कौशाम्बी 10 अप्रैल* थाना कोखराज का औचक निरीक्षण किया गया
संवाददाता – कौशाम्बी से व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
कौशाम्बी 10 अप्रैल* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना कोखराज का औचक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव महोदय द्वारा थाना कोखराज का औचक निरीक्षण किया गया l थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष,अपराध रजिस्टर,मालखाना,अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया एवं उनको अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु आदेश दिए गए।महिला हेल्प डेस्क तथा साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया।मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया l बैरकों और थाना परिसर के अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया l कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभारी व सुदृढ़ बनाय रखने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*