कौशाम्बी, प्रयागराज17नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[17/11, 7:09 pm] +91 81156 50600: *बरामदे में सोता रहा परिवार,1 लाख नकदी सहित लाखों के जेवर चोरों ने किया पार*
*अझुवा कौशांबी* पैंसा कोतवाली से कुछ दूर किसान का परिवार बरामदे में सोता रहा अज्ञात चोरों ने घर से नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर पार कर दिया है ।सुरेन्द्र कुमार पेशे से किसान है और पइंसा कोतवाली से कुछ दूर ही निवास करते हैं आने वाले महीने 12 दिसंबर को इनके बड़े पुत्र की शादी है उसकी तैयारियों में जुटे हैं सुरेन्द्र कुमार के अनुसार बीती रात्रि परिवार बरामदे में सो गया सुबह जागने पर देखा घर के अंदर सारा सामान बिखरा है पैसा व जेवर गायब हैं।अज्ञात चोर इनके घर में घुसकर 1 लाख नकदी छागल,बिछिया, हार ,पेटी,लॉकेट सहित सोने चांदी के कीमती जेवरात पार कर दिए हैं कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई वहीं पुलिस हमेशा की तरह जांच में जुट गई है।
[17/11, 7:09 pm] +91 96216 39625: *100 बेड के अस्पताल में रत्ती भर नहीं मिलता इलाज योगी सरकार पर आम जनता का कैसे जमेगा विश्वास*
*प्रयागराज जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे सीएमओ को बर्खास्त कर सुधारी जाए व्यवस्था*
*प्रयागराज।**जनपद के भगवतपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बना 100 बेड का अस्पताल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है। इस अस्पताल में 2 बजे के बाद मरीजों को रत्ती भर इलाज नहीं मिलता सभी जगहों पर ताला जड़ा हुआ दिखाई देता है। मरीज इधर – उधर भटकते रहते हैं उसके बाद प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेते हैं तब तक अधिकांश मरीजों की सही समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण मौत भी हो जाती है। योगी सरकार प्रयागराज में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कायम करने के लिए खजाने का पिटारा खोल कर रख दिया है और उस खजाने को लूटने में प्रयागराज सीएमओ कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। योगी सरकार आम जनता की सेवा के लिए दो वर्षों पूर्व भगवतपुर में 100 बेड का अस्पताल समर्पित कर दिया।
भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे प्रयागराज सीएमओ योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में लगे हैं। योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने वाले प्रयागराज सीएमओ को बर्खास्त कर आम जनता के बीच बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मिशाल योगी सरकार के अधीनस्थ अधिकारीयों को कायम करना होगा। भाजपा सरकार के विधायक और मंत्री चुनावी मंच पर चढ़कर जोर – जोर से गला फाड़कर भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था का दावा करते हैं लेकिन वह कभी भी जमीनी हकीकत का आकलन नहीं करते हैं।चुनावी मंच से भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था का दम्भ भरने वाले विधायक और मंत्री प्रयागराज जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था की गोपनीय जाँच करा ले तो उनका दावा खोखला और हवा हवाई साबित होना तय है। भ्रष्ट सीएमओ के खिलाफ योगी सरकार कड़ा एक्सन लेकर प्रयागराज जनपद में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था कायम करना अति आवश्यक हो गया है।
प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बात करें तो वह भ्रष्टाचार में इस कदर से लिप्त हैं कि पूरे जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिसका अंदाजा गोपनीय जाँच कराकर लगाया जा सकता है। खास बात तो यह है कि भगवतपुर मे 100 बेड का अस्पताल होने के बावजूद इस अस्पताल से पांच किलो मीटर के दायरे में दो दर्जन से अधिक अवैध तरीके से मानक विहीन अस्पताल का संचालन हो रहा है जिसमें 100 बेड अस्पताल के चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हुए देखे जाते हैं जिस पर प्रयागराज सीएमओ आंख मूँद कर बैठे हुए हैं। 100 बेड अस्पताल से पांच किलो मीटर के दायरे में संचालित हो रहे अस्पतालों की जाँच सही तरीके से हो जाए तो दूसरे दिन सभी अस्पतालों पर प्रशासन का ताला लटकता हुआ दिखाई देगा।
[17/11, 7:12 pm] +91 81156 50600: *बरामदे में सोता रहा परिवार,1 लाख नकदी सहित लाखों के जेवर चोरों ने किया पार*
*अझुवा कौशांबी* पैंसा कोतवाली से कुछ दूर किसान का परिवार बरामदे में सोता रहा अज्ञात चोरों ने घर से नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर पार कर दिया है ।सुरेन्द्र कुमार पेशे से किसान है और पइंसा कोतवाली से कुछ दूर ही निवास करते हैं आने वाले महीने 12 दिसंबर को इनके बड़े पुत्र की शादी है उसकी तैयारियों में जुटे हैं सुरेन्द्र कुमार के अनुसार बीती रात्रि परिवार बरामदे में सो गया सुबह जागने पर देखा घर के अंदर सारा सामान बिखरा है पैसा व जेवर गायब हैं।अज्ञात चोर इनके घर में घुसकर 1 लाख नकदी छागल,बिछिया, हार ,पेटी,लॉकेट सहित सोने चांदी के कीमती जेवरात पार कर दिए हैं कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई वहीं पुलिस हमेशा की तरह जांच में जुट गई है।
[17/11, 8:13 pm] +91 99191 96696: *रोडवेज बस चालकों की तानाशाही से यात्री परेशान*
*कौशांबी।* यात्रियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़कों पर बसे चलाई जाती हैं लेकिन रोडवेज बस के चालकों की मनमानी के चलते यात्रियों को सुविधाए नहीं मिल रही है सड़क पर हाथ का इशारा देकर बस को रोकने का यात्री प्रयास करते है लेकिन रोड पर चालक बीच सड़क पर यात्रियों को नहीं बैठाते हैं बताया जाता है कि सड़क पर बस दौड़ना केवल चालकों का उद्देश्य है जिससे इनका किलोमीटर पूरा हो जाए रोडवेज बस चालकों के इस कारनामे से यात्रियों को यातायात में दिक्कत होती है तो सरकार को राजस्व का नुकसान होता है ताजा मामला प्रयागराज से बांदा को चलने वाली रोडवेज बस संख्या यूपी 90 टी 5378 का है 14 नवंबर को प्रयागराज से वापस कौशांबी आने की सोच रहे दिव्यांग राजू पांडेय ने बांदा तक जाने वाले इस बस को चौफटका के पास हाथ का इशारा करके रोकने का प्रयास किया बस नहीं रुकी उन्होंने आवाज देकर के भी रोडवेज बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन बस चालक ने सड़क पर सवारी नहीं बैठाई जिससे कई घंटे तक दिव्यांग को साधन नहीं मिल सका कौशांबी में अन्य रोडवेज बस चालकों का भी यही हाल है जिससे यात्री परेशान होते हैं और इसका फायदा प्राइवेट बस संचालक उठाते हैं जिसके शिकायत बस यात्री ने मुख्यमंत्री समेत रोडवेज के अधिकारियों से की है।
[17/11, 8:13 pm] +91 99191 96696: *घर में सो रहे परिवार पर गिर पड़ी कच्चे घर की छत*
*सभी लोग दबे,दो मासूम बच्चे गंभीर घायल*
*कौशाम्बी।* जिले में कच्चे घर में सो रहे परिवार पर देर रात अचानक छत गिर गई, कच्चे घर की छत गिरने से नीचे सो रहे सभी लोग मलबे में दब गए,कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया,जिसमे दो मासूम बच्चे गंभीर घायल हो गए,जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव के वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा अपनी पत्नी मीना देवी और दो मासूम बच्चियों मीनाक्षी 6 वर्ष और मानवी 3 वर्ष के साथ घर के अंदर सो रहे थे,देर रात अचानक घर की छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें सभी लोग दब गए।उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग दौड़े आए और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया,जिसमे दोनो मासूम बच्चियां गंभीर घायल हो गई।जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा इनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
[17/11, 8:13 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी के कलाकारों को सभी लोग मिल कर करे उत्साहित–विमलेश शुक्ला*
*कौशाम्बी।* जननी फिल्म प्रोडक्शन कौशाम्बी की ओर से तमन्ना गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म स्टार संजय पाण्डेय के फेसबुक पर दो मिलियन फालवर होने की वजह से केक काट कर खुशी जाहिर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला व संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि कौशाम्बी के कलाकारों को सभी लोग मिल कर उत्साहित करे, जिससे कौशाम्बी के कलाकार भी गैर जनपदों व गैर प्रांतों में कौशाम्बी का नाम रौशन करे।
जननी फिल्म प्रोडक्शन कौशाम्बी के प्रोड्यूसर राजेश शुक्ल के द्वारा रविवार को फिल्म स्टार संजय पांडेय के फेसबुक में दो मिलियन फालवर होने की खुशी में केक काटा गया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ सेलिब्रेट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल व विश्ष्ठि अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष सतीश नामदेव तथा कोषाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ रिंकू मंत्री अमित शुक्ल आय व्याय निरीक्षक ध्यान सिेंह वरिष्ठ पत्रकार राकेश केशरी इलेक्ट्रानिक मीडिया के पूर्व अध्यक्ष अभिसार भारतीय मौजूद रहे। इस दौरान जननी फिल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर राजेश शुक्ल ने सभी अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान सभी अतिथि को अंगवस्त्र भेट किया गया। कार्यक्रम में फिल्म स्टार संजय पाण्डेय के बारे में चर्चा किया गया बिमलेश शुक्ल ने कहा कि संजय पाण्डेय की ससुराल कौशाम्बी में है, उनका लगाव कौशाम्बी से काफी अधिक रहता है। उन्होने कहा कि संजय पाण्डेय कौशाम्बी के कलाकारों को भोजपुरी फिल्म में कार्य करने का अवसर दिलाने में कभी पीछे नहीं रहते है। बिमलेश शुक्ल ने कहा कि कौशाम्बी के जो भी कलाकार है, उनको अपनी कलाओ में और निखार लाना चाहिए, जिससे सभी कलाकार कौशाम्बी के साथ-साथ गैर जनपदों व प्रांतो में भी कौशाम्बी का नाम रौशन करे। इस मौके पर जननी फिल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर राजेश शुक्ल ने जननी फिल्म प्रोडक्शन व अन्य कलाकारों को भी कला के क्षेत्र में मौका दिया। इस खुशी के मौके पर राजू तिवारी करण मिश्रा वीरेन बेदर्दी अजय गुप्ता रूपेश विश्वकर्मा अभिसार भारती सहित तमाम कलाकार मौजूद रहे। बहुत ही जल्द जननी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले कौशाम्बी के कलाकारों को लेकर कुछ बड़ी फिल्म बनाने की चर्चा हुई।
[17/11, 8:13 pm] +91 98391 01290: *मंझनपुर चौराहे पर पुलिस ने लगाई चेकिंग*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य चौराहे पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम को वाहन चेकिंग अभियान चलाया है इस दौरान कोतवाली पुलिस ने दर्जनों दो पहिया वाहन के अभिलेखों की चेकिंग की और वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दिया है कि वह वाहन चलाते समय संपूर्ण अभिलेख लेकर चलें और सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके
[17/11, 8:50 pm] +91 84000 70190: *दीवाल फांदकर घर में घुसे चोर उठा ले गए सोने चादी के आभूषण*
*शहजादपुर पुलिस करती रही गास्त चोर करते रहे चोरिया*
*टेढ़ीमोड़/ कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के अंदावा गांव में हर रोज की तरह खाना पीना करने के बाद नियामत अली का परिवार सो गए ज़ब नियमत अली रात दो बजे बाथरूम के लिए उठा तो देखा कमरा का सारा सामान बिखरा पड़ा है यह देख कर वह दंग रह गया रात को ही नियमत अली ने अपने ससुर मोहमद आयुब को जानकारी दिया बीती रात चोरों ने दीवाल से फांदकर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखा जेवरात,झुमकी नथीया पायल दो और नगदी नौ हजार सहित सामान चोर उठा ले गए
नियामत अली निवासी सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर ने बताया कि उसकी ससुराल कोखराज के अंदावा गाँव में मोहम्मद अयूब के यहां है। वह पिछले चार दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दीवाल फांदकर कमरे में रखा बक्से के अंदर से दो पायल, एक सोने की बाली और एक सोने की झुमकी व नौ हजार रुपए नकद उठा ले गए। घटना की लिखित शिकायत कोखराज पुलिस से की गई है।
[17/11, 9:08 pm] +91 98391 01290: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*
*कौशाम्बी* मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के उद्दीन के पास रविवार की शाम बाइक सवार राजेंद्र कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी गम्भीरा सड़क हादसे में घायल हो गए हैं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने थाना पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल राजेंद्र कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है मामले की सूचना उनके परिवार के लोगों को दे दी गई है
[17/11, 9:40 pm] +91 96486 24949: *कौशाम्बी पुलिस लाइन में अपराध संगोष्ठी का हुआ आयोजन*
,
*नए बीएनएस बीएनएसएस व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे मे दी गई जानकारी*
*कौशाम्बी* पुलिस लाइन में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपराध गोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें नए कानून बीएनएस बीएनएसएस व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विधिक एवं व्याहारिक जानकारी दी गई।
ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत अभियोगों का चिन्हीकरण करते हुए गुणवत्ता पूर्वक विवेचना निस्तारित कर न्यायालय के समक्ष प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को त्वरित सजा दिलाए जाने तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रमुख चौराहों स्थानों पर कैमरे लगाकर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया आइजीआर एस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए त्वरित व गुणवत्ता परक समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया गया। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से डीजी परिपत्रों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए माफिया गैंग हिस्ट्रीशीटरों वा अन्य अपराधियों का सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी सर्दियों के दौरान रात्रि में पशु चोरी नकबजनी लूट आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पिकेट, गस्त व बैरियर लगाकर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला के दौरान जनपद कौशाम्बी में सुगम यातयात व्यवस्था, डाइवर्जन तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना बनाकर निरन्तर अभ्यास किए जाने पर बल दिया गया।कार्यशाला में अलग अलग बिन्दुओं पर एएसपी तथा सभी सीओ द्वारा भी विधिक जानकारी देते हुए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शिक्षित प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष शाखा प्रभारी, हल्का प्रभारी व थाने से आए हुए अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
थाना करछना पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
करछना।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना वरुण कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करछना कृष्ण मोहन सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त रामेश्वर पटेल उर्फ मोनू पुत्र देवेन्द्र पटेल निवासी ग्राम बगहा थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
थाना नैनी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
नैनी/ प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नैनी वैभव सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त आनन्द कुमार भारतीया पुत्र लाल बहादुर भारतीया निवासी फूलमंडी थाना नैनी उम्र 19 वर्ष प्रयागराज को गिरफ्तार कर आवश्यक्ष विधिक कार्यवाही की गई।
थाना खीरी पुलिस द्वारा दुष्कर्म की घटना का वांछित अभियुक्त अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
खीरी/प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म की घटना का वांछित अभियुक्त आकाश आदिवासी पुत्र भारत आदिवासी निवासी इटवा खुर्द थाना खीरी जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक्ष विधिक कार्यवाही की गई।
थाना औद्योगिकक्षेत्र पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
औद्योगिकक्षेत्र/प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश एवं एसीपी करछना के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र कुशल कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त संजय निषाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी मवैया थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक्ष विधिक कार्यवाही की गई।
[17/11, 9:56 pm] +91 99562 82731: *शिव मंदिर से गायब कर दिया शिवलिंग,पुलिस जांच में जुटी*
*कलयुग में भगवान का भी मंदिर नहीं है सुरक्षित*
*कौशाम्बी* जिले में अराजकतत्वों और चोरों से भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गया है,अराजकतत्वों और चोरों ने शुक्रवार की रात प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग गायब कर दिया,सुबह पूजा करने ग्रामीण पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब था,जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया,ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पिपरी थाना क्षेत्र के नरहिया पर मजरा फतेहपुर सहावपुर गांव में रोशन यादव के घर के पास एक प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है, जिसमें सफेद पत्थर के शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार रात किसी अराजक तत्वों अथवा चोरों ने भगवान शिव शंकर का शिव लिंग चोरी कर लिया। इसकी जानकारी जब सुबह ग्रामीणों को हुई तो हंगामा शुरू किया।
इसके बाद गांव के सुरेंद्र कुमार, इंद्रपाल यादव, संतोष कुमार आदि ने थाने जाकर पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा
[17/11, 10:33 pm] +91 98391 01290: *नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में पुलिस ने चलाया अभियान*
*कौशाम्बी* नारी सुरक्षा स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में रविवार को महिला थाना पुलिस टीम सहित जिले के संपूर्ण थाना पुलिस टीम द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर जगह जगह चौपाल लगाकर बालिकाओं महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में बताया गया तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी पुलिस टीम द्वारा महिलाओं बालिकाओं को दी गई है मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस टीम द्वारा लगातार बालिकाओ महिलाओं को जागरूक करने के लिए जिले में ब्यापक अभियान चलाया जा रहा है
[17/11, 10:33 pm] +91 98391 01290: *दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त गोरेलाल पुत्र रामकृपाल निवासी सुकवारा पडाडिया को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात वांछित को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है
[17/11, 10:45 pm] +91 98391 01290: सुबह आठ बजे से लागू हो जाएंगे प्रतिबंध, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण सोमवार से लागू हो जाएगा। यह सुबह आठ बजे से प्रभावी होगा। वायु प्रदूषण को बढ़ता देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह फैसला लिया है।
ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन की पाबंदी है। हालांकि, जरूरी सामान वाले ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, एनसीआर राज्यों की सरकारों को छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक की ऑनलाइन पढ़ाई करने की सिफारिश है।
दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि, केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों और एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। साथ ही, ग्रैप-4 के तहत प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान दिल्ली के आसपास के अन्य राज्यों से केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को एंट्री की इजाजत मिलेगी।
वायु प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी की दहलीज में पहुंच गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अति गंभीर श्रेणी में बना रह सकता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर रहने को अति गंभीर माना जाता है और ऐसा होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू होता है। इसमें दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक, सिर्फ जरूरी सामान की आपूर्ति वाले सीएनजी वाहनों को प्रवेश मिलता है। दिल्ली में डीजल के हल्के और भारी माल वाहकों पर प्रतिबंध रहता है।
यह रहेगा प्रतिबंध
– दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों को प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। हालांकि, जरूरी सामान लाने वाले व सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर पाबंदी से छूट दी गई है।
– दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध। जरूरी सामान वाले वाहनों को छूट मिलेगी।
– एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है। इस श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते हैं।
– एनसीआर में उद्योगों पर पाबंदी। जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन का उपयोग किया जा रहा है तो रोक लगेगी। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी।
– निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक। इसके अलावा फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
– एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
– राज्य सरकारें स्कूल व कॉलेज को बंद करने के साथ गैर आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद कर सकती है।
– राज्य सरकार लागू कर सकती है ऑड-ईवन योजना
– डीजल जनरेटर सेट पर प्रतिबंध
More Stories
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती