कौशांबी30दिसम्बर23*पैतृक भूमि की दीवार पड़ोसियों ने गिराया:पीड़ित प्रिंसिपल बोली-आरोपी फर्जी मुकदमे में फ़साने की देते है। धमकी,
पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही*
*👉कौशांबी.* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दारानगर कसबे में भवन के निर्माण में पडोसी रोड़ा बन गए है. इंटर कालेज की प्रिंसिपल ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है. आरोप है। कि पुलिस कार्यवाही न होने से आरोपी मनबढ़ होकर उनके परिवार पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दे रहे है. पीड़ित ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर इन्साफ की गुहार लगाईं है.
कड़ा धाम के दारानगर कसबे के वार्ड नंबर 1 तिलक नगर में रूपा गुप्ता पत्नी विनय केसरी अपने परिवार सहित रहती है. वह कसबे में बने निजी इंटर कालेज में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत है. रूपा गुप्ता के मुताबिक उनके पूर्वजो से जमीन मिली है. जिसकी उन्होंने रजिस्ट्री भी करा रखी है. निर्धारित भूमि पर वह 23 दिसंबर को घर बनाने की नियत से निर्माण करा रही है. आज उनकी जमीन पर निर्माण कराई गई दीवार का बड़ा हिस्सा, खिड़की दरवाजा एवं गेट पडोसी परिवार ने जबरन गिरा कर लोहे का सामान अपने कब्जे में ले लिया. विरोध करने पर मुकदमे में फ़साने की धमकियां दी है. जिसकी उन्होंने थाना स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की. पुलिस ने जाँच की बात कह कर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की. जिसके चलते आरोपी महिला पुरुष मनबढ़ हो गए. अब वह रोज उन्हें और उनके परिवार के पुरुषो को फर्जी मुकद्दमे में फ़साने की धमकी दे रहे है.
पीड़ित ने जिलाधिकारी दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. रूपा गुप्ता ने बताया, शिकायत पत्र पर डीएम ने प्रकरण की जाँच के SDM सिराथू से प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है. वह आरोपियों की हरकत से बेहद प्रताड़ित व परेशान है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*