July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने नए प्रस्तावों का आगणन तैयार कराकर शीघ्र प्रेषित करने और पर्यटन साहित्य प्रकाशन कराने के निर्देश*

कौशांबी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने नए प्रस्तावों का आगणन तैयार कराकर शीघ्र प्रेषित करने और पर्यटन साहित्य प्रकाशन कराने के निर्देश*

कौशांबी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने नए प्रस्तावों का आगणन तैयार कराकर शीघ्र प्रेषित करने और पर्यटन साहित्य प्रकाशन कराने के निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान में 08 परियोजनाएं स्वीकृत है, जिसमें से 02 परियोजनाएं-कुबरी घाट का पर्यटन विकास आरती स्थल का विकास कार्य तथा जनपद में साइनेज स्थापित का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन्हें लोकार्पण कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। 03 परियोजनाएं, शिलान्यास के लिए प्रेषित कर दी गई है. शेष 03 परियोजनाएं संचालित है जिलाधिकारी ने कहा कि नए प्रस्ताव यथा-टी.एफ.सी. का निर्माण कार्य एवं कुबरी घाट का पर्यटन विकास कार्य का आगणन बनाकर शीघ्र प्रेषित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद कौशांबी के पर्यटन साहित्य का प्रकाशन कराया जाय, ताकि आमजन को पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके बैठक में सी.एम. फेलो एवं कार्यदाई संस्था के अभियंता उपस्थित रहे।

 

Taza Khabar