कौशाम्बी 06 मार्च* होली पर्वः शराब की दुकान संचालकों ने बढ़ा दिया रेट
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपी आजतक
कौशाम्बी 06 मार्च * हाल चायल सर्किल क्षेत्र का, शौकीनों में आक्रोश
चायल, कौशाम्बी। होली पर्व को लेकर सात मार्च से शराब की दुकानें बंद होने का निर्देश है। ताकि हुलियारे नशे के हालात में होली जैसे पर्व में अशांति न पैदा करें। इसका निर्देश जारी होने के बाद छह मार्च मतलब सोमवार से ही शराब ठेका संचालकों ने शराबियों की जेब में डाका डालना शुरू कर दिया। आरोप है कि ठेका संचालक चाहे देशी का हो या फिर विदेशी का सभी के दामों में बीस से पचास रूपये तक ज्यादा वसूल किया जा रहा है। हालांकि कुछ शराबियों व सेल्समैनों से झड़प भी हुई। हालांकि पीछे वजह शायद दुकानों में शराब की कमी होना हो सकता है। क्योंकि होली पर्व की बंदी को लेकर शराब के शौकीन पहले से ही खरीदकर घरों में रखना शुरू कर दिया है। ऐसे में दुकानों में शराब की कमी भी हो सकती है और इसका फायदा संचालक ओवर रेट लेकर उठा रहे हैं। हालांकि लोगों ने इस ओर आबकारी विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।