआ जिससे सम्बन्धित 03 अभियुक्तों जमील व वकील पुत्रगण रशीद व मुन्ना उर्फ रामू पुत्र मिट्ठू लाल निवासीगण लल्लापुर थाना पूरामुफ्ती को दिनांक 13.01.2026 को न्यायालय स्पे0 जज एससी एसटी एक्ट जनपद कौशाम्बी द्वारा प्रत्येक अभियुक्त को 01-01 वर्ष के साधारण कारावास व 2000-2000 /- रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

 

[13/01, 10:01 pm] +91 96216 39625: *सरकारी जमीन पर बनाए गए बहू मंजिलें मकान पर नहीं चले बुलडोजर*

*कौशांबी।**जनपद मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य चौराहे से जिला अधिकारी आवास रोड पर सरकारी जमीन पर जगह – जगह दर्जनों से अधिक बहुमंजिले मकान बन गए हैं। मंझनपुर के मुख्य चौराहे की सरकारी जमीन पर भी कई बहू मंजिले मकान बन गए हैं। यही स्थिति जनपद मुख्यालय के ओसा रोड की है। इस रोड की भी कई सरकारी जमीन पर बहू मंजिले मकान बन गए हैं। जिला अस्पताल के आसपास भी कई सरकारी जमीन कब्जा करके मकान बनाए गए हैं। इतना ही नहीं जनपद मुख्यालय मंझनपुर से सिराथू रोड पर भी कई बहू मंजिले मकान सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं। मंझनपुर मुख्यालय के नए बस स्टॉप के आसपास दर्जनों मकान सरकारी भूमि पर बनाए गए हैं।

जनपद मुख्यालय मंझनपुर में छात्रावास के अगल-बगल की जमीन पर भी दर्जनों मकान सरकारी भूमि पर बने हैं। इतना ही नहीं नगरी स्वास्थ्य केंद्र के आसपास की भी कई सरकारी जमीनों पर कब्जा करके मकान बनाए गए हैं। तहसील रोड पर भी श्री राम वाटिका और उसके आसपास की कई सरकारी जमीनों पर कब्जा करके मकान बनाए गए हैं। बीते 20 वर्षों से जनपद मुख्यालय की कीमती सरकारी जमीनों पर मकान बनते रहे और तहसील प्रशासन से लेकर नगर पालिका प्रशासन तक लुका छिपी का खेल खेलता रहा जांच के नाम पर केवल ड्रामेबाजी होती रही जिससे जनपद मुख्यालय में 100 करोड रुपए कीमत से अधिक की सरकारी जमीन 20 वर्षों के दौरान कब्जा हो चुकी है जिन्हें खाली करने के लिए प्रशासन का बुलडोजर नहीं चल रहा है।

जनपद मुख्यालय में जिधर देखो उधर सरकारी जमीनों पर लोगों के मकान बन गए हैं। अंधेर तो तब हो गया जब पूर्व के अधिकारी के कार्यकाल में सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ा जाता है और दूसरे अधिकारी के आने के बाद सरकारी जमीन के मकान को बनवा दिया जाता है यह सब खेल नगर पालिका और तहसील प्रशासन के संरक्षण में बीते कई वर्षों से खुले आम हो रहा है। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के सरकारी जमीन पर बनाए गए मकान को तोड़ने के लिए प्रशासन का बुलडोजर नहीं चल रहा है और निजी मकान को तोड़कर के प्रशासन विकास की बात कर रहा है।

 

Taza Khabar