कौशाम्बी 01जनवरी 26*भीषण ठंड में हजारों ग्रामीणों को कम्बल रजाई देकर मसीहा बने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष व सदस्य*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* दिनों दिन कड़ाके की ठंड बढ़ रही है कमजोर मजलूम गरीब कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं सरकारी व्यवस्थाएं कमजोर दिखाई पड़ रही हैं और महंगाई के दौर में गरीबों के पास गर्म कपड़े पर्याप्त मौजूद नहीं है जिस पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने गरीबों की मदद करने का जिम्मा उठाया है मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी परवेजा बड़े गांव में इस भीषण ठंड में जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य व जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी ने एक हजार ग्रामीणों को कम्बल रजाई वितरण किया कंबल रजाई वितरण किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के गांव के गरीब कमजोर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य ने किसी को निराश नहीं किया सभी को रजाई कम्बल दिया है कंबल व रजाई मिलने के बाद गरीब कमजोर मजलूम लोगों ने जिलाकोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस मौके पर ग्राम प्रधान उर्मिला पासी मंडल अध्यक्ष राजन सरोज व पूर्व मंडल अध्यक्ष राम मिलन चौधरी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोमवती पुष्कर रामजीत सरोज हरि कृष्णा साहू, बुद्ध प्रकाश मौर्य,शब्बीर अहमद ,साजिद अशफ़ाक उल्ला आदि ग्रामीण रहे मौजूद

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।