कौशाम्बी 13 अप्रैल* अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने गौशाला का किया निरीक्षण।
संवाददाता- व्यूरो चीफ कौशाम्बी की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
कौशाम्बी 13 अप्रैल* नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के वार्ड नंबर चार सम्राट उदयन नगर में अस्थायी गौशाला का बुधवार को आये हुए नये अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने गौशाला का औपचारिक निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।अधिशासी अधिकारी ने दोपहर का निरीक्षण करते हुए हरा चारा, भूसा,दाना और उनके खाने-पीने की सामग्री की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए जो भी सामग्री न हो उन्हें अवगत कराया जाए ताकि उसकी व्यवस्था की जा सके। गौशाला की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। गोवंश की संख्याओं की भी जानकारी ली।इस दौरान नगर पंचायत पश्चिम शरीरा के कर्मचारी गुप्ता जी, सतीश कुमार, लवकुश पांडे व गौशाला के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 22 जुलाई 2025 फरह थाने के अंतर्गत गाँव राधा का नगला मे हुए विवाद का सच आया सामने
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच